7 years ago
महात्मा गांधी की जयंती आज देश भर में मनाई जा रही है. NDTV इस अवसर पर खास कार्यक्रम स्वच्छ भारत क्लीनेथॉन का आयोजन कर रहा है. अमिताभ बच्चन के साथ 12 घंटे की इस मुहिम से जुड़ा हर अपडेट.
फिच ने 2017-18 के लिये भारत की वृद्धि दर के अनुमान को पहले के 7.4 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत किया.
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति जीसी त्रिपाठी निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी पर गए : बीएचयू सूत्र.
मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.
पणजी में सोमवार को एक बस स्टैंड भीषण आग की चपेट में आ गया, जहां पर राज्य परिवहन विभाग कार्यालय भी है. आग में परिवहन कार्यालय की पुरानी फाइलें और रिकॉर्ड जल जाने का अंदेशा है.
पोरबंदर में अमित शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी को गुजरात के सपने आते हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए इटली नहीं, पोरबंदर आना पड़ेगा.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साफ सफाई पर ध्यान दिया गया. आज सरकारी स्कूलों में आपको जाले नहीं मिलेंगे. पहले जिस कक्षा में जाले लगे होते थे वहीं सफाई का पाठ पढ़ाया जा रहा था.
अमेरिका लॉस वेगास में फायरिंग हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हुए हैं. इसमें एक हमलावर संदिग्ध मारा गया है.
नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में कहा कि स्वच्छता अभियान के तीन साल में हम आगे बढ़े हैं. लोगों ने मेरी आलोचना की थी कि 2 अक्टूबर की छुट्टी खराब कर दी. मेरा स्वभाव है कि बहुत सी चीजें झेलता रहता हूं. झेलना मेरा दायित्व भी है और झेलने की कैपेसिटी भी बढ़ा रहा हूं.
झारखंड के सीएम रघुबर दास ने कहा कि हमने 2 लाख शौचालय बनाए हैं. झारखंड को 2019 तक खुले में शौच से मुक्त कर देंगे. हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है. प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है.
पुदुच्चेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि स्वच्छता के लिए बहुत काम होना चाहिए. जितने भी अधिकारी हैं लोधी गार्डन या नेहरू पार्क में वॉक क्यों करते हैं. उन्हें गंदी जगहों पर जाना चाहिए और देखना चाहिए कि कितने काम की जरूरत है. हर आदमी को इस काम में जुटना होगा.
स्वच्छ भारत क्लीनेथॉन : इलाहाबाद में संगम पर छात्राओं ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. संगम पर ये छात्राएं सफाई सफाई के अभियान में जुटीं.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन है. इसमें 1 बच्चे की मौत और 5 लोग घायल हुए हैं.
स्वच्छ भविष्य के लिए 'स्वच्छता को समर्पित' 12 घंटे का क्लीनाथॉन, अमिताभ बच्चन के साथ जारी
स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन : अमिताभ बच्चन ने कहा- अपने आसपास की 10 गज जमीन भी साफ कर देंगे तो पूरा शहर साफ हो जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि.
आज 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती है. पूरा देश बापू को याद कर रहा है. पीएम मोदी सुबह ही राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.