NEWS FLASH: बजट आम चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया : वित्त मंत्री पीयूष गोयल

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: बजट आम चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया : वित्त मंत्री पीयूष गोयल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए आज भोपाल आ रहे हैं. वे यहां आभार सम्मेलन को संबोधित करेंगे.  गांधी के स्वागत में जगह-जगह होर्डिग व पोस्टर लगाए गए हैं. कुछ होर्डिग में उन्हें 'राम भक्त' बताया गया है. कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गांधी विशेष विमान से भोपाल हवाई अड्डा और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे जहां 'आभार सम्मेलन' आयोजित किया जा रहा है. गांधी दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक भोपाल में रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री असम, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रैलियां और जनसभाएं करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा भारत दौरे पर आए बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन आज  पांचवीं संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे. और भारतीय विचारधारा और दर्शन'पर आधारित वृहद सांस्कृतिक उत्सव ‘अर्थ' की शुरुआत नई दिल्ली में होगी. इसमें देश और विदेश के 250 से अधिक लेखक, विद्वान, कलाकार और शिल्पकार के शिरकत करेंगे.  

Feb 08, 2019 20:46 (IST)
बजट आम चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया : वित्त मंत्री पीयूष गोयल
Feb 08, 2019 20:38 (IST)
भारतीय स्टेट बैंक ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की.
Feb 08, 2019 20:06 (IST)
नेपाल : अरुण-3 पनबिजली परियोजना में हुआ धमाका, विस्‍तृत विरण की प्रतीक्षा है.

Feb 08, 2019 19:58 (IST)
दक्षिणी फिलीपीन के तटीय इलाके में शुक्रवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, हालांकि, इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है.
Feb 08, 2019 19:28 (IST)
पश्चिम बंगाल : कोलकाता पुलिस पूर्व सीबीआई प्रमुख के दो ठिकानों पर कर रही है छापेमारी, एक ठिकाना कोलकाता में जबकि दूसरा सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक एम नागेश्‍वर राव की पत्‍नी की साल्‍ट लेक स्थित कंपनी है.

Feb 08, 2019 19:26 (IST)
दिल्‍ली : कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे.

Feb 08, 2019 18:52 (IST)
पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाया.

Feb 08, 2019 18:51 (IST)
कल शाम को चौकीदार जी आते हैं लोकसभा में और भाषण देते हैं 1 घंटा 45 मिनट. उस भाषण में नरेंद्र मोदी एक मिनट के लिए राफेल की बात नहीं करते : भोपाल में बोले राहुल गांधी

Feb 08, 2019 18:49 (IST)
भोपाल रैली में बजट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'लोकसभा में बीजेपी के सांसदों ने ताली बजाई. मैंने सोचा क्‍या कर दिया, पता लगा 17 रुपये.

Feb 08, 2019 18:16 (IST)
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन फिर शुरू, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला बड़ी संख्या में लोगों के साथ मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर) में रेल पटरी पर बैठे.

Feb 08, 2019 17:49 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'वह डरे हुए हैं क्‍योंकि हम साथ काम कर रहे हैं. मैं कभी नहीं डरी, मैंने हमेशा खुद ही अपना रास्‍ता बनाया. मैंने हमेशा 'मा-माटी-मानुष का सम्‍मान' किया. यह दुर्भाग्‍य है कि वो पैसे की ताकत की बदौलत पीएम बन गए.'

Feb 08, 2019 17:29 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'आरबीआई से लेकर सीबीआई तक, क्‍यों सभी उन्‍हें (पीएम को) अलविदा कह रहे हैं.'

Feb 08, 2019 17:26 (IST)
हिमाचल प्रदेश : लाहौत-स्‍पीति जिले के कीलोंग में भारी बर्फबारी के बाद का नजारा.

Feb 08, 2019 17:24 (IST)
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे इस शख्‍स (पीएम) के बारे में बात करते हुए शर्म आती है. कोलकाता हाई कोर्ट से कोई भी मौजूद नहीं था. सभी प्रोजेक्‍ट के लिए पैसे हमने दिए. जमीन हमारी, सर्किट बेंच हाई कोर्ट की लेकिन वहां कोई भी नहीं था. इसका मतलब है दूल्‍हा-दुल्‍हन वहां नहीं थे लेकिन बैंड पार्टी थी.'

Feb 08, 2019 17:20 (IST)
राहुल गांधी ने बजट में किसानों को छह हजार रुपये प्रति वर्ष की मदद की घोषणा पर कहा, मोदी सरकार ने अमीरों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों को केवल 17 रुपये प्रतिदिन दिये.
Feb 08, 2019 17:12 (IST)
मराठा आरक्षण मामला: बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तारीख मुकर्रर की.
Feb 08, 2019 17:10 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर: सरकार ने लद्दाख के लिए अलग प्रशासनिक/राजस्‍व विभाग के लिए मंजूरी दे दी है. इस विभाग में लेह और कारगिल जिले शामिल होंगे जिसका हेडक्‍वार्टर लेह में होगा. जल्‍द ही विभाग कमिश्‍नर और पुलिस महानिरिक्षक की नियुक्ति की जाएगी.
Feb 08, 2019 17:06 (IST)
आईएनएक्‍स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से ईडी की पूछताछ पूरी.
Feb 08, 2019 17:06 (IST)
एआईएडीएमके के दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्‍ह का मामला: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला सुरक्षित रखा
Feb 08, 2019 16:53 (IST)
मुझे निर्मला सीतारमण से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: एन राम

हिन्‍दू ग्रुप के चेयरमैन एन राम ने कहा, "मुझे निर्मला सीतारमण से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. अब वे मुसीबत में हैं और पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. उनको मेरी यही सलाह है, आप लेन-देन में शामिल नहीं हैं, आप उसे बचाने का बोझ अपने ऊपर क्‍यों ले रही हैं जिसे बचाया नहीं जा सकता. 
Feb 08, 2019 16:48 (IST)
राफेल डील पर पीएम मोदी के असहमति नोट पर प्रतिक्रिया देते हुए हिन्‍दू ग्रुप के चेयरमैन एन राम ने कहा, "स्‍टोरी अपने आप में पूरी है क्‍योंकि हमने इसमें मनोहर पर्रिकर की भूमिका की बात नहीं की है और इसके लिए जांच की जरूरत है."
Feb 08, 2019 16:45 (IST)
हिंदू ग्रुप के चेयरमैन एन राम ने कहा, "मनोहर पर्रिकर ने ऐसा नहीं कहा कि वे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पीएमओ और फ्रेंच राष्‍ट्रपति का ऑफिस मॉनिटरिंग कर रहे थे. यह मॉनिटरिंग नहीं होती, इसे डील पर बातचीत करने वाली भारतीय टीम के पीछे से समानांतर बातचीत करना कहा जाएगा."
Feb 08, 2019 16:41 (IST)
अंग्रेजी समाचार पत्र हिंदू ग्रुप के चेयरमैन एन राम ने राफेल डील पर सामने आई चिट्ठी को लेकर कहा, "मनोहर पर्रिकर की भूमिका की जांच अलग से होनी चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि उनसे इस बारे में पूछा गया था या नहीं. उन्‍होंने सफाई दी है कि वो बातचीत से जुड़े हुए थे. लेकिन वह कोई स्‍टैंड नहीं ले रहे हैं."
Feb 08, 2019 16:30 (IST)
राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर फिर साधा निशाना, भोपाल की रैली में कहा - सच्‍चाई छुपाई नहीं जा सकती है'
Feb 08, 2019 16:24 (IST)
आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं : पीएम मोदी
Feb 08, 2019 16:23 (IST)
देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हज़ारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए : पीएम मोदी
Feb 08, 2019 16:21 (IST)
टीएमसी सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों का अधिकार है. दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है : पीएम मोदी
Feb 08, 2019 16:20 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जो दशकों से चल रहा है, वो खत्म होना चाहिए या नहीं? बंगाल के युवाओं को खून-खराबे से आज़ादी मिलनी चाहिए या नहीं?
Feb 08, 2019 16:20 (IST)
जो सस्ता राशन बंगाल की जनता को मिल रहा है, मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन मिल रहा है, सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, वो केंद्र सरकार भेज रही है : पीएम मोदी
Feb 08, 2019 16:18 (IST)
यहां की चाय देश और दुनिया बड़े चाव से पीती है, लेकिन चाय की बात करते ही मेरे मन में ये सवाल आता है कि चाय वालों से दीदी को इतनी चिढ़ क्यों है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Feb 08, 2019 16:15 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री तो दीदी हैं लेकिन यहां दादागिरी किसी और की चल रही है : पीएम मोदी
Feb 08, 2019 16:07 (IST)
पश्चिम बंगाल की सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मानुष को मजबूर कर दिया है : पीएम मोदी

Feb 08, 2019 16:05 (IST)
पश्चिम बंगाल में रैली में बोले पीएम मोदी, 'यहां से मेरा एक खास रिश्‍ता है, आप चाय उगाने वाले हैं और मैं चाय बनाने वाला हूं'

Feb 08, 2019 15:59 (IST)
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने जौनपुर की एक जनसभा में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी मानती है कि अयोध्‍या में उसी स्‍थान पर जल्‍द से जल्‍द भव्‍य राम मंदिर बने, ये बीजेपी का संकल्‍प है, इससे हमें कोई डिगा नहीं सकता.'

Feb 08, 2019 15:57 (IST)
पश्चिम बंगाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएच-31 के फलकट-सालसा बाड़ी सेक्‍शन के फोर लेन की आधारशिला रखी, साथ ही जलपाईगुड़ी में हाई कोर्ट की नई सर्किट बेंच का किया उद्घाटन.

Feb 08, 2019 15:49 (IST)
सेंसेक्स 424.61 अंक लुढ़ककर 36,546.48 अंक पर और निफ्टी 125.80 अंक टूटकर 10,943.60 अंक पर हुए बंद.
Feb 08, 2019 15:33 (IST)
मुज़फ्फरनगर हिंसा: कोर्ट ने सुनाया कवाल कांड में फैसला, सभी 7 दोष‍ियों को उम्रकैद

मुजफ्फरनगर के कवाल कांड में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने ममेरे भाई गौरव और सचिन की हत्‍या के मामले सात लोगों को उम्र कैद की सजा दी है. आपको बता दें कि दोनों की हत्‍या के बाद ही साल 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगे भड़के थे, जिनमें 60 से भी ज्‍यादा लोग मारे गए थे.  प्रथम सूचना रिपोर्ट के मुताबिक, जनसठ थाना अंतर्गत कवाल गांव के दो युवकों की हत्या कर दी गई थी. आंकड़ों के मुताबिक 2013 के दंगे के बाद 6,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और दंगे में कथित भूमिका के लिए 1480 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
Feb 08, 2019 15:13 (IST)
पीवी सिंधू से चीन की कंपनी ने किया 50 करोड़ रुपये का करार

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, ओलिम्पिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू से चीन की खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी ली निंग ने लगभग 50 करोड़ रुपये का चार साल का करार किया है.
Feb 08, 2019 15:10 (IST)
भारतीय पक्ष की ओर से राफेल की सौदेबाज़ी का नेतृत्व करने वाले एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने कहा है, "मेरे लिए बहुत हैरानी की बात थी, जब एक आलेख में आज मंत्रालय के अंदरूनी नोट को सच्चाई छिपाते हुए, रक्षा मंत्री की टिप्पणी को नहीं छापते हुए इस सौदे को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया गया..."

एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने कहा, "भारतीय टीम द्वारा राफेल को लेकर की जा रही सौदेबाज़ी से उस नोट का कोई लेना-देना नहीं था... यह नोट भारतीय टीम ने शुरू नहीं किया था... इसकी शुरुआत एसके शर्मा ने की थी, जो भारतीय नेगोसिएशन टीम का हिस्सा नहीं थे... किसके कहने पर उन्होंने इस नोट की शुरुआत की थी...?"

Feb 08, 2019 14:59 (IST)
उत्तराखंड के एक्साइज़ मंत्री प्रकाश पंत ने रुड़की में ज़हरीली शराब पीने से हुई 12 लोगों की मौत पर कहा, "घटना कल (गुरुवार) रात को हुई... हमने इस मामले में 13 एक्साइज़ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है... मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं... कड़ी कार्रवाई की जाएगी..."

Feb 08, 2019 14:57 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने गौतम खेतान को 20 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह काला धन (अघोषित विदेशी आय) तथा संपत्ति अधिनियम, 2015 के तहत दर्ज केस में ED की हिरासत में था. गौतम खेतान ने ज़मानत अर्ज़ी भी दाखिल की है. कोर्ट ने उस पर ED से 15 फरवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

Feb 08, 2019 14:53 (IST)
छोटे भाई की हत्या के जुर्म में बड़े भाई, भतीजों को 10-10 साल की कैद

बांदा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, स्थानीय अदालत ने चार साल पहले एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर हत्या करने के मामले में उसके बड़े भाई और दो भतीजों को 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, तथा 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
Feb 08, 2019 14:52 (IST)
जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने को कटिबद्ध : BJP अध्यक्ष अमित शाह

महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए BJP अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि BJP रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने के लिए कटिबद्ध है.
Feb 08, 2019 14:48 (IST)
दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. रोहित शर्मा के 50 और ऋषभ पंत के नाबाद 40 रन की मदद से भारतीय टीम ने 159 रन का लक्ष्‍य 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा इसी मैच में टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने. उन्‍होंने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा. भारत की इस जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. तीसरा टी-20 मैच 10 फरवरी को होगा.

Feb 08, 2019 14:44 (IST)
बिहार के वैशाली में महुआ पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया, "घटना सरकारी स्कूल में हुई... एक शिक्षक ने आठवीं कक्षा की विद्यार्थियों को स्कूल की सफाई नहीं करने के लिए पीटा... लड़कियों ने हमें बताया कि शिक्षक उनसे रोज़ाना स्कूल का फर्श साफ करवाया करते थे, और जब वह समय पर यह काम नहीं कर पाती थीं, तो वह उन्हें पीटते थे..."

