विज्ञापन

Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत हुई खत्म, 2024 में Tata Punch बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Tata Cars vs Maruti Suzuki Cars: साल 2024 में टाटा पंच ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में पहला स्थान हासिल किया, जिसकी 202,030 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद मारुति की कारें सूची में प्रमुख रहीं

Maruti Suzuki की 40 साल की बादशाहत हुई खत्म, 2024 में Tata Punch बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Maruti Suzuki vs Tata Motors: मारुति सुजुकी ने चार दशकों तक भारतीय कार बाजार पर राज किया था.
नई दिल्ली:

चार दशकों से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर राज कर रही मारुति सुजुकी को आखिरकार टाटा मोटर्स ने कड़ी टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया है. साल 2024 में टाटा पंच ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 202,030 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज अपने नाम कर लिया. बता दें कि चार दशकों बाद पहली बार किसी अन्य कार निर्माता ने मारुति सुजुकी को पछाड़ दिया है.

यह उपलब्धि न केवल टाटा मोटर्स के लिए एक बड़ी जीत है, बल्कि भारतीय ऑटो सेक्टर में बदलते रुझानों का भी संकेत है.

SUV की बढ़ती लोकप्रियता

टाटा पंच की इस सफलता के पीछे प्रमुख कारण है भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताएं. अब ग्राहक प्रीमियम फीचर्स वाली कारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे एसयूवी की मांग में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है. भारतीय यात्री वाहन बाजार में एसयूवी का हिस्सा 2021 में 32 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है.

2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट

साल 2024 में टाटा पंच ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में पहला स्थान हासिल किया, जिसकी 202,030 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके बाद मारुति की कारें सूची में प्रमुख रहीं. मारुति वैगन आर ने 190,855 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान और मारुति एर्टिगा ने 190,091 यूनिट्स के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. चौथे स्थान पर मारुति ब्रेज़ा रही, जिसकी 188,160 यूनिट्स बिकीं. वहीं, पांचवें स्थान पर हुंडई क्रेटा रही, जिसने 186,919 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की.

Latest and Breaking News on NDTV

मारुति का चार दशकों का दबदबा टूटा

मारुति सुजुकी ने चार दशकों तक भारतीय कार बाजार पर राज किया था. 1980 के दशक के मध्य में मारुति 800 ने हुंडई एंबेसडर को पछाड़कर सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद मारुति 800, ऑल्टो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर जैसी कारों ने लगातार बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा. लेकिन अब टाटा पंच ने इस दबदबे को तोड़ दिया है.

प्रीमियम फीचर्स की मांग

आज के उपभोक्ता सनरूफ, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसी प्रीमियम सुविधाओं वाली कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं. कई कार निर्माताओं के लिए एसयूवी की बिक्री में 68 प्रतिशत तक का योगदान है, जो कि औसतन 54 प्रतिशत से अधिक है.

टाटा मोटर्स की सफलता

टाटा मोटर्स के एमडी, शैलेश चंद्रा ने कहा, "टाटा मोटर्स के लिए 2024 रिकॉर्ड बिक्री का वर्ष रहा. हमने 565,000 यूनिट्स की बिक्री की है. हमारी एसयूवी पोर्टफोलियो में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और पंच ने 200,000 यूनिट्स से अधिक की बिक्री के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया है."

एक्सपर्ट का मानना ​​है कि आने वाले समय में भी प्रीमियम फीचर्स वाली कारों की मांग बनी रहेगी. इस के साथ, भारतीय कार बाजार में एक नया युग शुरू हो गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com