विज्ञापन
7 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश भर के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. वे इन लोगों से सुबह साढ़े नौ बजे चर्चा करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन एलजी निवास पर पांचवें दिन भी जमे हुए हैं. सत्येंद्र जैन पिछले चार दिनों से और मनीष सिसोदिया तीन दिनों से अनिश्तिकालीन भूख हड़ताल पर हैं. इस बीच गुरुवार को एलजी ने गृह मंत्री से मुलाक़ात की. इधर, सीएम केजरीवाल के दफ़्तर के वेटिंग रूम में बीजेपी विधायकों का धरना भी जारी है. उधर कर्नाटक में लिंगायत संतों ने कांग्रेस के लिंगायत विधायकों से पार्टी छोड़ने को कहा है क्योंकि उनके मुताबिक, जिसने लिंगायत आंदोलन को आगे बढ़ाया उसे ही पार्टी ने तरजीह नहीं दी. ये वहीं संत है जिन्‍होंने विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का समर्थन किया था. वहीं बिहार में भारतीय जनता दल के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की राष्ट्रीय जनता दल के साथ नजदीकियां काफी समय से चर्चा में है. अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं और राजद के साथ आ सकते हैं. मगर अब इन अटकलों पर मुहर लगता दिख रहा है.बात करें क्रिकेट की तो बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर दुनिया की नंबर एक टीम भारत और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहा अफगानिस्तान के बीच इकलौते टेस्ट मैच का पहला वर्षा प्रभावित दिन दोनों ही टीमों के लिहाज से अच्छा रहा. इन खबरों के अलावा देश-दुनिया के राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें. 
माल्या को झटका
ब्रिटेन की अदालत से विजय माल्या को झटका, कोर्ट ने कहा पहले भारतीय बैंक को चुकाओ 200,000 पाउंड
अभियान की शुरुआत
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल चले हम अभियान का किया शुभारंभ
पूर्व पीएम अटल बिहारी की सेहत में सुधार
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में हो रहा है सुधार, दवाएं कर रही हैं असर- एम्स
हत्या एक आतंकी घटना
आईजी, कश्मीर  एसपी पानी ने कहा शुजात बुखारी की हत्या एक आतंकी घटना थी, यह आतंक से संबंधित अपराध है. 

बयान पर दी सफाई
BJP MLA संजय गुप्ता ने कहा 90 फीसदी मुस्लिमों द्वारा बिजली चोरी की बात मैंने उपलब्ध डाटा के आधार पर कही थी.
चीनी सामान पर लगा टैक्स
अमेरिका ने चीनी समान पर लगाया 25 फीसदी टैक्स, चीन भी कर सकता है जवाबी कार्रवाई
बाढ़ का कहर
असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों से सेना ने 430 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला

भारत ने अफगानिस्तान को हराया
भारत ने एक मात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रनों से हराया. 
भारत जीत से एक विकेट दूर
अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा ने मुजीब उर रहमान को किया आउट. भारत एकलौते टेस्ट मैच में जीत से महज एक विकेट दूर है.
ईद उल-फितर के मौके पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के अलग-अलग जेलों से 115 कैदियों को किया रिहा किया है.
अफगानिस्तान को लगा आठवां झटका
ईशांत शर्मा ने यामीन अहमदजई को किया आउट. जीत से दो विकेट दूर है भारतीय टीम.
फ्लाइट्स की गई रद्द
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने की वजह से 26 विमानों को किया रद्द किया गया है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से चंडीगढ़ में मौसम खराब होने की वजह से कई विमानों को डायवर्ट भी किया गया था.
आश्रम में क्राइम ब्रांच
रेप केस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम दाती महाराज के आश्रम पहुंची.
अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा
रविंद्र जडेजा ने राशिद खान को किया आउट, जडेजा को मिली तीसरी कामयाबी
अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा
रविंद्र जडेजा ने अफसर जाजई को किया आउट, फॉलोऑन खेल रही है अफगानिस्तान की टीम.
अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिरा
रविंद्र जडेजा ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिजई को किया आउट.

पेट्रोल हुआ सस्ता
केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में आठ पैसे की कमी की है, जबकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, उमेश यादव ने झटके 3 विकेट
अफगानिस्तान के तीन विकेट गिरे, स्कोर 22 रन
भारत-बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच: दूसरी पारी में अफगानिस्तान को पहला झटका, शहजाद 13 रन बनाकर आउट
फॉलोआन के बाद अफगानिस्तान की दूसरी पारी शुरू
अफगानिस्तान की पूरी टीम 109 रन पर सिमटने के बाद अब फॉलोआन खेल रही है.  
अफगानिस्तान की टीम 109 रन बनाकर हुई आउट, भारत ने बनाए हैं 474 रन
अफगानिस्तान की आखिरी जोड़ी मैदान पर, कुल स्कोर 93 रन
अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, कुल स्कोर है 87 रन
अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा ने राशिद खान को किया आउट
जबरन निकालने की तैयारी? दिल्ली के एलजी हाउस में 'आप' का धरना, कई एंबुलेंस और डॉक्टर बुलाये गये
अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा, शाहिदी को आर. अश्विन ने किया आउट कर दिया है. अफगानिस्तान स्कोर अभी मात्र 59 ही है.
अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिरा, 50 रन पर आधी टीम पलेवियन लौटी

अफगानिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को आगे टिक नहीं पा रहे हैं. अब अफगानिस्तान के सामने फॉलोऑन खतरा मंडरा रहा है.
दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, किस तरह से दिल्‍ली सरकार धरना दे रही है. मैंने किसी सरकार को धरना देते नहीं देखा. उन्‍होंने कहा कि जब हमारी सरकार दिल्‍ली में थी तो केन्‍द्र में बीजेपी की सरकार थी हमने फिर भी दिल्‍ली के पानी के लिए के लिए काम किया.  

अफगानिस्तान के 4 विकेट गिर, स्कोर 35 रन
अफगानिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजी के ढहती नजर आ रही है. उसके चार विकेट गिर गये हैं. अभी टीम का कुल स्कोर 35 रन है.

अफगानिस्तान का तीसरा विकेट, रहमत शाह को उमेश यादव ने किया आउट
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट 35 रन पर गिर गिया है.  उमेश यादव ने रहमत शाह को एलबीडब्लू कर दिया है.

अफगानिस्तान को झटके पर झटका, दोनों ओपनर पवेलियन लौटे 
टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने अफगानिस्तान के दोनों ओपनर 21 रन पर आउट हो गये हैं. पहले मोहम्मद शहजाद रन आउट हुये फिर जावेद अहमदी को ईशांत शर्मा ने आउट कर दिया
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, मोहम्मद शहजाद 14 रन बनाकर रनआउट

उत्तराखंड के शिवपुरी में गुरुवार रात को हुई भारी बारिश के बाद हेवल नदी का जलस्तर बढ़ा. इसमें फंसे दो लोगों को पुलिस ने बचाया. पानी के तेज बहाव के कारण एक बाइक और कार बह गई. नदी के पास के कैंप को खाली करा दिया गया है. 



उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में 15 से 17 जून के बीच भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग

भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच : टीम इंडिया 474 रनों पर ऑल आउट

भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच में टीम इंडिया 474 रनों पर ऑल आउट हो गई है. 104.5 ओवर में टीम इंडिया ने यह रन बनाये हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने महालक्ष्मी मंदिर में की पूजा-अर्चना की, अमेरिका से कल ही इलाज कराकर आये हैं वापस
भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच : भारत का 8वां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर आउट
भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच: हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक पूरा किया, टीम इंडिया का स्‍कोर 400 रन के पार

भारत-अफगानिस्तान का टेस्ट मैच, टीम इंडिया के 400 रन पूरे, सात विकेट गिरे
Ind Vs Afg : भारत का 7वां विकेेट गिरा, आर. अश्विन 18 रन बनाकर आउट
डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बातचीत में बोले पीएम मोदी, कोशिश है कि तकनीकी का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिले
एनएसजी के पूर्ण अधिवेशन में सदस्यता के लिए भारत फिर करेगा प्रयास 
लातविया में 48 देशों के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की हो रही दो दिवसीय बैठक में एनएसजी का हिस्सा बनने के लिए भारत अपना प्रयास तेज करेगा. 
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नमो एप के जरिये देश भर के डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का शुरू से ही संकल्प रहा है कि देश के सामान्य व्यक्ति, युवाओं, ग्रामीणों को डिजिटल से जोड़ना, उन्हें डिजिटली सशक्त करना. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में हमने डिजिटल सशक्तिकरण के हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया है. इसके लिए करीब तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर खोले गये हैं. 
भारत-अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच का दूसरा दिन, हार्दिक पांड्या और आर. अश्विन क्रीज पर
केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजीजू एम्स में भर्ती 

केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजीजू एम्स में भर्ती केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजीजू एम्स में भर्ती किया गया है. उनको साइनस की समस्या है. छोटे से ऑपरेशन के बाद कल शाम को उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
अमेरिकी सेना के ड्रोन ने तहरीक-ए-पाकिस्तान के सरगना मुल्ला फजल उल्लाह के ठिकाने पर लगाया निशाना है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि वह मारा गया है या जिंदा है.
हैदराबाद में एक करोड़ रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये पुराने नोटों के साथ 7 गिरफ्तार 

चलन से बाहर कर दिये गये नोटों को बदलवाने की कथित रूप से कोशिश करने पर हैदराबाद में 7 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उनके पास एक करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट थे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com