वित्त वर्ष 2023-24 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का मुनाफा लगभग पांच गुना बढ़कर 39619 करोड़ रुपये हो गया है. बीपीसीएल का मुनाफा भी बढ़कर26673 करोड़ रुपये हुआ और एचपीसीएल घाटे से निकल कर मुनाफे में आया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम, टैक्स और सरकारी नीतियों पर निर्भर करती हैं.