Feb 08, 2019 14:41 (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता सतीशचंद्र मिश्रा ने कहा, "यह सिर्फ मौखिक टिप्पणी थी, आदेश नहीं था... जो आदेश दिया गया है, वह सिर्फ यह है कि अगली सुनवाई अप्रैल में होगी..."

Feb 08, 2019 14:28 (IST)
लंच के बाद पूछताछ के लिए दोबारा ED के दफ्तर पहुंचे चिदम्बरम.
Feb 08, 2019 14:25 (IST)
दूसरे टी-20 में भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा. विजय शंकर (14) को डेरिल मिचेल ने साउदी से कैच कराया. न्‍यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 158 रन बनाए थे.
Feb 08, 2019 14:24 (IST)
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन ने राफेल सौदे पर रक्षा मंत्रालय के असंतुष्टि नोट पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के दायरे में आ गए हैं... सुप्रीम कोर्ट को दिए बंद लिफाफे में, केंद्र ने PMO की किसी सौदेबाज़ी का ज़िक्र नहीं किया... आज़ाद भारत में कभी कोई प्रधानमंत्री इस तरह के गंभीर आरोपों से नहीं घिरा है..."

Feb 08, 2019 14:18 (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने अगस्तावेस्टलैंड केस में सह-आरोपी राजीव सक्सेना की ED रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी है.

Feb 08, 2019 14:17 (IST)
प्रयागराज से दिल्ली तक जलमार्ग के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार : नितिन गडकरी

प्रयागराज से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली से प्रयागराज तक जलमार्ग से आने के लिए सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.
Feb 08, 2019 14:13 (IST)
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "BJP वंशवाद के आधार पर काम नहीं करती, लोकतंत्र के आधार पर करती है... जब हमारी सरकार बनी थी, विकास हुआ... 'बुआ-भतीजा' के राज में पूर्वांचल मच्छरों और माफिया के आतंक से जूझ रहा था... BJP की सरकार बनने के बाद माफिया गायब हो गया, इनसिफलाइटिस के मामले में घट रहे हैं..."

Feb 08, 2019 14:11 (IST)
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को दूसरा झटका, शिखर धवन भी 30 रन बनाकर आउट हुए. धवन को फर्ग्‍यूसन ने कॉलिन डि ग्रैंडहोम से कैच कराया.
Feb 08, 2019 14:09 (IST)
योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर, सहारनपुर में ज़हरीली शराब से हुई मौतों पर कार्रवाई के आदेश दिए

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर और सहारनपुर जनपदों में अवैध शराब से हुई लोगों की मौतों पर संबंधित जिलाधिकारियों को प्रभावितों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा बीमारों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है.
Feb 08, 2019 14:02 (IST)
भारत-अमेरिका के बीच संबंधों को तेज़ी से आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं : भारतीय राजदूत

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अमेरिका में भारत के राजदूत हर्ष वी शृंगला ने कहा है कि दोनों देश लगभग सभी क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में मौजूद संभावनाएं द्विपक्षीय संबंधों को बहुत तेज़ी से आगे ले जाने में सक्षम हैं.
Feb 08, 2019 13:59 (IST)
अर्द्धशतक बनाते ही आउट हुए रोहित शर्मा, कीवी टीम के खिलाफ भारत ने 9.2 ओवर में बनाए 79 रन.
Feb 08, 2019 13:57 (IST)
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) नेताओं किदारी सर्वेश्वर राव तथा सिवेरी सोमा की हत्या के सिलसिले में ओडिशा पुलिस ने एक माओवादी दम्बुरू खीला को गिरफ्तार किया है. दोनों नेताओं की हत्या पिछले साल सितंबर में हुई थी.

Feb 08, 2019 13:55 (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट ने उस अर्ज़ी को खारिज कर दिया है, जिसमें नियम बनाए जाने तक नेटफ्लिक्स तथा अमेज़न प्राइम समेत ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी. 

Feb 08, 2019 13:52 (IST)
भारत के रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने छक्‍का लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उन्‍होंने मार्टिन गप्टिल के 2,272 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
Feb 08, 2019 13:51 (IST)
देखें VIDEO: तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आधुनिक युग की 'झांसी की रानी' करार दिए जाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "शायद झांसी की रानी के ऊपर यह गाली है... यह पूतना हो सकती हैं, झासी की रानी नहीं बन सकती हैं... यह किं जोंग उन हो सकती हैं..."

Feb 08, 2019 13:49 (IST)
समाचार एजेंसी ANI की पहुंच उस दस्तावेज़ तक बनी है, जिसमें तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय के राफेल सौदे से जुड़े असंतुष्टि नोट पर जवाब दिया था - "ऐसा प्रतीत होता है, PMO तथा फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय मुद्दे की प्रगति पर नज़र रखे हुए हैं... पांचवें पैराग्राफ में लिखी गई बात ज़रूरत से ज़्यादा बड़ी प्रतिक्रिया है..."

