इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसियों ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियों की रेटिंग को अपग्रेड करते हुए 'स्टेबल' आउटलुक दिया है. इसको लेकर अदाणी ग्रुप की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. जिसमें ग्रुप ने कहा है कि मूडीज (Moody's) और एसएंडपी (S&P) ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग को अपग्रेड किया है. इसके तहत रेटिंग एजेंसियों ने 8 कंपनियों के रेटिंग में सुधार किया है और 5 कंपनियों के लिए 'स्टेबल' रेटिंग दिया है. फिच ने अदाणी ग्रुप के सभी इश्यू्र की रेटिंग को स्टेबल आउटलुक के साथ बरकरार रखा है. यह अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों, बाजार में कीमतों के आधार पर फंड जमा करने और किसी भी नेगेटिव आउटलुक का कोई रिस्क नहीं होने का परिणाम है.
प्रेस रिलीज के अनुसार, यह अदाणी ग्रुप की कंपनियों में स्थिर और अनुमानित कैश-इन्फ्लो के साथ हाई क्रेडिट क्विलिटी को दर्शाता है.अदाणी पोर्टफोलियो के पास देश में किसी भी प्राइवेट कंपनियों से इन्वेस्टमेंट ग्रेड (BBB-/Baa3 एंड हायर) रेटिंग वाले इश्यू की सबसे बड़ी संख्या है और यह भारत के सॉवरेन रेटिंग आउटलुक के बराबर है.
इसके अलावा, मूडीज ने 13 फरवरी 2024 को अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि पिछले साल में अदाणी ग्रुप ने कई डेट ट्रांजैक्शन्स को पूरा किया है, जिसमें रीफाइनेंसिंग, नए लोन की सुविधाएं प्राप्त करना शामिल है, जो किफायती कीमत पर डेट कैपिटल तक इसकी निरंतर पहुंच को दिखाता है. इसके साथ ही, जीक्यूजी और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे बड़े इंस्टीट्यूशनल और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर्स द्वारा कई हाई-प्रोफाइल इक्विटी ट्रांजैक्शंस की वजह से भी इक्विटी मार्केट में अदाणी ग्रुप की वित्तिय स्थिती में लगातार सुधार हुआ.
वहीं, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा एक जांच अभी भी जारी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेबी को अदाणी ग्रुप पर जांच पूरी करने का जिम्मा सौंपने के साथ सेबी को अबतक की जांच में कोई स्पष्ट नियामक विफलता नहीं मिलने के फैसले ने गिरावट के दौर में संभावित जोखिम को रोक दिया है.
एसएंडपी ने 22 जनवरी 2024 को अपनी प्रेस रिलीज में कहा "हमारा मानना है कि अदाणी ग्रुप के खिलाफ बिना किसी सबूत के अधिकांश नियामक जांच ने नकारात्मक जोखिम को कम कर दिया है."
कंपनी ने कहा कि प्रमोटर्स को प्रतिस्पर्धी दरों पर कई समूह और संस्थाओं से लिए गए शेयर की कीमतों, इक्विटी और बैंक लोन से जुड़े लोन का रीपेमेंट करने के फैसले खास तौर पर कंपनी द्वारा जुटाए गए फंडों को दर्शाता है. अदाणी ग्रुप का कहना है कि रेटेड कंपनियों अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के पास अपनी डेट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति, हेल्दी कैश-इन्फ्लो और पर्याप्त लिक्वडिटी मौजूद है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं