विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

6.5 प्रतिशत की रफ्तार से भाग रही देश के विकास की गड्डी, 5 प्वाइंट्स में मतलब समझिए

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को भी उम्मीद है कि भारत का आर्थिक आकार साल के अंत तक जापान से आगे निकल जाएगा, जो $4.18 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगा.

6.5 प्रतिशत की रफ्तार से भाग रही देश के विकास की गड्डी, 5 प्वाइंट्स में मतलब समझिए
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने वित्त वर्ष 24-25 की चौथी तिमाही जीडीपी (GDP) डेटा शुक्रवार को जारी कर दिए. FY2024-25 की चौथी तिमाही में भारत GDP ग्रोथ Q4 तिमाही में 7.4% रही है, जबकि अनुमान 6.8% का था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ रेट के ये आंकड़े जारी किए हैं. वहीं आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2024-25 में 6.5% की ग्रोथ हुई. FY 2024-25 की चौथी तिमाही में रियल GDP (7.4%) और नॉमिनल GDP (10.8%) से बढ़ने का अनुमान है.

प्राइवेट फाइनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर (PFCE) ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 7.2% की ग्रोथ रेट दर्ज की है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये 5.6% थी. ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फार्मेशन (GFCF) ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 7.1% की ग्रोथ रेट और वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 9.4% की ग्रोथ रेट दर्ज की है.

Latest and Breaking News on NDTV

चौथी तिमाही में इंडस्ट्रीज की ग्रोथ (YoY)

  1. कृषि सेक्टर ग्रोथ 5.4% रही
  2. माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 2.5% रही
  3. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ 4.8% रही
  4. कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ 10.8% रही
  5. सर्विस सेक्टर ग्रोथ की ग्रोथ 7.3% रही
चौथी तिमाही में GDP में 6.8% की ग्रोथ का अनुमान है. जबकि GVA ग्रोथ 6.4% आंकी गई है. जनवरी-मार्च की अवधि में वृद्धि एक साल पहले की तिमाही में 8.4 प्रतिशत विस्तार से कम थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 2024-25 में अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत बढ़ी.

एनएसओ ने राष्ट्रीय खातों के अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में 2024-25 के लिए देश की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. चीन ने 2025 के पहले तीन महीनों (जनवरी-मार्च 2025) में 5.4 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है.

Latest and Breaking News on NDTV

आने वाले सालों में भी प्रमुख अर्थव्यवस्था में रहेगा भारत

हालांकि प्रमुख अधिकारियों ने भारत की विकास क्षमता का उल्लेख करते हुए आश्वासन दिया है कि देश दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में भारत अपना खिताब बरकरार रखेगा. पूरे साल की वृद्धि आधिकारिक अनुमानों से कम रही, क्योंकि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निजी निवेश कम रहा.

31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में, भारत की वृद्धि चार तिमाहियों में सबसे तेज रही, जो मजबूत औद्योगिक गतिविधि और निरंतर वैश्विक व्यापार में तनाव के बीच भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती रही. तीसरी तिमाही में वृद्धि दर बढ़कर 6.2 प्रतिशत हो गई, जो पहले के 5.6 प्रतिशत के अनुमान से संशोधित होकर लचीलापन दिखाती है.
Latest and Breaking News on NDTV

चौथी तिमाही में ट्रम्प के टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध के बढ़ने के कारण वैश्विक व्यापार में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, ग्रामीण मांग में तेजी और सरकारी खर्च के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था ने इस तूफान को मात दी.

भारत का आर्थिक आकार साल के अंत तक जापान से आगे निकल जाएगा

इसके अलावा, नए विकास के आंकड़े भारत को दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्थाओं की दौड़ में बनाए रखते हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को भी उम्मीद है कि भारत का आर्थिक आकार साल के अंत तक जापान से आगे निकल जाएगा, जो $4.18 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com