Feb 08, 2019 13:46 (IST)
अगस्तावेस्टलैंड के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने CBI और ED के केसों में ज़मानत के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है. पटियाला हाउस अदालत ने CBI और ED से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.

Feb 08, 2019 13:46 (IST)
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डीपी यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने जेल अवधि को निलंबित कर ज़मानत देने से इंकार कर दिया है.
Feb 08, 2019 13:44 (IST)
उत्तराखंड : रुड़की में ज़हरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है. इसे मामले में 13 एक्साइज़ अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है.

Feb 08, 2019 13:29 (IST)
पूर्व रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार का बयान- राफेल की कीमत को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी
Feb 08, 2019 13:09 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मेज़बान न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं. भारतीय टीम को जीतने और सीरीज़ में बराबरी करने के लिए 159 रन बनाने होंगे.
Feb 08, 2019 13:04 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में न्‍यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा. रॉस टेलर (42) रन आउट हुए.
Feb 08, 2019 13:00 (IST)
रोस्टर प्रणाली पर अध्यादेश या विधेयक लाने के लिए सरकार तैयार : प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में नियुक्तियों में आरक्षण संबंधी रोस्टर प्रणाली से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को प्रभावित होने से बचाने के लिए अध्यादेश या विधेयक लाने का सरकार ने फैसला किया है.
Feb 08, 2019 12:59 (IST)
अपडेट : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने बताया है कि बर्फीले तूफान वाली जगह से दो लोगों को बचाया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Feb 08, 2019 12:57 (IST)
लोकसभा में राफेल मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "एक समाचारपत्र ने रक्षा सचिव की नोटिंग को प्रकाशित किया... अगर कोई समाचारपत्र एक नोटिंग को छापता है, तो पत्रकारिता की नैतिकता की मांग है कि तत्कालीन रक्षामंत्री का जवाब भी प्रकाशित किया जाए..."

Feb 08, 2019 12:54 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल स्थगित कर दी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हड़ताल को गैरकानूनी करार दिया, और सरकार को आदेश दिया कि हड़ताली कर्मचारियों और उनकी यूनियनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.
Feb 08, 2019 12:51 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्‍यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा. ग्रैंडहोम को हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा से कैच कराया.
Feb 08, 2019 12:49 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा पर हमें आपत्ति है : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
Feb 08, 2019 12:47 (IST)
समाचार एजेंसी ANI की पहुंच उस दस्तावेज़ तक बनी है, जिसमें तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्रालय के राफेल सौदे से जुड़े असंतुष्टि नोट पर जवाब दिया था - "रक्षा सचिव (जी मोहन) को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव से सलाह-मशविरा कर इस मुद्दे को हल करना चाहिए..."

Feb 08, 2019 12:31 (IST)
लोकसभा में राफेल मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मुर्दे में जान फूंकने की कोशिश कर रहा है विपक्ष..."
Feb 08, 2019 12:29 (IST)
लोकसभा में राफेल मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर जी ने रक्षा मंत्रालय के नोट पर जवाब दिया था कि शांत रहें, चिंता की कोई बात नहीं, सब सही चल रहा है..." अब आप पिछले PMO में सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली NAC की दखलअंदाज़ी को क्या कहेंगे...? वह क्या था...?"

Feb 08, 2019 12:22 (IST)
तीन तलाक विधेयक वापस लेने के वादे पर जेटली ने की कांग्रेस की आलोचना

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, तीन तलाक विधेयक वापस लेने के वादे को लेकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि लोगों के ज़मीर को झकझोरने वाली बरेली की 'निकाह हलाला' जैसी घटनाओं को असंवैधानिक घोषित कर दिया जाना चाहिए.
Feb 08, 2019 12:18 (IST)
राफेल सौदे को लेकर लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में राफेल सौदे को लेकर JPC की मांग फिर दोहराई.

Feb 08, 2019 12:16 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "हम विधानसभा स्पीकर के समक्ष अर्ज़ी देंगे कि कांग्रेस के चार असंतुष्ट विधायकों को निलंबित कर दिया जाए..."

Feb 08, 2019 12:13 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्‍यूज़ीलैंड का चौथा विकेट गिरा. क्रुणाल ने विलियमसन को LBW किया.
Feb 08, 2019 12:12 (IST)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर किसी ने कुछ किया ही नहीं है, तो क्या किसी जांच से डरेगा...? क्या कोई भी एजेंसी बिना किसी कारण से पूछताछ कर सकती है...?"

Feb 08, 2019 12:09 (IST)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जो पहले दो फैसले कांग्रेस सरकार ने लिए, उनके बारे में आपको सोचना चाहिए... पहला था छत्तीसगढ़ को 'मोदीकेयर' से अलग कर देना, और दूसरा था CBI को राज्य में नहीं घुसने देने का... क्यों...? आप किस बात से डर रहे हैं...?"

Feb 08, 2019 12:05 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्यों उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को) चोर कहा, और क्यों रक्षा मंत्रालय उन्हें चोर बुला रहा है... तो आप जाकर उनसे पूछिए, प्लीज़..."

Feb 08, 2019 12:04 (IST)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी, हमने भी उन्हें इस उम्मीद में बधाई दी कि वे राज्य के विकास के लिए संभवतः कोई नई सोच अपनाएंगे... लेकिन उन्होंने सिर्फ मौजूदा योजनाओं को रोकने की कोशिश की..."

Feb 08, 2019 12:02 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्‍यूजीलैंड को एक ही ओवर में दो झटके, क्रुणाल ने मुनरो और मिचेल को आउट किया
Feb 08, 2019 11:58 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में न्‍यूज़ीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. क्रुणाल पंड्या ने कॉलिन मुनरो (12) को रोहित शर्मा से कैच कराया.
Feb 08, 2019 11:57 (IST)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है, "कभी-कभार ऐसा लगता है, कुछ लोगों, खासतौर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दों पर गुमराह करने की 'सुपारी' दी गई है... कांग्रेस की हालत ऐसी है - न इज़्ज़त की चिंता, न फिक्र किसी अपमान की, जय बोलो बेईमान की..."

Feb 08, 2019 11:55 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान 'आप लोग हिले हुए हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं' पर प्रतिक्रिया में कहा, "क्या मैं आपको हिला हुआ महसूस हो रहा हूं...? कृपया प्रधानमंत्री को गौर से देखिए, मुझे गौर से देखिए, और पता लगाइए, कौन हिला हुआ है..."

Feb 08, 2019 11:50 (IST)
तमिलनाडु बजट 2019 : राज्य सरकार वर्ष 2019-20 के दौरान रामेश्वरम में एक नया सरकारी कला एवं विज्ञान कॉलेज स्थापित करने जा रही है, जिसका नाम भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा.

Feb 08, 2019 11:46 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, प्रथम दृष्टया बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता मायावती को जनता का वह सारा पैसा लौटाना होगा, जो मूर्तियां बनाने पर खर्च किया गया. सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें जनता का पैसा मूर्तियों पर खर्च करने से मायावती को रोकने के निर्देश दिए जाने का आग्रह किया गया है. CJI रंजन गोगोई ने कहा कि वह इस अर्ज़ी पर 2 अप्रैल को सुनवाई करेंगे.

Feb 08, 2019 11:43 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका, भुवी ने सीफर्ट को विकेट के पीछे कैच कराया.
Feb 08, 2019 11:40 (IST)
गुजरात के पूर्व गृहमंत्री हरेन पंड्या की हत्या के मामले की नए सिरे से जांच करवाए जाने की मांग करने वाली याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 11 फरवरी की तारीख तय की है, और याचिका को उसी बेंच के पास भेजा गया है, जो मिलती-जुलती अर्ज़ी पर सुनवाई कर रही है.

Feb 08, 2019 11:38 (IST)
देखें VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान 'उल्टा चोर, चौकीदार को डांटे' पर प्रतिक्रिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "वह अपने बारे में बात कर रहे हैं...? उनकी दोहरी शख्सियत है...? वह अब खुद को 'चौकीदार' और 'चोर' के रूप में देख रहे हैं...? वह रात को खुद से बात करते हैं, एक दिन वह 'चौकीदार' बन जाते हैं, और एक दिन वह 'चोर' बन जाते हैं...? शिज़ोफ्रेनिया...?"

Feb 08, 2019 11:34 (IST)
गुजरात के पूर्व IPS संजीव भट्ट द्वारा उनके परिवार को सुरक्षा देने के लिए दाखिल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है. भट्ट इस वक्त जेल में हैं.

Feb 08, 2019 11:32 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में न्‍यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो गई है. टिम सीफर्ट और कॉलिन मुनरो की जोड़ी क्रीज पर है. सीरीज में मेजबान टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.
Feb 08, 2019 11:16 (IST)
राफेल सौदे के लिए हो रही बातचीत के समय रक्षा सचिव रहे जी मोहन कुमार ने ANI से कहा, "जो कुछ भी सामने आया (राफेल पर समाचारपत्र 'हिन्दू' की हालिया रिपोर्ट) है, उसका कीमतों से कोई लेना-देना नहीं है..."

Feb 08, 2019 11:15 (IST)
राफेल सौदे के लिए हो रही बातचीत के समय रक्षा सचिव रहे जी मोहन कुमार ने ANI से कहा, "मंत्रालय के नोट का कीमत से कोई लेना-देना नहीं था... यह संप्रभु गारंटी तथा सामान्य नियम-शर्तों के बारे में था..."

