विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें... 

मेरठ में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और 3 बदमाशों के बीच मुठभेड़. तीनों बदमाशों को गोली लगी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग. तीनों बदमाश यूपी और दिल्ली से वांटेड चल रहे थे. मेरठ पुलिस भी इस ऑपेरशन में साथ है.
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की एक और LIST जारी की.
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार से सतीश दुबे और यूपी से सुधांशु त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है. 
संजय निरुपम ने कांग्रेस से जताई नाराजगी, बोले- लगता है पार्टी को मेरी ज़रूरत नहीं.

PMC बैंक घोटाला मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. EOW ने सारंग वाधवा और राकेश वाधवा को गिरफ्तार किया है. आज दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जांच में सहयोग नहीं करने पर उनकी गिरफ्तारी हुई है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (SP) में फिर शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "पार्टी में फिर शामिल होने का वक्त निकल चुका है... बहरहाल, मैं उनके साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हूं..."

INX मीडिया केस : पी. चिदम्बरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई गई
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारुक खान ने कहा, "एक-एक कर रिहा किए जाएंगे कश्मीरी नेता..."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला दोहरा शतक ठोकने के बाद मयंक अग्रवाल आउट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला दोहरा शतक ठोकने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (215 रन, 371 गेंद, 23 चौके, 6 छक्के) आउट हो गए हैं. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 436 रन हो गया है.
कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में NRC लागू किए जाने को लेकर कहा, "कर्नाटक उन राज्यों में से है, जहां बहुत-से लोग बाहर से आकर बस जाते हैं... हम सभी सूचनाएं एकत्र कर रहे हैं... हम केंद्रीय गृहमंत्री से इस पर चर्चा करने के बाद फैसला करेंगे..."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने ठोका करियर का पहला दोहरा शतक

मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे शृंखला के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है. गुरुवार को ही उन्होंने सैकड़े का आंकड़ा पार किया था, जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 416 रन हो गया है. गुरुवार को ही इससे पहले टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी 176 रन बनाकर आउट हुए.
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के पुत्र तथा कांग्रेस के पूर्व विधायक नितेश राणे गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

हम अलर्ट पर हैं, सभी आतंकवाद-रोधी कदम उठा रहे हैं, घबराने की ज़रूरत नहीं : DCP (मध्य दिल्ली)

मध्य दिल्ली के DCP एम.एस. रंधावा ने दिल्ली पर संभावित आतंकी हमले की खुफिया सूचना मिलने को लेकर कहा, "हम अलर्ट पर हैं, और सभी आतंकवाद-रोधी कदम उठा रहे हैं... हम सभी सूचनाओं पर काम कर रहे हैं, घबराने की ज़रूरत नहीं है..."

जैश आतंकियों के दिल्ली में होने की खुफिया सूचनाओं के बाद उत्तर भारत के सभी एयरपोर्ट एलर्ट पर.
मद्रास हाईकोर्ट ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के स्वागत के लिए केंद्र तथा तमिलनाडु सरकार की ओर से चेन्नई एयरपोर्ट से महाबलिपुरम तक फ्लेक्स बोर्ड लगाने की अनुमति दे दी है.

दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों घुसे
 दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के घुसने की खबर है. खुफिया विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह सभी हथियारों से लैस हैं और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने की बौखलाहट में त्योहारों के मौके पर हमला करने की फिराक में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम स्पेशल सेल को अलर्ट मिला की कि कश्मीर के रास्ते यह दिल्ली में घुसे हैं.
BSE सेंसेक्स में 233 अंक की गिरावट, 38,072.41 पर पहुंचा.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों तथा विदेशी निवेशकों की जारी निकासी के कारण गुरुवार को रुपये ने कारोबार की सजग शुरुआत की. यह शुरुआती कारोबार में 28 पैसे गिरकर 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था.
दिल्ली से कटरा जाने वाली 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने से पहले जम्मू एवं कश्मीर के विकास के मार्ग में बहुत-सी अड़चनें थीं... अगले 10 सालों में जम्मू एवं कश्मीर सबसे ज़्यादा विकसित राज्यों में शुमार होगा... विकास की यात्रा 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' के साथ शुरू हो गई है, जिससे राज्य में पर्यटन को शर्तिया बढ़ावा मिलेगा..."

दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्रियों डॉ जितेंद्र सिंह तथा डॉ हर्षवर्धन के साथ नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दिल्ली से कटरा जाने वाली 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मुझे गर्व है कि 'भारत में निर्मित' इस ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाई जा रही है... रेलवे गति, स्तर और सेवा के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में काम कर रही है..."

जोधपुर में चोपासानी पुलिस स्टेशन के CI प्रवीण आचार्य ने अभिनेता सलमान खान को सोशल मीडिया पर धमकाए जाने को लेकर बताया, "दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है... पूछताछ में पता चला कि ऐसा सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया था... आरोपी कार चोर गिरोह के सदस्य हैं..."

बेंगलुरू : एक नाइजीरियाई नागरिक को पांच लाख रुपये मूल्य की 50 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है.

केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "भारतीय रेल 15 अगस्त, 2022 से पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ देगी..."

रोहित शर्मा के बाद मयंक अग्रवाल ने भी जड़ा शतक, भारत 240/0

मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है. इससे पहले, बुधवार को पहली बार सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा था. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 240 रन हो गया है.
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया, "कल (बुधवार) के अनुमान के अनुसार, बाढ़ की वजह से 73 लोगों की मौत हुई है, तथा नौ ज़ख्मी हुए हैं... कोल इंडिया से जो पंप हम लाए थे, उसमें तकनीकी गड़बड़ी है, अगर वह आज (गुरुवार को) काम करना शुरू कर देता है, तो हम राजेंद्र नगर से पानी निकाल देंगे..."

आतंकी हमले के खतरे के इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कई ठिकानों पर छापे मार रही है.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक गुरुवार शाम 6:30 बजे होगी.

कर्नाटक : मांड्या में विश्वेश्वरैया नहर में बेंगलुरू निवासी दो लोग डूब गए हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

मध्य प्रदेश: रायसेन में बीती रात नदी में गिरी बस, 6 की मौत, 19 लोग जख्मी
विश्व आर्थिक मंच के भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शिकरत करेंगी. तीन-चार अक्टूबर को नई दिल्ली में होने जा रहे इस सम्मेलन में भारत सहित 40 देशों के 800 से ज्यादा नीति निर्माता, कंपनी जगत की शीर्ष हस्तियां और विशेषज्ञ भाग लेंगे.
सरकार गुरुवार यानी 3 अक्टूबर को भारत -22 ईटीएफ की चौथी खेप पेश करेगी. इससे निवेशकों से 8,000 करोड़ रुपये तक जुटाये जाने की उम्मीद है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की ओर से दायर सूचना के मुताबिक, यह एंकर निवेशकों के लिये तीन अक्टूबर को खुलेगा. अन्य संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों के लिये यह चार अक्टूबर को खुलेगा. यह कंपनी भारत -22 ईटीएफ का प्रबंधन कर रही है.
गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच का दूसरा दिन होगा. पहले दिन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. भारत अभी अपनी पहली इनिंग में बिना विकेट गवाएं 202 रन बना चुका है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com