विज्ञापन

BSE Share Price: BSE के शेयरों में तूफानी तेजी, पहली बार मार्केट कैप ₹1 ट्रिलियन के पार

BSE Share Price Today 14 May 2025: पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में BSE के शेयर में 13% का उछाल देखा गया है. वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो BSE के शेयर ने 31% की बढ़त हासिल की है. 

BSE Share Price: BSE के शेयरों में तूफानी तेजी, पहली बार मार्केट कैप ₹1 ट्रिलियन के पार
BSE Stock Price: आज इंट्रा-डे ट्रेड में इसका मार्केट कैप 1,00,483 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. BSE अब उन चुनिंदा कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप ₹1 ट्रिलियन या उससे ज्यादा है.
नई दिल्ली:

BSE Share Price Today:  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी गई. इसी के साथ BSE का मार्केट कैप पहली बार ₹1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. बुधवार को NSE पर BSE के शेयर ने 7,422.50 रुपये का ऑल टाइम हाई टच किया.

पिछले तीन दिनों में BSE के स्टॉक्स में करीब 13% की तेजी आई है. कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 2:1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 23 मई 2025 तय की गई है. इस खबर के बाद से निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.

तीन दिन में 13% और एक महीने में 31% की तेजी

पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में BSE के शेयर में 13% का उछाल देखा गया है. वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो BSE के शेयर ने 31% की बढ़त हासिल की है. 

मार्च 2025 में BSE का शेयर जहां 3,682 रुपये के लेवल पर था, अब वहां से यह 102% ऊपर पहुंच चुका है. 23 जुलाई 2024 को जिस शेयर ने 2,115रुपये का 52 हफ्तों का लो टच किया था, वहां से अब तक यह 251% की छलांग लगा चुका है.

मार्केट कैप ने छुआ ₹1 ट्रिलियन का आंकड़ा

तेजी की इस रफ्तार के बीच BSE का मार्केट कैप पहली बार ₹1 ट्रिलियन (1 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंचा. आज इंट्रा-डे ट्रेड में इसका मार्केट कैप 1,00,483 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सुबह 9:29 बजे NSE पर कंपनी का मार्केट कैप 99,163 करोड़ रुपये था और शेयर 7,325 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो 0.45% ऊपर था. 

23 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, 14 मई को रिकॉर्ड डेट

BSE ने 6 मई को अपने Q4 रिजल्ट्स जारी करते हुए 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था. इसमें से 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड BSE की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर घोषित किया गया है, जबकि 18 रुपये का रेगुलर डिविडेंड होगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई तय की गई है.

बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट 23 मई तय

कंपनी ने 2:1 के बोनस शेयर का भी ऐलान किया है, यानी एक शेयर पर दो बोनस शेयर मिलेंगे. कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 9 मई 2025 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी और अब इसकी रिकॉर्ड डेट 23 मई 2025 तय की गई है.

BSE का परफॉर्मेंस भी मजबूत

BSE की यह तेजी सिर्फ बोनस और डिविडेंड की खबरों की वजह से नहीं, बल्कि इसके मजबूत परफॉर्मेंस का भी नतीजा है. कंपनी न सिर्फ डेटा और स्टॉक एक्सचेंज के रूप में मजबूत है, बल्कि निवेशकों का भरोसा और भविष्य की ग्रोथ स्ट्रैटजी भी इसे एक आकर्षक ऑप्शन बना रही है. इस तरह BSE अब उन चुनिंदा कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप ₹1 ट्रिलियन या उससे ज्यादा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com