Feb 08, 2019 11:11 (IST)
देखें VIDEO: कांग्रेस द्वारा वायुसेना को कमज़ोर किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी ने 30,000 करोड़ रुपये चुराए हैं, रक्षा मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में साफ कहा है कि PM समानांतर सौदेबाज़ी कर रहे थे, सच्चाई सामने आ चुकी है..."

Feb 08, 2019 11:08 (IST)
सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था के खिलाफ एक और याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. तहसीन पूनावाला द्वारा दायर की गई याचिका को बाकी याचिकाओं के साथ टैग किया गया.
Feb 08, 2019 11:08 (IST)
बंगला विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की याचिका खारिज की, तुच्छ याचिका दाखिल करने पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Feb 08, 2019 11:07 (IST)
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मेज़बान न्यूज़ीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की भारतीय टीम इस समय 0-1 से पीछे है और तीन टी-20 की सीरीज़ में बने रहने के लिए उसे आज के मैच में हर हाल में जीतना जरूरी है.
Feb 08, 2019 11:05 (IST)
INX मीडिया केस में पूछताछ के लिए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ED दफ्तर पहुंचे.
Feb 08, 2019 11:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में मदरसे में आग, 14 बच्चे झुलसे

मुज़फ़्फ़रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, मुज़फ़्फ़रनगर जिले के शुरू गांव में एक मदरसे में आग लगने से 14 बच्चे झुलस गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आग कोतवाली पुलिस थानाक्षेत्र स्थित मदरसे में गुरुवार रात को बिजली गुल हो जाने के दौरान एक कमरे में रखी मोमबत्ती के कारण लगी.
Feb 08, 2019 11:01 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी झूठ बोला था... फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कबूल किया था कि अनिल अंबानी को चुनने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था..."

Feb 08, 2019 10:59 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मैं मनोहर पर्रिकर जी से मिला था, लेकिन राफेल पर कोई चर्चा नहीं हुई थी... वह उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए की गई शिष्टाचार भेंट थी..."

Feb 08, 2019 10:56 (IST)
रक्षामंत्री ने झूठ बोला, प्रधानमंत्री ने झूठ बोला, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 08, 2019 10:56 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "रिपोर्ट में साफ गया है कि PMO ने सौदेबाज़ी की प्रक्रिया को दरकिनार किया... जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट मिलती है, और अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये दिए जाते हैं..."
Feb 08, 2019 10:51 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया, जिसमें कथित रूप से BJP की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा तथा JDS विधायक नगनगौड़ा कांडकुर के पुत्र शरण के बीच हुई बातचीत दर्ज है, जहां येदियुरप्पा उनके पिता के लिए मंत्रिपद तथा 25 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे हैं.

Feb 08, 2019 10:47 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोहराया, "अब साबित हो गया है, चौकीदार चोर है..."
Feb 08, 2019 10:47 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरफोर्स का 30,000 करोड़ रुपया चुराकर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिया : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Feb 08, 2019 10:47 (IST)
प्रधानमंत्री ने फ्रांस से समानांतर सौदेबाज़ी जारी रखी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 08, 2019 10:44 (IST)
समाचारपत्र 'हिन्दू' में प्रकाशित ख़बर से कतई साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राफेल घोटाले में सीधी शिरकत थी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Feb 08, 2019 10:38 (IST)
न्‍यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे टी-20 मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने सूजी बेट्स के अर्धशतक (62 रन, 52 गेंद, पांच चौके) की मदद से भारतीय महिला टीम को 4 विकेट से पराजित किया. भारतीय टीम मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्‍ज के 72 रन (53 गेंद, छह चौके और एक छक्‍का) के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बना पाई थी. जवाब में 136 रन के लक्ष्‍य को न्‍यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Feb 08, 2019 10:22 (IST)
वकील आरएलएन मूर्ति ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा तथा मल्लेश्वरम से विधायक अश्वत नारायण के खिलाफ बजट सत्र को बाधित करने के लिए कांग्रेस तथा JDS विधायकों का कथित रूप से अपहरण करने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है.

Feb 08, 2019 10:20 (IST)
पिछले 48 घंटों में ज़हरीली शराब पीने से सहारनपुर में चार, कुशीनगर में पांच की मौत की पुष्टि.
Feb 08, 2019 10:20 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और राजनेताओं को नसीहतें दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वह अपने मित्रों को काले धन के ज़रिये लोकतंत्र को नष्ट कर देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं... मैं अब इसकी पोल खोल दूंगा... मेरे पास अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत मौजूद हैं..."

