
भारतीय शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने से रुपया मंगलवार, 15 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 39 पैसे की बढ़त के साथ 85.71 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी पूंजी की निकासी के बावजूद कमजोर अमेरिकी करेंसी ने स्थानीय करेंसी को मजबूती दी है.
कारोबारियों का कहना है कि रुपये की मजबूती की वजह अमेरिकी प्रशासन के भारत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत शुल्क को नौ जुलाई तक टालना है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.85 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 85.71 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 39 पैसे की बढ़त दर्शाता है.
बीते कारोबारी दिन रुपये में 58 पैसे की जोरदार बढ़त
इससे पहले रुपया शुक्रवार को 58 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 86.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. वहीं, आंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को विदेशी करेंसी मार्केट बंद थे.
टैरिफ टेंशन के बीच अमेरिकी डॉलर में लगातार गिरावट
इस बीच, छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत चढ़ा लेकिन 100 से नीचे 99.46 पर ही रहा. अमेरिकी डॉलर में बीते दिन सोमवार को 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से दुनिया की अन्य प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक (डीएक्सवाई) तीन साल के निचले स्तर पर आ गया था.अप्रैल की शुरुआत में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आक्रामक टैरिफ नीतियों को पेश करते हुए 'लिबरेशन डे' की घोषणा की, तब से डॉलर इंडेक्स मं चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है.
सेंसेक्स- निफ्टी में तेजी से मिला सपोर्ट
घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,516.53 अंक की तेजी के साथ 76,673.79 अंक जबकि निफ्टी 454.60 अंक चढ़कर 23,283.15 अंक पर रहा. दोनों इंडेक्स शुक्रवार को करीब दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं