विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2019: सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में आज 59 सीटों पर मतदान के साथ संपन्न हो जाएगा. वाराणसी सीट पर भी आज ही मतदान होगा, जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं. मतगणना 23 मई को होगी. सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान होगा. इस चरण में 10.01 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और वे 918 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. निर्वाचन आयोग ने मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.12 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं.आज ही पणजी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा जो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रिक्त हो गई थी. इसके साथ ही तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों-सुलूर, अरवाकुरुचि, ओत्तापिदरम (सुरक्षित) और तिरुपरंकुंद्रम पर भी रविवार को उपचुनाव होगा. लोकसभा चुनाव के पिछले छह चरणों में औसतन 66.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तर प्रदेश में सभी की निगाहें वाराणसी सीट पर हैं, जहां मोदी के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में कांग्रेस के अजय राय, सपा-बसपा महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव शामिल हैं. इस सीट पर कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं.  

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की छोटी बेटी गुरलीन कौर को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया गया है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा, 'एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा बुरी तरह से गलत साबित हुए हैं. 2004 में बुरी तरह गलत साबित हुआ, 2013 और 2015 के दिल्ली विधानसभा के एग्जिट पोल गलत साबित हुए, बिहार विधानसभा के एग्जिट पोल देख लीजिए. हाल में छत्तीसगढ़, राजस्थान, एमपी के चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए. तीनों में बीजेपी की सरकार बनवा रहे थे ये. कुल मिलाकर एग्जिट पोल के नतीजों पर कोई बयान या प्रतिक्रिया देना गलत होगा, 23 तारीख का इंतजार कीजिए. हम दिल्ली में सभी 7 सीटें जीतेंगे, पंजाब में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे.
NDTV Poll of Polls 2019: अभी तक के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत संभव
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शाम 6 बजे तक 60.21% फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बिहर में 49.92%, हिमाचल प्रदेश में 66.18%, मध्‍य प्रदेश में 69.38%, पंजाब में 58.81%, उत्तर प्रदेश में 54.37%, पश्चिम बंगाल में 73.05%, झारखंड में 70.5%, चंडीगढ़ में 63.57% हुई वोटिंग.

दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास गैंगवार, एक गुट ने दूसरे गुट के कार सवार पर चलाई गोली, कार सवार की मौत. उसी बीच फायरिंग कर रहे बदमाशों पर पुलिस के पीसीआर कर्मी ने चलाई गोली जिसमें बदमाश की मौत, 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग. पुलिस मामले की जांच में जुटी.


हिमाचल प्रदेश के शिमला में कार खाई में गिरी, 2  की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रविवार को एक कार के खड्ड में गिरने के बाद उस में सवार एक युवक और उसकी बहन की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. 
दो समूहों में झड़प के चलते बिहार के पटना में बूथ नंबर-101 और 102 पर मतदान रुका
हमें डर है कि मतदान खत्म होते ही कहीं TMC नरसंहार न शुरू कर दे, हमारी मांग है कि केंद्रीय बल उधर ही रहें : निर्मला सीतारमन
1 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.6 प्रतिशत, उत्तरी कोलकाता सीट इलाके में देसी बम फेंकने की खबर

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी से की मुलाकात
हिमाचल प्रदेश के हमीपुर में सांसद अनुराग ठाकुर और उनके पिता प्रेम कुमार धूमल ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने डाला वोट
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में डाला वोट
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निलंजन रॉय की कार में तोड़फोड़
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में डाला वोट
एनडीटीवी शाम को मतदान के बाद पोल ऑफ एग्जिट पोल्स जारी करेगा
अकबर रोड पर हादसा,पार्क में पलटी मिली बीएमडब्लू कार

दिल्ली के अकबर रोड पर बीती रात एक हादसा हुआ,जिसमें एक बीएमडब्लू कार कई बार पलटकर सड़क किनारे पार्क में जा गिरी.चौंकाने वाली बात ये है कि हादसे के बाद पुलिस कोई कोई जानकारी नहीं दी गयी.सुबह जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.  पुलिस में कार तो बरामद कर ली लेकिन कार में सवार कोई भी शख्स मौके पर नहीं मिला.
चुनौती बने कार सवार गैंग के तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली, सब इंस्पेक्टर भी घायल 

पुलिस के लिए चार सालों से चुनौती बने कार सवार गैंग के तीन बदमाशों को आखिरकार नोएडा पुलिस ने सूरजपुर के पास हुए एक मुठभेड़ में धर दबोचा, जबकि तीन बदमाश मौके से भागने में सफल रहे.  इस मुठभेड़ में दो बदमाश सोनू और ओमवीर  को गोली लगने से घायल हो गए, जबकि बदमाशों की गोली से एक सब इंस्पेक्टर पटनिस  भी घायल हुए हैं.
सऊदी अरब ने खाड़ी में बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई है.
- हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर में एक पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में खड़े हुए.
- हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले में किया मतदान
- टीएमसी ने चुनाव आयोग में की पीएम मोदी द्वारा 'आचार संहिता का उल्लंघन' की शिकायत
- पश्चिम बंगाल: सीपीआई(एम) उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने डाला अपने वोट
- भाजपा के सीके बॉस बोले भाजपा कार्यकर्ताओं को टीएमस की ओर से मिल रही हैं जान से मारने की धमकी
- तमिलनाडु: 103 वर्ष की महिला ने विधानसभा उपचुनाव में किया मतदान.
- चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने डाला अपना वोट
- पंजाब: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने लुधियाना में किया मतदान
सुबह 9 बजे तक यूपी और बिहार में 10% तो बंगाल में 13% हुआ मतदान
- उज्जैन: पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक पारस जैन साइकिल से अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे
- मतदान से पहले घर में पूजा करते कैलाश विजयवर्गीय
- मध्य प्रदेश: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में डाला अपना वोट
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ: लोकतंत्र में चुनाव त्योहार होता है. इन चुनावों में लोगों ने जिस तरह से भाग लिया है वह सराहनीय है।
- बिहार: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डाला अपना वोट
- बिहार: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र
- पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट के तहत पोलिंग बूथ पर किया मतदान
केदारनाथ में पीएम मोदी: मेरा सौभाग्य रहा है कि आध्यात्मिक चेतना की भूमि पर जाने का मुझे कई वर्षों से अवसर मिलता रहा है. यहां का मेरा जो डवलपमेंट मिशन है उसमें प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.
मध्य प्रदेश: बैतूल के एक कार शोरूम में लगी भीषण आग
- पंजाब: क्रिकेटर हरभजन सिंह मतदान करने के लिए जालंधर के एक पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े हुए
- बिहार: पटना साहिब लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाले पंत नगर के बूथ नंबर छह पर ईवीएम में गड़बड़ी देखने को मिली.
- बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में डाला अपना वोट
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- चुनाव को इतना लंबा नहीं खींचना चाहिए. मतदान के हर चरण में बहुत ज्यादा गेप है.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक बूथ पर किया मतदान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पोलिंग बूथ नंबर 246 पर डाला अपना वोट
मायावती और अखिलेश यादव के साथ बैठक के बाद आज फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू
उत्तरी केरल की वटकरा लोकसभा सीट से चुनाव में उतरे एक निर्दलीय उम्मीदवार पर शनिवार की शाम धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे वह घायल हो गये. पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व निगम पार्षद सी.ओ.टी. नसीर पर शाम साढ़े सात बजे के करीब अज्ञात लोगों ने हमला किया.
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत 59 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है.
पश्चिम बंगाल: दक्षिण कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा. गोरखपुर संसदीय सीट पर आज ही मतदान होगा.
बिहार: पटना के राजभवन के पास बूथ नंबर 326 की तस्वीरें. सीएम नीतीश कुमार यहीं अपना वोट डालेंगे.
गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर तैयारियों की तस्वीरें
मध्य प्रदेश: इंदौर के नंद नगर के एक बूथ पर तैयारियों की तस्वीरें
पंजाब: बठिंडा का एक पोलिंग बूथ
पंजाब: अमृतसर के हाथी गेट पर बनाए गए एक मतदान केंद्र की कुछ तस्वीरें

59 सीटों पर मतदान के साथ आज समाप्त हो जाएंगे लोकसभा चुनाव, नतीजे 23 मई को

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com