अर्थव्यवस्था में सुधार का असर संगठित क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पर साफ तौर पर दिखने लगा है. श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा ईपीअफओ पेरोल डेटा (EPFO Payroll Data) के मुताबिक जनवरी, 2024 के दौरान EPFO में कुल 16.02 लाख खाताधारक (members) शामिल हुए, जिसमें 3.03 लाख महिलाएं थीं. महिला वर्करों का अच्छी संख्या में EPFO से जुड़ना संगठित क्षेत्र में वर्कफोर्स में हो रहे व्यापक बदलाव का एक संकेत है, जो ज़्यादा समावेशी और विविध हो रहा है.
EPFO पेरोल डेटा के मुताबिक जनवरी, 2024 के दौरान EPFO में लगभग 8.08 लाख नए खाताधारकों (New Members) ने इनरोल किया. इसमें महिला वर्करों की संख्या 2.05 लाख थी.
नए खाताधारकों में सबसे ज़्यादा 56.41% हिस्सेदारी 18-25 आयु वर्ग के वर्करों की रही. ये दर्शाता है कि संगठित क्षेत्र में युवाओं, खासकर पहली बार नौकरी पाने वालों की संख्या बढ़ रही है.
सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी औद्योगिक क्षेत्र में, विशेषकर फाइनेंसिंग इस्टैब्लिशमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग सर्विसेज़ कम्प्यूटर्स और हॉस्पिटल्स में दर्ज़ किया गया है.बता दें कि EPFO में शामिल हुए खाताधारकों में सबसे ज़्यादा 40.71% एक्सपर्ट सर्विसेज़ सेगमेंट से जुड़े थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं