विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

नीति आयोग ने बजट को देश के विकास में योगदान देने वाला बताया

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि बजट विकास का रास्ता दिखाने वाला है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी

नीति आयोग ने बजट को देश के विकास में योगदान देने वाला बताया
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बजट 2019 को देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाला बताया है.
नई दिल्ली:

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बजट को देश के विकास में योगदान देने वाला बताया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह अपने तरह का ऐसा पहला बजट है जो भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने के लिए और निजी निवेश संचालित आर्थिक विकास को गति देने के लिए एक स्पष्ट रास्ता दिखाता है.

राजीव कुमार ने कहा है कि बजट में वर्तमान में अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों का प्रभावी ढंग से ध्यान रखा गया गया है.

बजट पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं : किसी ने बताया अच्छा, किसी ने कहा सिर्फ दिखावा

उन्होंने कहा कि नीति आयोग वित्त मंत्री को देश को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान देने वाले उनके पहले बजट की बधाई देता है.

VIDEO : ' ईज ऑफ लिविंग' पर जोर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: