7 years ago
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के बीच आज होगी वार्ता. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान लड़ाकों के हमले में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए.
वाममोर्चा त्रिपुरा में चारिलाम सीट परहोने वाले चुनाव से हट गया है. माकपा ने राज्य में चुनाव पश्चात हुई हिंसा का हवाला देते हुएयह निर्णय किया.
भैय्याजी जोशी चौथे कार्यकाल के लिए आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव चुने गए, 2009 से लगातार सरकार्यवाह हैं.
भारतीय तटरक्षक का एक हेलीकॉप्टर महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के मुरूड तहसील में नंदगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त : अधिकारी
वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु को नागर विमानन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जानकारी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने दी है.
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदपुर थानाक्षेत्र में सड़क हादसे में ससुर दामाद की मौत हो गयी है. पुलिस ने आज बताया कि जीतेश (45) अपने दामाद अरूण (20) के साथ बाइक से शाहजहांपुर के जैतीपुर स्थित अपने घर जा रहा था.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का कहना है किउनकी पार्टी बीजद और उनकी सरकार प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग जारी रखेगी।
जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी इलाके में पाकिस्तान की ओर फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
देश का विदेशी पूंजी भंडार 9 मार्च को समाप्त सप्ताह में 16.78 करोड़ डॉलर बढ़कर 420.75 अरब डॉलर हो गया, जो 27,435.7 अरब रुपये के बराबर है।
राजस्थान विधानसभा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया जिसके तहत 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को मृत्युदंड का प्रावधान है।