रेलमंत्री सुरेश प्रभु...
नई दिल्ली:
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को अपना दूसरा रेल बजट पेश किया। बजट पेश करते समय उन्होंने कहा कि यह चुनौती भरा समय है, अर्थव्यवस्था में मंदी है, लेकिन वे भाड़ा बढ़ाकर आय बढ़ाने के हक में नहीं हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पंक्तियों - 'विपदाएं आती हैं, हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे' का जिक्र करते हुए कहा कि वे चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम आपको रेल बजट 2016-17 की खास बातों से अवगत करा रहे हैं-
पेश हैं मुख्य घोषणाएं-
किराए में बढ़ोतरी नहीं
यात्री किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। विशेष ट्रेनों में अंत्योदय पूरी तरह अनारक्षित होगी। एसी-3 डिब्बों वाली तेजस 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। उदय डबलडेकर होगी। हमसफर पूर्णत: थ्री एसी होगी, जिसमें भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था होगी। तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी आस्था एक्सप्रेस।
हर बोगी में जीपीएस
हर ट्रेन की हर बोगी में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। विकलांग मुसाफिरों के लिए व्हीलचेयर की ऑनलाइन बुकिंग होगी।
टक्कररोधी सिस्टम
मिशन जीरो एक्सीडेंट के तहत ट्रेनों की टक्कर रोकने वाला सिस्टम लगाया जाएगा। ट्रेनों के लिए नए स्मार्ट कोच, जिनमें 65000 अतिरिक्त सीटों का इंतजाम रहेगा। कोंकण रेलवे में बुजुर्गों के लिए सारथी सेवा चालू होगी।
वरिष्ठ नागरिकों का कोटा बढ़ा
नए रेल बजट में वरिष्ठ नागरिकों का कोटा 50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। 400 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। रेल में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
पेश हैं मुख्य घोषणाएं-
किराए में बढ़ोतरी नहीं
यात्री किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। विशेष ट्रेनों में अंत्योदय पूरी तरह अनारक्षित होगी। एसी-3 डिब्बों वाली तेजस 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। उदय डबलडेकर होगी। हमसफर पूर्णत: थ्री एसी होगी, जिसमें भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था होगी। तीर्थ यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी आस्था एक्सप्रेस।
- ट्रेनों में 17000 बायोटॉयलेट लगाए जाएंगे
- इस साल 475 स्टेशनों पर अतिरिक्त टॉयलेट बनेंगे
- कुछ ट्रेनों में मनोरंजन के लिए एफएम की सुविधा होगी
- शिकायतों के निबटारे के लिए दो ऐप
हर बोगी में जीपीएस
हर ट्रेन की हर बोगी में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। विकलांग मुसाफिरों के लिए व्हीलचेयर की ऑनलाइन बुकिंग होगी।
- स्टेशनों पर सामान उठाने वाले सहायक कहलाएंगे, कुली नहीं
- मुसाफिरों की सुविधा के लिए 24 सांसद देंगे फंड से पैसा
- दिल्ली में रिंग रेल सेवा को मिलेगा नया आयाम
- हमारे कामकाज का खर्च 32 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है
- सातवें वेतन आयोग की भी सिफारिशें लागू होनी हैं
- इस साल 1.21 लाख करोड़ योजना मद में खर्च करने का लक्ष्य
- मालगाड़ियों की रफ्तार 50 किलोमीटर बढ़ाई जाएगी
टक्कररोधी सिस्टम
मिशन जीरो एक्सीडेंट के तहत ट्रेनों की टक्कर रोकने वाला सिस्टम लगाया जाएगा। ट्रेनों के लिए नए स्मार्ट कोच, जिनमें 65000 अतिरिक्त सीटों का इंतजाम रहेगा। कोंकण रेलवे में बुजुर्गों के लिए सारथी सेवा चालू होगी।
- इस साल 1600 किलोमीटर रेलवे लाइन का बिजलीकरण
- पिछले बजट से 8720 करोड़ रुपये बचाए
- यात्रियों के लिए वाईफाई सुविधा बढ़ाएंगे
- 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सुविधा मुहैया करवाई
- 80 किलोमीटर की स्पीड से पैसेंजर चलाने का लक्ष्य
- एलआईसी ने 1.5 लाख करोड़ के निवेश पर सहमति दी
- सामान्य डिब्बों में चार्जिंग की सुविधा
वरिष्ठ नागरिकों का कोटा बढ़ा
नए रेल बजट में वरिष्ठ नागरिकों का कोटा 50 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। 400 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। रेल में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
- आईआरसीटीसी केटरिंग की सुविधा बेहतर करेगी
- ट्रेनों में स्थानीय खानों का भी स्वाद लिया जा सकेगा
- रेल कर्मचारियों की यूनिफॉर्म में होगा बदलाव
- बीते साल के 139 बजट ऐलानों पर क्रियान्वयन रिपोर्ट
- बंदरगाहों तक रेललाइन पहुंचाएंगे
- पूर्वोत्तर को रेल से जोड़ना हमारी प्राथमिकता
- हर दिन सात किलोमीटर नए ट्रैक बनाए
- ऑनलाइन भर्तियों का इंतजाम किया है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल बजट, रेलवे, यात्री किराया, माल भाड़ा, Rail Budget, बजट2016, Budget2016, Suresh Prabhu, Modernisation, Rail Fare, Financial Cost, रेल बजट 2016, रेलबजट2016