7 years ago
देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं में राज्य में स्थापित किए गए 1755 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 25 हजार 740 छात्र परीक्षा देंगे.
पंजाब नैशनल बैंक घोटाला मामले में गीताजंलि समूह के उपाध्यक्ष विपुल चितालिया को मुंबई की एक अदालत ने 17 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेजा दिया है.
सीबीआई ने पीएनबी धोखाधड़ी मामले में गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के वीपी (बैंकिग आपरेशंस) विपुल चितालिया को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई को कार्ति चिदंबरम की तीन दिन की रिमांड मिली है. 9 मार्च को फिर उनकी पेशी होगी. सीबीआई ने 9 दिन की हिरासत मांगी थी.
रेलवे में सभी श्रेणियों में 2.22 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े होने से चिंतित संसद की एक समिति ने सरकार से रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की सिफारिश की है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई अहम फैसलों को हरी झंडी मिली है। सूबे में सीएनजी गैस पर लगने वाले टैक्स में बड़ी कटौती की गई है। टैक्स को 21 से घटकार पांच प्रतिशत कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सारे चुनाव एक साथ कराने को लेकर आमजन, राजनीतिक दलों और विभिन्न विचारधारा से जुड़े लोगों की राय जानने के लिए बनाई गई समिति का अध्यक्ष मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बनाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
दिल्ली में जारी रहेगी सीलिंग, सुप्रीम कोर्ट ने मास्टरप्लान 2020 में संशोधन पर भी रोक लगाई
INX मीडिया मामले में कार्ति चिदम्बरम को SC से अंतरिम राहत नहीं मिली है. PMLA मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग ठुकराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे लंबित केस पर असर पड़ेगा. SC ने इस मामले में ED को भी नोटिस जारी किया है, और मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी.
एन्टी-फ्रॉड एजेंसी ने एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा को भी समन भेजा है. दोनों बैंक प्रमुखों को गीतांजलि ग्रुप से जुड़े केस के संबंध में समन भेजा गया है.
सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन टीम ने ICICI बैंक की प्रमुख चंदा कोचर को समन भेजा है. बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में यह समन भेजा गया है.
बैंकिंग घोटाले के लेकर विपक्ष ने संसद में दूसरे दिन भी हंगामा किया. लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
मेघालय में कॉनरेड संगमा ने सीएम पद की शपथ ली है. राज्यपाल ने गंगा प्रसाद ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ.
गुजरात के भावनगर में ट्रक के नाले में गिरने से कम से कम 20 लोगों की मौत
Over 20 people dead after a truck they were travelling in fell into a drain in Gujarat's Bhavnagar pic.twitter.com/0SUi6HeRr0
- ANI (@ANI) March 6, 2018
INX मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनरैड संगमा आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रविवार को उन्होंने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था और सोमवार को मेघालय के गवर्नर ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया.