अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody's) ने मंगलवार को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की आठ कंपनियों के लिए रेटिंग की जानकारी दी. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने चार कंपनियों के लिए रेटिंग को 'नेगेटिव' से बदलकर 'स्टेबल' किया. मूडीज़ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अदाणी ग्रुप की चार अन्य कंपनियों के लिए 'स्टेबल' आउटलुक बरकरार रखा गया है.
मूडीज ने इन कंपनियों के आउटलुक को किया अपडेट
बयान में कहा गया है कि मूडीज़ ने अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1, अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-ऑन और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के लिए आउटलुक को 'नेगेटिव' से बदलकर 'स्टेबल' कर दिया है.
वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल और अदाणी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2 के लिए आउटलुक को 'स्टेबल' पर बरकरार रखा गया है.
इन वजहों से आउटलुक में किया गया बदलाव
मूडीज़ ने उन सकारात्मक वजहों का भी ज़िक्र किया, जिनकी वजह से आउटलुक में बदलाव किया गया. उसने कहा कि अदाणी ग्रुप ने अच्छी वित्तीय ताकत दिखाई और फंड जुटाए. मूडीज़ ने कहा कि पिछले साल में ग्रुप ने कई डेट ट्रांजैक्शन्स को पूरा किया है.
इनमें रीफाइनेंसिंग, नए लोन की सुविधाएं लेना, किफायती कीमत पर डेट कैपिटल का एक्सेस शामिल हैं. उसने कहा कि बड़े इंस्टीट्यूशनल और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर्स जैसे GQG और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने कई अहम इक्विटी ट्रांजैक्शंस किए.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं