विज्ञापन

भारत-यूएई व्यापार में जबरदस्त उछाल, अप्रैल-जनवरी में 80.51 अरब डॉलर तक पहुंचा कारोबार

India-UAE Trade Growth: मई 2022 में भारत और UAE के बीच मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement- FTA) लागू हुआ था. इसके बाद से दोनों देशों के व्यापार संबंध और मजबूत हुए हैं.

भारत-यूएई व्यापार में जबरदस्त उछाल, अप्रैल-जनवरी में 80.51 अरब डॉलर तक पहुंचा कारोबार
India-UAE CEPA Agreement: भारत और UAE के बीच CEPA लागू होने के 3 साल पूरे हो रहे हैं
नई दिल्ली:

India-UAE Trade: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच व्यापार में जबरदस्त उछाल देखा गया है. चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-जनवरी) में  व्यापार में 21.35% की वृद्धि दर्ज की गई है. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के अनुसार, इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार 80.51 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

क्या कहते हैं आंकड़े?

भारत से UAE को निर्यात 6.82% बढ़कर 30 अरब डॉलर हो गया. वहीं, भारत में UAE से आयात 35.58% बढ़कर 50.51 अरब डॉलर हो गया.

FTA से व्यापार को फायदा

मई 2022 में भारत और UAE के बीच मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement- FTA) लागू हुआ था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार में काफी सकारात्मक बढ़ोतरी देखी गई है. जिससे दोनों देशों के व्यापार संबंध और मजबूत हुए हैं.

CEPA के 3 साल पूरे

मंगलवार को भारत-UAE व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (Comprehensive Economic Partnership Agreement-CEPA) को 3 साल पूरे हो रहे हैं. इस समझौते के तहत अब तक 2,40,000 से ज्यादा मूल उत्पत्ति प्रमाणपत्र (Certificate of Origin) जारी किए गए हैं, जिससे UAE को 19.87 अरब डॉलर का निर्यात किया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: