विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2017

आम बजट 2017 में कम की जा सकती है कॉरपोरेट कर की दर : सर्वेक्षण

आम बजट 2017 में कम की जा सकती है कॉरपोरेट कर की दर : सर्वेक्षण
इस साल वित्तमंत्री अरुण जेटली आम बजट 1 फरवरी को पेश करने जा रहे हैं
नवंबर में केंद्र सरकार ने काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर लगाम लगाने के इरादे से अचानक नोटबंदी का फैसला लागू किया था, जिसके तहत 500 और 1,000 रुपये के बड़े नोट बंद कर दिए गए थे, लेकिन आम जनता को इससे बहुत-सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. बैंकों और एटीएम के बाहर हफ्तों तक लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं, जो आज तक भी हर जगह से कम नहीं हो पाई हैं. अब माना जा रहा है कि लोगों को हुई परेशानी के मद्देनज़र वित्तमंत्री अरुण जेटली आम बजट 2017-18 में कॉरपोरेट कर की दरों में कटौती कर सकते हैं.

इस साल आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है, और कटौती की संभावना वाली बात एक सर्वेक्षण में कही गई है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने फरवरी, 2015 में अपने दूसरे बजट भाषण के दौरान 1 अप्रैल, 2017 से कर प्रोत्साहनों को धीरे-धीरे खत्म करने तथा कॉरपोरेट कर की दर को 30 से घटाकर 25 प्रतिशत करने की घोषणा की थी.

डेलॉयट टच तोहमात्सु इंडिया एलएलपी के सर्वेक्षण के अनुसार 53 प्रतिशत लोगों की राय है कि इस बार कॉरपोरेट कर की दरों को कम किया जाएगा.

डेलॉयट ने कहा, "सरकार ने काले धन पर अंकुश के लिए जो सख्त कदम उठाए हैं, उनके मद्देनजर यह कर दरों को कम करने का उपयुक्त समय है..." बीते वित्तवर्ष में सरकार की कुल प्राप्तियों में कॉरपोरेट कर की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत थी, वहीं आयकर प्राप्तियों का हिस्सा 14 प्रतिशत रहा.

सर्वेक्षण में कहा गया है, "नोटबंदी की घोषणा के बाद मांग में कमी की वजह से अर्थव्यवस्था की रफ्तार में गिरावट सबसे बड़ी चिंता है... ऐसे में सर्वेक्षण में शामिल 80 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सरकार मांग पर पड़े नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए बजट में उपायों की घोषणा करेगी..."

डेलॉयट ने कहा कि 40 प्रतिशत लोगों की राय है कि कर प्रोत्साहनों को पूरी तरह समाप्त किया जाना एक अच्छा उपाय है और इससे मुकदमेबाजी कम होगी. हालांकि, इतनी ही संख्या में लोगों का यह भी मानना है कि लाभ-आधारित कर प्रोत्साहन जारी रहने चाहिए, क्योंकि ये बुनियादी ढांचा क्षेत्र की वृद्धि के लिए जरूरी हैं.

दिलचस्प यह है कि 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए प्रोत्साहनों को समाप्त करने के बजाय इन्हें निवेश-आधारित कर प्रोत्साहन के रूप में जारी रखा जाना चाहिए. अधिकांश, यानी 66 प्रतिशत लोगों की राय थी कि नोटबंदी का लाभ विकास खर्च पर केंद्रित होगा, जिससे अर्थव्यवस्था की निवेश मांग को पूरा किया जा सके.

रीयल एस्टेट क्षेत्र के बारे में सर्वेक्षण में कहा गया है कि कुछ समय के लिए मांग प्रभावित रहेगी, लेकिन कम लागत वाले सस्ते मकानों से इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा. डेलॉयट ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए किसी भी स्थान पर अपना कारोबार स्थापित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज कर व्यवस्था होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम बजट 2017, वार्षिक बजट 2017-18, अरुण जेटली, कॉरपोरेट कर, नोटबंदी, Union Budget 2017, General Budget 2017-18, Budget2017InHindi, Arun Jaitley, Corporate Tax
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com