7 years ago
दिल्ली में आज देश भर से आए हजारों किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के बैनर तले प्रदर्शन करेंगे. संसद मार्ग पर होने वाले इस दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन के तहत किसान सरकार से अपने उत्पाद के लिए बेहतर कीमत और कर्ज से पूरी आजादी की मांग करेंगे. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
पुणे : सुरंग बनाते वक्त हादसा, 8 मजदूरों की मौत
बिहार के गोपालगंज में हाई टेंशन बिजली वायर की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, जबकि 3 अन्य की हालत गंभीर है.
राजधानी दिल्ली के स्वरूपनगर इलाके में एक स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी फिल्म 'पद्मावती' का ट्रेलर रविवार रात को मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ कस्बे के एक सिनेमाघर में दिखाये जाने से आक्रोशित करणी सेना के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.
कपूरथाला पुलिस ने सोमवार को जालंधर के नजदीक भोगपुर गांव में एक निजी बैंक की नकदी ले जाने वाली गाड़ी से 1.14 करोड़ रुपये की लूट-पाट के सनसनीखेज मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर इस मामले को हल करने का दावा किया है, जो इसका प्रमुख आरोपी बताया जा रहा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से गुजरात चुनाव में विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताया कि 'भाजपा विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने का प्रयास करेगी।'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दास मुंशी का निधन, नौ साल से कोमा में थे.
13 नवंबर, 1945 को जन्मे प्रियरंजन दासमुंशी पहली बार वर्ष 1971 में सांसद बने थे, और वर्ष 1985 में उन्हें पहली बार मंत्रिपद सौंपा गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ऐलान, मध्यप्रदेश में नहीं दिखाई जाएगी पद्मावती फिल्म
प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में गुरुग्राम की अदालत में कंडक्टर अशोक की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है.
हार्दिक के सहयोगी ललित वसोया ने नामांकन भरा. कांग्रेस ने दिया था टिकट. पाटीदार समिति ने नामांकन न भरने की दी थी चेतावनी.
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने 28 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 70 और दूसरी सूची में बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों के नाम घोषणा की थी.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मृतक की पहचान सुनील गर्ग के रूप में की है. वह लोहे के एक मशहूर व्यापारी भी थे.
दिल्ली में 180 किसान संगठनों का रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक विरोध मार्च शुरू हो गया है. इस अगुवाई योगेंद्र यादव कर रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने किसी टेस्ट मैच के पांचों दिन बैटिंग की. इससे पहले रवि शास्त्री और एमएन जयसिम्हा ने ये कारनामा किया था.
मोरक्को के दक्षिणी प्रांत एसाउरा में खाना बांटने के दौरान मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग कसबे कस्बे के रेशी बाजार में सोमवार सुबह आग लगने से कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.
विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती को लेकर दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस याचिका में फिल्म से विवादित दृश्य हटाने के आदेश देने की मांग की है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज सोनिया गांधी के आवास पर होगी. चुनाव की मंजूरी से राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो सकेगा.