विज्ञापन

Fuel Prices: इंडियन ऑयल को हुआ 5 गुना प्रॉफिट, बाकी तेल कंपनियों का भी बढ़ा मुनाफा, क्या पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता?

Petrol Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट इंटरनेशनल कच्चे तेल के दाम, टैक्स स्ट्रक्चर और सरकार की नीति जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं.

Fuel Prices: इंडियन ऑयल को हुआ 5 गुना प्रॉफिट, बाकी तेल कंपनियों का भी बढ़ा मुनाफा, क्या पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता?
Petrol and Diesel Rate in India: सवाल ये है कि जब सरकारी तेल कंपनियों को इतना फायदा हो रहा है, तो क्या इसका असर पेट्रोल और डीजल के रेट पर भी पड़ेगा?
  • वित्त वर्ष 2023-24 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का मुनाफा लगभग पांच गुना बढ़कर 39619 करोड़ रुपये हो गया है.
  • बीपीसीएल का मुनाफा भी बढ़कर26673 करोड़ रुपये हुआ और एचपीसीएल घाटे से निकल कर मुनाफे में आया है.
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम, टैक्स और सरकारी नीतियों पर निर्भर करती हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनियों ने बीते एक साल में जमकर मुनाफा कमाया है. इंडियन ऑयल जैसी कंपनी का प्रॉफिट तो सीधे पांच गुना बढ़ गया है. कुछ कंपनियां घाटे से उबरकर फायदे में आ गईं, और कुछ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. लेकिन इन आँकड़ों को देखकर एक बड़ा सवाल फिर से चर्चा में है कि जब कंपनियों की कमाई इतनी बढ़ रही है, तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Rate) कम क्यों नहीं हो रहीं? 

वहीं, सरकारी तेल कंपनियों के ताजा प्रॉफिट आंकड़े देखने के बाद आम लोगों के मन में भी ये सवाल उठ रहे होंगे कि जब कंपनियों को इतना ज्यादा फायदा हो रहा है, तो फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती क्यों नहीं हो रही?

सरकारी तेल कंपनियों के मुनाफे में जबरदस्त उछाल

बीते दिन राज्यसभा में पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने बिहार से बीजेपी सांसद भीम सिंह के एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए देश की सरकारी तेल कंपनियों के मुनाफे के आंकड़े पेश किए. उनके मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लेकर बीपीसीएल, एचपीसीएल और ओएनजीसी तक ... सभी ने जबरदस्त कमाई की है. सिर्फ  ऑयल इंडिया लिमिटेड  एक ऐसी कंपनी रही जिसके प्रॉफिट में गिरावट आई है.

पिछले साल के मुकाबले पांच गुना बढ़ा इंडियन ऑयल का प्रॉफिट

2022-23 के मुकाबले 2023-24 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुनाफे में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है. कंपनी का प्रॉफिट 8942 करोड़ रुपये से बढ़कर 39619 करोड़ रुपये हो गया. यानी इंडियन ऑयल ने सिर्फ एक साल में करीब पांच गुना ज्यादा मुनाफा कमाया है.

बीपीसीएल और एचपीसीएल को भी हुआ बड़ा फायदा

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल के प्रॉफिट में भी अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी का मुनाफा 2022-23 में 1870 करोड़ रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 26673 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एचपीसीएल ने घाटे से उबरते हुए मुनाफा कमाया है. 22-23 में एचपीसीएल को 8974 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, लेकिन 23-24 में कंपनी ने 14694 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है.

ONGC और GAIL को भी फायदा, सिर्फ OIL का घटा प्रॉफिट

तेल और गैस सेक्टर की दो बड़ी कंपनियों ओएनजीसी और गेल को भी इस दौरान फायदा हुआ है. हालांकि इन दोनों कंपनियों के प्रॉफिट में बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, लेकिन फिर भी ये मुनाफे में रहीं. दूसरी ओर, ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसका मुनाफा इस बार घट गया.

क्या अब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

अब सवाल ये उठता है कि जब सरकारी तेल कंपनियों को इतना फायदा हो रहा है, तो क्या इसका असर पेट्रोल और डीजल के रेट पर भी पड़ेगा? विपक्ष लगातार ये आरोप लगाता रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद कंपनियां इसका लाभ आम लोगों को नहीं देतीं. इस रिपोर्ट के आने के बाद फिर से विपक्ष सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की मांग कर सकता है.

पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें (Petrol Diesel Price Today)

देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस तरह हैं:

  • दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर हैं. 
  • कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर हैं.  हैं. 
  • चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर है.

तेल की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में पेट्रोल और डीजल के रेट इंटरनेशनल कच्चे तेल के दाम, टैक्स स्ट्रक्चर और सरकार की नीति जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं. यही वजह है कि कई बार इंटरनेशनल मार्केट में तेल सस्ता होने के बाद भी घरेलू स्तर पर इसके रेट में कोई बदलाव नहीं होता.

सरकार ने संसद में जो आँकड़े पेश किए हैं, वो बहुत कुछ बताते हैं ..लेकिन आम आदमी को राहत मिलेगी या नहीं, ये अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com