विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

बजट सत्र से पहले सरकार और विपक्ष आमने-सामने, संसद में फिर गतिरोध के आसार

बजट सत्र से पहले सरकार और विपक्ष आमने-सामने, संसद में फिर गतिरोध के आसार
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: बजट सत्र से ठीक पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ गया है. इस बार गतिरोध 1 फरवरी को आम बजट पेश करने के सरकार के फैसले को लेकर है. सोमवार को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सरकार बजट में लोक-लुभावनी घोषणाएं करती है तो विपक्ष संसद में इसके खिलाफ विरोध जताएगा. सोमवार को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 1 फरवरी को बजट पेश करने के सरकार के फैसले पर कड़ा विरोध जताया. आजाद ने कहा कि इससे बीजेपी को चुनावी फायदा होगा और सरकार को चेतावनी दे दी.

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "हमने सरकार को कहा है कि बजट में वो कोई एसा चीज़ ना लाएं जिससे बीजेपी को चुनावी फायदा पहुंचे. अगर ऐसा हुआ तो इसका असर इस 9 दिन के संसद के बजट सत्र के पहले चरण पर पड़ेगा." उधर विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार ने बजट समय से पहले पेश करने के फैसले को उचित ठहराया है. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट बजट के मसले पर अपनी राय दे चुके हैं."

लेकिन सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने जवाब देने में देरी नहीं की, कहा जब तीसरी तिमाही के आंकड़े अभी नहीं आए हैं, ऐसे में बजट तैयार करना वैज्ञानिक नहीं होगा. सीताराम येचुरी ने कहा, बजट क्यों समय से पहले पेश करने का फैसला हुआ? नोटबंदी का जो असर होगा उसका बजट में सही आंकलन नहीं हो पाएगा. तीसरी तिमाही के आंकड़े सरकार के सामने नहीं हैं जिसके आधार पर बजट अब तक तैयार होता रहा है."

विपक्ष के क़ड़े तेवरों से साफ है कि शीतकालीन सत्र के बाद बजट सत्र के दौरान भी संसद का कामकाज चलाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा. अब देखना होगा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले इस सत्र के दौरान सरकार इस चुनौती से कैसे निपटती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com