विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2025

कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना, याद किया पुराना किस्सा बोले - नया नया पैदा हुआ...

मुकेश खन्ना ने कपिल के बर्ताव से अपमानित महसूस किया खासकर तब जब अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे दूसरे इंडस्ट्री के सीनियर कलाकारों ने साथ काम ना करने के बावजूद उनका सम्मान किया है.

कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना, याद किया पुराना किस्सा बोले - नया नया पैदा हुआ...
कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना
Social Media
नई दिल्ली:

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि कैसे मशहूर कॉमेडियन ने उन्हें नजरअंदाज किया. इस वजह से मुकेश ने महाभारत के एक स्पेशल एपिसोड के लिए कपिल शर्मा शो में आने से इनकार कर दिया. उनके बीच विवाद की शुरुआत अवॉर्ड फंक्शन में हुई थी. यह पूरा मामला सालों पहले गोल्ड अवॉर्ड्स में शुरू हुआ था जब कपिल, जो इंडस्ट्री में नए थे, ने करीब 20 मिनट तक उनके बगल में बैठे रहने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया. 

कपिल ने मुकेश खन्ना को हेलो-हाय नहीं किया, तब भी जब उन्हें अवॉर्ड दिया जा रहा था. इस मुद्दे पर बात करते हुए मुकेश ने कहा, मुझे कपिल शर्मा क्यों पसंद नहीं हैं और मैंने उनके शो में जाने से क्यों इनकार कर दिया, और यह कहानी सभी के लिए एक आंख खोलने वाली कहानी होनी चाहिए, ताकि वे समझ सकें कि फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में कैसे काम करती है. 

मुकेश ने आगे कहा, "गोल्ड अवॉर्ड्स में मुझे एक अवॉर्ड दिया जा रहा था और कपिल शर्मा, जो इंडस्ट्री में नया नया पैदा हुआ था इत्तेफाकन मेरे बगल में आकर बैठ गया और उसने मुझे विश तक नहीं किया. उसने मुझे इग्नोर किया. वह लगभग 20 मिनट तक वहां बैठे रहे और जैसे ही उनका नाम आया, उन्होंने अवॉर्ड लिया और घर चले गए.

मुकेश ने कपिल के बर्ताव से अपमानित महसूस किया खासकर तब जब अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे दूसरे इंडस्ट्री के सीनियर कलाकारों ने साथ काम ना करने के बावजूद उनका सम्मान किया है. मुकेश ने कहा, मैं अमित जी से कई बार फ्लाइट में मिल चुका हूं. मैं लंदन से वापस आ रहा था और वह भी. हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन वह जानते थे कि हम दोनों एक्टर हैं, इसलिए हमने बात की. ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे और वह मुझसे मिले और मुझसे कहा, 'इस समय इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं.'

मुकेश खन्ना ने डबल मीनिंग वाले डायलॉग और अभद्र चुटकुलों का हवाला देते हुए कपिल शर्मा की आलोचना की. उन्होंने ना केवल अपने पिछले मुद्दों के चलते, बल्कि एक सीन के कारण भी शो में आने से इनकार कर दिया जिसमें कपिल ने शक्तिमान की ड्रेस पहनी थी. इसे मुकेश ने कैरेक्टर की वैल्यूज का अपमान माना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com