8 years ago
गुजरात में सरदार सरोवर का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे. बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और मध्यप्रदेश में इसके डूब क्षेत्र में क्रमश: पानी बढ़ता जा रहा है. सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र के निसरपुर में घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है. दूसरी तरफ डूब प्रभावित लोगों के विस्थापन का काम पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर मध्य प्रदेश में सरकार का विरोध तेज होता जा रहा है. शनिवार को यह मुद्दा और गर्मा सकता है और केंद्र व राज्य सरकार को डूब प्रभावितों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का शनिवार को 98 वर्ष की उम्र निधन हो गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
सीबीएसई ने गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि उसकी मान्यता वापस क्यों नहीं ली जाए. सीबीएसई के नोटिस में कहा गया है कि लड़के की मौत को टाला जा सकता था अगर स्कूल अधिकारियों ने कर्तव्यों को जिम्मेदारी, देखभाल और ईमानदारी से निभाया होता.
मुंबई में प्रसिद्ध RK स्टूडियो में आग लग ग है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. शुरुआती खबरों के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
बिहार के नरकटियागंज में SSB ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है.
गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या में आरोपी बनाए गए स्कूल बस के कंडक्टर की पत्नी ने कहा है कि किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाए, उम्मीद है सीबीआई केस की निष्पक्ष जांच करेगी.
भारतीय बैटमिंडन स्टार पीवी सिंधु कोरिया ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की बिंगजिआओ को हरा दिया.
उत्तर प्रदेश के मऊ में ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.
विश्व बैंक ने कहा है कि सिंधु नदी संधि पर भारत एवं पाकिस्तान के बीच हाल में हुई वार्ता के दौरान किसी समझौते पर नहीं पहुंचा जा सका. विश्व बैंक ने भरोसा दिलाया है कि दोनों देश इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे.
जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा है कि सैन्य ताकत के लिहाज से वह लगभग अमेरिका के बराबर पहुंच गया है. किम ने प्रतिबंधों के बावजूद परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प व्यक्त है.
साहिबाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक SHO घायल हो गया है.
अंडमान-निकोबार में शनिवार तड़के 4 बजकर 8 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई.
सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ने का मुद्दा शनिवार को गर्मा सकता है और केंद्र व राज्य सरकार को डूब प्रभावितों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है.
गुजरात में सरदार सरोवर का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे. बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और मध्यप्रदेश में इसके डूब क्षेत्र में क्रमश: पानी बढ़ता जा रहा है. सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र के निसरपुर में घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है. दूसरी तरफ डूब प्रभावित लोगों के विस्थापन का काम पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर मध्य प्रदेश में सरकार का विरोध तेज होता जा रहा है.