विज्ञापन
Story ProgressBack

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मैच्योरिटी से 8 महीने पहले ही 750 मिलियन डॉलर के होल्डको बॉन्ड्स छुड़ाने का किया ऐलान

कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि होल्डको नोट्स की बकाया राशि होल्डको नोट्स को सुरक्षित करने वाले कई रिजर्व अकाउंट्स के हिस्से के रूप में अलग रखे गए कैश बैलेंस के जरिए पूरी तरह से सिक्योर की जाएगी.

Read Time: 3 mins
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मैच्योरिटी से 8 महीने पहले ही 750 मिलियन डॉलर के होल्डको बॉन्ड्स छुड़ाने का किया ऐलान
अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर्स को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिये 9,350 करोड़ रुपये का फंड हासिल हुआ है.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) ने आज यानी सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है. जिसमें कहा गया है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के 4.375 नोट्स या HoldCo नोट्स को फुली रिडीम करने की योजना बनाई है. इतना ही नहीं, कंपनी इन नोट्स को मैच्योरिटी के 8 महीने पहले ही छुड़ाएगी. बता दें कि इसका मैच्योरिटी डेट 9 सितंबर, 2024 है.

दरअसल, अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रोमोटर्स को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिये 9,350 करोड़ रुपये का फंड हासिल हुआ है. यही वजह है कि कंपनी ने इन नोट्स को मैच्योरिटी से पहले छुड़ने की घोषणा की है. इसको लेकर कंपनी ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है.

रिजर्व अकाउंट्स बैलेंस के जरिये किया जाएगा सिक्योर
कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि होल्डको नोट्स की बकाया राशि होल्डको नोट्स को सुरक्षित करने वाले कई रिजर्व अकाउंट्स के हिस्से के रूप में अलग रखे गए कैश बैलेंस के जरिए पूरी तरह से सिक्योर की जाएगी.

रीपेमेंट का आधार 1.425 बिलियन डॉलर का सफल इक्विटी कैपिटल जुटाने का प्रोग्राम है, जिसमें प्रमोटर्स की ओर से 1.125 बिलियन डॉलर का प्रेफरेंशियल इश्यू और टोटल एनर्जीज की ओर से 300 मिलियन डॉलर शामिल हैं. ये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर और स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स के भरोसे को दिखाता है. इसके साथ ही अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी की स्ट्रैटेजिक प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए प्रोमोटर्स की अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.

होल्डको नोट्स के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी के रिडिम्पशन प्लान इस प्रकार हैं-

  • रिजर्व अकाउंट्स और इंटरनल: 169 मिलियन डॉलर, जिसमें ऋण सेवा आरक्षित खाते, हेज रिजर्व और आरक्षित खाते पर ब्याज शामिल है.
  • टोटल एनर्जी 1,050 MW JV: 300 मिलियन डॉलर, ट्रांजैक्शन 26 दिसंबर, 2023 को बंद हो गया, और फंड्स पहले से ही होल्डको नोट्स के सीनियर डेट रिडिम्पशन खाते में रखी है.
  • प्रोमोटर के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से मिला पैसा: 281 मिलियन डॉलर, जनवरी 2024 के अंत में होने की उम्मीद है, और फंड्स होल्डको नोट्स के सीनियर डेट रिडिम्पशन खाते में जमा की जाएगी.
  • कुल राशि: 750 मिलियन डॉलर

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अदाणी ग्रुप एयरपोर्ट व्यवसाय में करेगा ₹1.75 लाख करोड़ का निवेश, लिस्टिंग FY2028 तक
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मैच्योरिटी से 8 महीने पहले ही 750 मिलियन डॉलर के होल्डको बॉन्ड्स छुड़ाने का किया ऐलान
Stock Market Today: शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार... सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 22,300 के पार
Next Article
Stock Market Today: शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार... सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 22,300 के पार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;