Feb 08, 2019 10:15 (IST)
मध्य प्रदेश : राजधानी भोपाल में लगे हुए पोस्टरों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राक्षसराज रावण के रूप में चित्रित किया गया है.

Feb 08, 2019 10:13 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) व्यवस्थित तरीके से देश के लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं... मैं सभी विपक्षी दलों से आगे आने का आग्रह करता हूं... उन्हें संसद में प्रधानमंत्री की सच्चाई को उजागर करना होगा..."

Feb 08, 2019 09:53 (IST)
UPA सरकार में वित्तमंत्री तथा रक्षामंत्री रहे पी चिदम्बरम से शुक्रवार को ED दिल्ली स्थित अपने दफ्तर में पूछताछ करेगी. गुरुवार को INX मीडिया केस में पी चिदम्बरम के बेटे कार्ती चिदम्बरम से ED ने दिल्ली के जामनगर हाउस दफ्तर में पूछताछ की थी.
Feb 08, 2019 09:51 (IST)
शेयरों में गिरावट, BSE सेंसेक्स 200 से ज़्यादा अंक लुढ़का, NSE निफ्टी 11,000 पर पहुंचा.
Feb 08, 2019 09:48 (IST)
पेट्रोल की कीमतों में छह पैसे प्रति लीटर की कमी, डीज़ल के भाव रहे स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल के दामों में दो दिन की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि डीज़ल के भाव स्थिर रहे. इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.38 रुपये, 72.49 रुपये, 76.02 रुपये और 73.05 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीज़ल के भाव क्रमश: 65.56 रुपये, 67.34 रुपये, 68.65 रुपये और 69.25 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.
Feb 08, 2019 09:39 (IST)
कर्नाटक में रायचूड़ से कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा डड्डल ने कहा, "मैं पार्टी में ही हूं... मैं कहीं नहीं गया हूं... यही वजह है कि विधायक दल की बैठक में शिरकत कर रहा हूं... सभी अफवाहें मीडिया ने फैलाई हैं..."

Feb 08, 2019 09:32 (IST)
जुलाई में अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे वर्जिन ग्रुप के प्रमुख रिचर्ड ब्रैन्सन

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन अगले चार-पांच महीने में अपने वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरिक्ष की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं.
Feb 08, 2019 09:19 (IST)
कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान : सेना

उधमपुर से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू एवं कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है.
Feb 08, 2019 09:15 (IST)
हिमाचल प्रदेश : ताज़ा बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला का रेलवे स्टेशन बर्फ की चादर से ढक गया है.

Feb 08, 2019 09:13 (IST)
आंध्र प्रदेश : श्रीकाकुलम के बोंडिलीपुरम में गुरुवार को एक महिला तथा उसकी पुत्रवधू की हत्या कर दी गई. परिवारजनों का दावा है कि जेवरात तथा नकदी चुराई गई है. पुलिस तफ्तीश जारी है.

Feb 08, 2019 09:13 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : कुलगाम जिले के जवाहर टनल इलाके में शुक्रवार को बर्फीला तूफान आया, जिसके बाद राहत टीमें घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

Feb 08, 2019 09:13 (IST)
दिल्ली : रॉबर्ट वाड्रा को ED ने मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया है.

Feb 08, 2019 09:12 (IST)
JDS के विधायक नारायण गौड़ा का कहना है, "फूड प्वाइज़निंग की वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, और डॉक्टरों ने मुझे बाहर जाने से मना किया है. मैं विधायक दल की बैठक तथा बजट सत्र में शिरकत नहीं कर सका, लेकिन मैंने अपने नेता कुमारस्वामी तथा स्पीकर को सूचना दे दी थी..."

Feb 08, 2019 08:35 (IST)
बिहार के किशनगंज में गैंगरेप के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, पिता को बंधक बनाकर 6 लोगों ने युवती से किया था रेप
Feb 08, 2019 08:21 (IST)
आंध्र प्रदेश विधानसभा ने कापू समुदाय और सवर्ण वर्ग के लिए 5-5 फीसदी आरक्षण बिल पास किया
Feb 08, 2019 07:31 (IST)
कर्नाटक: बजट सत्र से पहले ही मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक उमेश जाधव को गोदाम कॉरपोरेशन के चेयरमैन पद से हटा दिया. उनकी जगह अब प्रताप गौड़ा पाटिल लेंगे.
Feb 08, 2019 06:30 (IST)
झारखंड: गिरिडीह में 25 लाख का इनामी नक्सली बलबीर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया
Feb 08, 2019 04:23 (IST)
गुजरात: विवाह समारोह में भजन का कार्यक्रम रखा गया था. जहां गायक किर्तिदन गधवी को गौ रक्षा के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान जमकर नोट बरसाए गए.

Feb 08, 2019 04:14 (IST)
शिमला में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त, रास्तों पर जमी बर्फ हटाने का काम जारी