विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

केंद्र सरकार ने Play Store से हटाये गए स्टार्टअप्स और ऐप डेवलपर के साथ की बैठक, दिया ये भरोसा

Google Play Store Controversy: गूगल ने चेतावनी के बाद शादी डॉट कॉम, मैट्रिमोनी डॉट कॉम, भारत मैट्रिमोनी, बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑल्ट (पूर्व में ऑल्ट बालाजी), ऑडियो मंच कुकू एफएम, डेटिंग सेवा क्वैक क्वैक और ट्रूली मैडली के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था.

केंद्र सरकार ने Play Store से हटाये गए स्टार्टअप्स और  ऐप डेवलपर के साथ की बैठक, दिया ये भरोसा
Google Play Store Controversy: इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, सरकार बड़ी और छोटी कंपनियों के लिए समान अवसर की दिशा में काम करना जारी रखेगी
नई दिल्ली:

Google Play Store Controversy : केंद्र सरकार ने गूगल (Google) और प्ले स्टोर (Play Store) से हटाये गये ऐप के विभिन्न स्टार्टअप (Indian startups) के साथ सोमवार को कई बैठकें कीं. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अलग-अलग बैठकों में स्टार्टअप फाउंडर और सीईओ के साथ चर्चा की. इस दौरान स्टार्टअप ने अपनी चिंताएं बताईं और सरकार से समर्थन मांगा. भारतीय कंपनियों ने गूगल पर अपनी प्रभावशाली स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. हालांकि, प्ले स्टोर शुल्क भुगतान मुद्दे (Play Store Billing issue) का कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है.

क्या है Google बिलिंग फीस का मुद्दा?

दरअसल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल को 15-30 प्रतिशत शुल्क लेने की पुरानी प्रणाली को खत्म करने का आदेश दिया था. इसके बाद अमेरिकी कंपनी ने ऐप से भुगतान पर 11 प्रतिशत से 26 प्रतिशत तक शुल्क लगाया, जिस पर विवाद बढ़ गया है. इससे पहले गूगल ने शुक्रवार को कहा था कि कई जानी-मानी फर्मों सहित कई कंपनियां उसके ‘बिलिंग' मानदंडों का उल्लंघन (Billing Fee Violations) कर रही हैं. ये कंपनियां बिक्री पर लागू प्ले स्टोर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं कर रही हैं.

गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप हटाए जाने के बाद फिर लिस्ट किए गए

गूगल ने चेतावनी दी थी कि वह गूगल प्ले पर ऐसे गैर-अनुपालन वाले ऐप को हटाने में संकोच नहीं करेगी. इसके बाद शुक्रवार को ही शादी डॉट कॉम, मैट्रिमोनी डॉट कॉम, भारत मैट्रिमोनी, बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑल्ट (पूर्व में ऑल्ट बालाजी), ऑडियो मंच कुकू एफएम, डेटिंग सेवा क्वैक क्वैक और ट्रूली मैडली के ऐप प्ले स्टोर पर सर्च करने पर नहीं मिले. हालांकि, बाद में कई ऐप को वापस प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया.

इस बैठक के बारे में जानकारी साझा करने से इनकार करते हुए  संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने कहा, ''जब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा तो मैं साझा करूंगा.''

PM मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप के विकास को मिलेगी गति: राजीव चंद्रशेखर

वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय ऐप डेवलपर की संस्था एडीआईएफ (एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन) से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की.उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि सरकार बड़ी और छोटी कंपनियों के लिए समान अवसर की दिशा में काम करना जारी रखेगी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में स्टार्टअप के विकास को गति देगा.

सरकार ने तत्काल समाधान का दिया भरोसा

भारतीय ऐप कंपनियों के संगठन एडीआईएफ (एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन) ने कहा कि सरकार ने तत्काल समाधान और दीर्घकालिक व्यवस्था देने का भरोसा दिया है.उद्योग निकाय ने कहा, ''उन्होंने (केंद्रीय मंत्री) हमारी चिंताओं का समर्थन किया, जो मुख्य रूप से गूगल द्वारा भेदभावपूर्ण मूल्य निर्धारण, मनमानी राजस्व हिस्सेदारी और बाजार में अपनी प्रभावशाली स्थिति के दुरुपयोग के बारे में थी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com