
भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 20 मार्च 2025 को दमदार शुरुआत की. सेंसेक्स(Sensex) ने 450 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया, जबकि (Nifty 50) 23,000 के स्तर के पार निकल गया. यह पहली बार है जब 19 फरवरी के बाद निफ्टी ने यह आंकड़ा पार किया है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स (BSE Sensex) 468.06 अंकों की तेजी (0.62%) के साथ 75,917.11 पर और निफ्टी 50 (Nifty 50) 129.00 अंकों की तेजी (0.56%) की साथ 23,036.60 पर था.
सुबह करीब 9.27 बजे सेंसेक्स 454.70 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75,903.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 133.40 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 23,041 पर ट्रेड कर रहा था. बता दें कि यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज कर स्थिर रखने के फैसले और इस साल 2 कटौती की संभावना से अमेरिकी सहित एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आज इस फैसले का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
बीएसई की टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में, जोमैटो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल और एसबीआई टॉप गेनर्स थे.जबकि, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.
फेडरल रिजर्व के संकेतों से दुनिया भर के बाजारों में उत्साह
भारतीय बाजार की इस तेजी के पीछे अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) का ब्याज दरों पर नरम रुख है. फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं, लेकिन 2025 में दो कटौती के संकेत दिए हैं, जिससे दुनिया भर के बाजारों में पॉजिटिव माहौल बना. इस फैसले का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा, जहां शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिली.
भारतीय बाजार में उछाल के 3 बड़े कारण:
1. अमेरिकी फेडरल रिजर्व का नरम रुख
अमेरिकी फेड ने अपनी दूसरी (Monetary policy meeting) में ब्याज दरें 4.25%-4.50% पर स्थिर रखीं. यह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहला बड़ा नीतिगत फैसला था. फेड ने आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं, जिससे निवेशकों में उत्साह है.
2. चीन की ब्याज दरों में स्थिरता
चीन के केंद्रीय बैंक (People's Bank of China - PBOC) ने अपनी मुख्य बे्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक ने मौजूदा आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है.वन-ईयर लोन प्राइम रेट (1-year Loan Prime Rate) 3.1% पर स्थिर बनी हुई है. इसी तरह, फाइव-ईयर लोन प्राइम रेट (5-year Loan Prime Rate) को भी 3.6% के स्तर पर बरकरार रखा गया है.
3.वॉल स्ट्रीट पर शानदार तेजी
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. निवेशकों की खरीदारी और फेडरल रिजर्व के नीतिगत संकेतों से बाजार में तेजी बनी रही. एसएंडपी 500 (S&P 500) 1% बढ़कर 5,675.29 पर बंद हुआ. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 1% की बढ़त के साथ 41,964.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 1.5% की बढ़त दर्ज करते हुए 17,750.79 के स्तर पर पहुंच गया.
भारतीय शेयर बाजार ने लगातार तीसरे सत्र में मजबूती
आज शेयर बाजार में तेजी का चौथा दिन है. बीते दिन बुधवार, 19 मार्च को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार तीसरे सत्र में मजबूती दर्ज की. निवेशकों की खरीदारी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स (Sensex) 148 अंकों की बढ़त के साथ 75,449 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 73 अंकों की तेजी के साथ 22,908 के स्तर पर पहुंच गया था.
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 405 लाख करोड़ के पार
इस लगातार जारी तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 13.82 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 405 लाख करोड़ रुपये (लगभग 4.68 ट्रिलियन डॉलर) को पार कर गया, जिससे एक महीने बाद बाजार ने 400 लाख करोड़ रुपये का स्तर फिर से हासिल कर लिया. तीन दिनों की इस तेजी में बीएसई सेंसेक्स ने कुल 1,620 अंक यानी 2.19% की बढ़त दर्ज की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं