
दुनिया के सबसे अमीर शख्स (World's Richest Person) का खिताब अब एलन मस्क (Elon Musk) के पास नहीं रहा.आखिर कौन है वो शख्स जिसने एलन मस्क को दुनिया के सबसे अमीर इंसान की कुर्सी से हटा दिया? ऑरेकल (Oracle) के को-फाउंडर और चेयरमैन लैर्री एलिसन (Larry Ellison) ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. पहली बार 81 साल के एलिसन दुनिया के नंबर वन रिचेस्ट पर्सन (Richest Man in the world) बने हैं. उनकी दौलत में हुआ जबरदस्त इजाफा अब मस्क को भी पीछे छोड़ चुका है.
एक ही दिन में 100 अरब डॉलर की बढ़त
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, ऑरेकल के शेयरों में जबरदस्त उछाल के बाद लैर्री एलिसन की नेटवर्थ कुछ ही घंटों में 101 अरब डॉलर बढ़ गई. अब उनकी कुल दौलत 393 अरब डॉलर हो गई है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर पर है. यह इंडेक्स के हिसाब से अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-डे गेन है.
क्यों आई इतनी तेजी?
ऑरेकल ने तिमाही नतीजे जारी किए जो उम्मीद से कहीं बेहतर रहे. कंपनी ने बताया कि उसके पास बड़े-बड़े बुकिंग ऑर्डर्स आए हैं और आने वाले समय में क्लाउड बिजनेस से और तेज ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी के शेयर इस खबर के बाद 41% तक चढ़ गए. यह ऑरेकल के इतिहास का सबसे बड़ा एक दिन का उछाल है.
एलन मस्क के लिए मुश्किलें
वहीं दूसरी ओर, टेस्ला के शेयर इस साल अब तक 13% गिर चुके हैं. कंपनी के इलेक्ट्रिक कार सेल्स यूरोप और अमेरिका में दबाव में हैं. यूरोपियन यूनियन में तो सेल्स 40% तक गिर गई हैं. मस्क के पॉलिटिक बयानों और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन के बाद कई खरीदार टेस्ला से दूरी बना रहे हैं. हालांकि टेस्ला का बोर्ड मस्क को एक बड़ी पे पैकेज डील दे रहा है, जिसके जरिये अगर वह टारगेट पूरे करते हैं तो दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर भी बन सकते हैं.
एलिसन की सफलता का राज
लैर्री एलिसन की ज्यादातर संपत्ति ऑरेकल में लगी है. वे कंपनी के लगभग 40% शेयर होल्ड करते हैं. इस बार जब ऑरेकल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ प्लान हासिल किया तो उनकी दौलत अचानक आसमान छू गई. एलिसन का कहना है, “AI Changes Everything” यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सब कुछ बदल देगा.
रेस अब और दिलचस्प
फोर्ब्स की लिस्ट अभी भी मस्क को सबसे ऊपर दिखा रही है, लेकिन ब्लूमबर्ग के आंकड़े बताते हैं कि एलिसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. अब दुनिया देख रही है कि आने वाले महीनों में मस्क टेस्ला के जरिए वापसी कर पाते हैं या एलिसन लंबे समय तक इस पोजीशन पर बने रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं