विज्ञापन

जनवरी में बढ़ा Credit Card का इस्तेमाल, खर्च में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज: RBI रिपोर्ट

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में क्रेडिट कार्ड की संख्या (Credit Cards in India) दोगुनी से अधिक बढ़कर लगभग 10.8 करोड़ हो गई है, लेकिन डेबिट कार्ड की संख्या (Debit Card usage) स्थिर रही है.  

जनवरी में बढ़ा Credit Card का इस्तेमाल, खर्च में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज: RBI रिपोर्ट
Credit Card Usage: जनवरी के दौरान प्रति कार्ड व्यय (Average Spending per card) 16,910 रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 1.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.  
नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) के जरिए उपभोक्ता खर्च जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 10.8 प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank credit card) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank credit card) ने सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है.  

बैंक क्रेडिट कार्ड खर्च में उछाल  

देश के लीडिंग क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताएचडीएफसी बैंक ने जनवरी में सालाना आधार पर 15.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 50,664 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड खर्च (credit card expenditure) 20.25 प्रतिशत बढ़कर 35,682 करोड़ रुपये हो गया.  हालांकि, एसबीआई कार्ड्स (SBI Credit Cards) ने 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 28,976 करोड़ रुपये का खर्च दर्ज किया. इसी तरह, एक्सिस बैंक (Axis Bank credit card) के ग्राहकों का खर्च जनवरी में 0.45 प्रतिशत घटकर 20,212 करोड़ रुपये रह गया.  

जनवरी के दौरान प्रति कार्ड व्यय (Average Spending per card) 16,910 रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 1.09 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.  

नए क्रेडिट कार्ड जारी करने में वृद्धि  

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank credit cards) ने जनवरी में 2,99,761 नए क्रेडिट कार्ड जारी किए.  
  • एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards new credit cards) ने 2,34,537 नए कार्ड जोड़े.  
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank new credit cards) ने 1,83,157 क्रेडिट कार्ड जारी किए.  
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank credit cards) के नेट क्रेडिट कार्ड  में 14,862 की गिरावट आई.  

क्रेडिट कार्ड की संख्या में जबरदस्त तेजी  

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में क्रेडिट कार्ड की संख्या (Credit Cards in India) दोगुनी से अधिक बढ़कर लगभग 10.8 करोड़ हो गई है, लेकिन डेबिट कार्ड की संख्या (Debit Card Usage) स्थिर रही है.  

डिजिटल पेमेंट का बढ़ता दायरा  

आरबीआई के ऑनलाइन लेनदेन अपनाने के सूचकांक (Online Payment Adoption Index) के अनुसार, सितंबर 2024 तक पूरे भारत में डिजिटल भुगतान (Digital Transactions in India) में सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत की दोहरे अंकों की वृद्धि  दर्ज की गई है.  

यूपीआई का दबदबा 

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI transactions in India) अपनी उपयोगिता और सरलता के कारण भारत में डिजिटल भुगतान के विकास (Digital payments in India) में सबसे महत्वपूर्ण योगदानकर्ता रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत के डिजिटल भुगतानों (India's Digital Transactions) में यूपीआई की हिस्सेदारी 2019 में 34 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 83 प्रतिशत हो गई है.  

अन्य पेंमेंट सिस्टम की हिस्सेदारी घटी  

रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल पेमेंट की मात्रा में आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT), आईएमपीएस (IMPS), क्रेडिट कार्ड (Credit Cards), डेबिट कार्ड (Debit Cards) आदि जैसी अन्य भुगतान प्रणालियों (Payment systems in India) की हिस्सेदारी 2019 में 66 प्रतिशत से घटकर 2024 में 17 प्रतिशत हो गई है.  

यूपीआई लेनदेन की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी  

यूपीआई लेनदेन की मात्रा (UPI transaction volume) 2018 में 375 करोड़ से बढ़कर 2024 में 17,221 करोड़ हो गई. यूपीआई लेनदेन का कुल मूल्य (UPI transaction value) 2018 में 5.86 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 246.83 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, UPI volume growth और UPI value growth दोनों 86.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं.

ये भी पढ़ें- Credit Card के जरिये कैश निकालने से पहले जान लें ये बातें, वरना चुकाना होगा भारी-भरकम चार्ज 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: