विज्ञापन

iPhone 17 सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानिए सभी मॉडल्स की कीमत, डिजाइन, कैमरा और नए फीचर्स की डिटेल

Apple इस बार iPhone 17 सीरीज के तहत कुल 4 नए मॉडल ला सकता है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं.

iPhone 17 सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानिए सभी मॉडल्स की कीमत, डिजाइन, कैमरा और नए फीचर्स की डिटेल
iPhone 17 Series Launch Date: हर साल की तरह इस बार भी iPhone के फैंस बेसब्री से लॉन्च डेट, फीचर्स, कलर ऑप्शन और कीमत जानने को बेताब हैं.
नई दिल्ली:

आईफोन लवर्स iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं और हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर लॉन्च कब होगा? क्या इस बार दाम और बढ़ेंगे? कौन-कौन से नए मॉडल आएंगे? कैमरा कितना अपग्रेड होगा? और क्या Apple इस बार कुछ ऐसा देने वाला है जो पहले कभी नहीं देखा?

हर साल की तरह इस बार भी iPhone के फैंस बेसब्री से लॉन्च डेट, फीचर्स, कलर ऑप्शन और कीमत जानने को बेताब हैं. इस बार एक नया मॉडल iPhone 17 Air भी आने की चर्चा है, जो पहले से हल्का और स्टाइलिश बताया जा रहा है. कैमरा से लेकर डिजाइन और चिपसेट तक बहुत कुछ बदला हुआ हो सकता है.अगर आप भी जानना चाहते हैं iPhone 17 सीरीज की पूरी डिटेल तो यह खबर आपके लिए है.

सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में iPhone 17 सीरीज हो सकता है लॉन्च

Apple का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 की लॉन्चिंग में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. टेक एक्सपर्ट्स और लीक्स की मानें तो Apple सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी सोमवार, मंगलवार या बुधवार को ही इवेंट कर सकती है.

पिछले लॉन्च पैटर्न पर नजर डालें तो iPhone 16 सितंबर 2024 में सोमवार को, iPhone 15 सितंबर 2023 में मंगलवार को और iPhone 14 सितंबर 2022 में बुधवार को आया था. इसलिए माना जा रहा है कि iPhone 17 का लॉन्च भी इसी टाइमलाइन पर होगा.

iPhone 17 सीरीज में होंगे 4 मॉडल, नया वर्जन ‘iPhone 17 Air' भी शामिल

Apple इस बार iPhone 17 सीरीज के तहत कुल 4 नए मॉडल ला सकता है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं. इनमें से iPhone 17 Air एक नया और स्लिम वर्जन होगा, जो हल्का डिजाइन और खास कलर ऑप्शन के साथ आएगा.

डिजाइन में बदलाव, सभी मॉडल्स में मिलेगा एल्यूमिनियम फ्रेम

लीक्स की मानें तो इस बार Apple सभी वेरिएंट्स में एल्यूमिनियम फ्रेम दे सकता है, जो अब तक सिर्फ सस्ते मॉडल्स में ही आता था. इससे फोन हल्का रहेगा और सभी मॉडल्स में एक जैसा प्रीमियम फील मिलेगा. iPhone 15 Pro में जहां टाइटेनियम फ्रेम था, वहीं iPhone 17 सीरीज में कंपनी एल्यूमिनियम और ग्लास का कॉम्बिनेशन ला सकती है.

कैमरा होगा और भी पावरफुल, 24MP सेल्फी और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा

iPhone 17 Pro और Pro Max में इस बार कैमरा सिस्टम को बड़ा अपग्रेड मिल सकता है.इनमें  वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस तीन-तीन 48MP कैमरे होंगे. इससे लो लाइट में बेहतर फोटो, ज्यादा डिटेल और क्लियर ज़ूम मिलेगा.

फ्रंट कैमरे की बात करें तो अब तक 12MP रहा सेल्फी कैमरा 24MP का हो सकता है, जिससे वीडियो कॉल और सोशल मीडिया फोटो में शानदार क्लैरिटी मिलेगी.

चिपसेट में मिलेगा A19 प्रोसेसर, फास्ट परफॉर्मेंस के लिए अलग रैम

iPhone 17 और iPhone 17 Air में  Apple का नया A19 चिपसेट मिलेगा.वहीं Pro और Pro Max मॉडल में  और भी पावरफुल A19 Pro वर्जन आएगा, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग और बेहतर हो सकेगी. इसके साथ Pro मॉडल्स में LPDDR5X RAM मिल सकती है, जबकि बाकी मॉडल्स में LPDDR5 रैम दी जा सकती है.

नए कलर ऑप्शन भी होंगे खास

iPhone 17 Pro और Pro Max में मिलने वाले रंग भी इस बार चर्चा में हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चार नए कलर हो सकते हैं ...क्लासिक ब्लैक, डीप नेवी, स्लीक सिल्वर, और एक नया वाइब्रेंट ऑरेंज.ब्लू शेड कुछ लाइटिंग में ब्लैक जैसा दिख सकता है और सिल्वर वर्जन में हल्का गोल्डन टच हो सकता है.

भारत में कितनी हो सकती है कीमत? 

लीक्स के मुताबिक, भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत इस बार थोड़ी ज्यादा हो सकती है.इसके पीछे दो बड़ी वजहें हैं...अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड तनाव और बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग खर्च.

जानिए iPhone 17 सीरीज की प्राइस रेंज:

  • iPhone 17: करीब ₹89,900
  • iPhone 17 Air: लगभग ₹99,900
  • iPhone 17 Pro: ₹1,39,900 के आस-पास
  • iPhone 17 Pro Max: ₹1,64,900 तक

iPhone 17 सीरीज का इंतजार हर साल की तरह इस बार भी काफी हाईप बना रहा है. नए डिजाइन, दमदार कैमरा, A19 चिप और शानदार डिस्प्ले के साथ यह सीरीज भारत समेत पूरी दुनिया में शानदार रिस्पॉन्स पा सकती है. Apple की इस नई सीरीज को लेकर टेक वर्ल्ड में पहले से ही काफी बज है, और सितंबर आते-आते यह और भी तेज हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com