7 years ago
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात जाएंगे. बीते एक महीने में वो पांचवीं बार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. वडोदरा में उनकी रैली चुनाव की तारीखों के एलान से पहले आखिरी रैली मानी जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
डेनमार्क ओपन बैडमिंटन : भारत के किदांबी श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के ली ह्युन इल को 21-10, 21-5 से हराकर जीता खिताब.
IND vs NZ: मुंबई वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त.
एशिया कप हॉकी : भारत ने मलेशिया को 2-1 से हराकर तीसरी बार खिताब पर किया कब्जा.
राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में रविवार को बस और जीप के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और उन्नीस अन्य घायल हो गए. पुलिस नियंत्रण कक्ष ( बीकानेर) ने बताया कि पंजाब की और से आ रही निजी बस जीप को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कर्मचारियों द्वारा अपनी शिकायतों के निवारण के लिए सीधे प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों को पत्र लिखने का गंभीर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है.
IND vs NZ: कोहली ने करियर का 31वां वनडे शतक बनाया, शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग (30 शतक ) को पीछे छोड़ा, टीम इंडिया का स्कोर 229/5.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता के आवास की ओर ग्रेनेड फेंका
जम्मू कश्मीर के त्राल सेक्टर में आतंकवादियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य को घायल कर दिया.
'फाइट फॉर RERA' ने पीएम मोदी को भेजा पत्र, बैंकों की मासिक किस्त वसूली पर की रोक की मांग
पीएम मोदी ने भावनगर जिले में घोघा-दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की 'रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ करने के बाद कहा कि आज 6.5 करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हुआ है.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में अपहरण के बाद दो साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के भावनगर पहुंचे हैं. यहां वह घोघा-दाहेज फेरी सेवा का उद्घाटन करने के अलावा कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कुमाऊं और गढ़वाल में पशु सुरक्षा टीम गठित की है. इन टीमों में 11-11 पुलिसकर्मी होंगे.
झारखंड के सिमडेगा जिले में भूख से जान गंवाने वाली बच्ची की मां ने गांव वालों पर धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस की ओर से उसे सुरक्षा प्रदान की गई है.
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है.