NEWS FLASH: रविवार से छोड़ सकता हूं सोशल मीडिया, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: रविवार से छोड़ सकता हूं सोशल मीडिया, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Mar 02, 2020 21:09 (IST)
रविवार से छोड़ सकता हूं सोशल मीडिया, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

Mar 02, 2020 19:50 (IST)
कोरोना वायरस: इटली और ईरान से आने वाले सभी यात्रियों की सम्पूर्ण जांच अनिवार्य : डीजीसीए

Mar 02, 2020 19:47 (IST)
गुजरात के तापी जिले में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत : पुलिस
Mar 02, 2020 19:14 (IST)
उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा- अभी तक कुल 369 केस दर्ज
उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा- अभी तक कुल 369 केस दर्ज. आर्म्स एक्ट के 44 केस दर्ज, 1284 लोग गिरफ्तार/हिरासत में. दिल्ली पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के साथ 76 मीटिंग की. 21 केस साइबर सेल ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट को लेकर दर्ज किए.
Mar 02, 2020 18:47 (IST)
तालिबान ने आंशिक संघर्ष विराम खत्म किया, अफगान "अभियान" शुरू करेगा : प्रवक्ता
Mar 02, 2020 17:51 (IST)
हमारा पूरा सिस्‍टम अपराधियों को संरक्षण देता है : निर्भया की मां
निर्भया की मां ने कहा, 'अदालत आखिर दोषियों को फांसी देने के अपने ही आदेश का पालन करने में इतना वक्‍त क्‍यों लगा रही है. फांसी का बार-बार टलना हमारे सिस्‍टम की नाकामी को दिखाता है. हमारा पूरा सिस्‍टम अपराधियों को संरक्षण देता है.'
Mar 02, 2020 17:34 (IST)
निर्भया के दोषियों की फांसी पर फिर लगी रोक, तीसरी बार टली फांसी, अगले आदेश तक के लिए फांसी पर रोक.

Mar 02, 2020 16:27 (IST)
कोरोनावायरस से किसी को भयभीत होने की ज़रूरत नहीं : स्वास्थ्य राज्यमंत्री

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोनावायरस के दो नए पॉज़िटिव केस मिलने के बारे में NDTV से कहा, "कोरोनावायरस से किसी को भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है... प्रधानमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है... PMO लेवल पर मीटिंग हो रही हैं... देश में अभी 15 लैब काम कर रही हैं, और हम 19 नई लैब सेटअप करेंगे... सीमावर्ती इलाकों पर भी कड़ाई बरती जा रही है... कोरोनावायरस के जो नए मामले सामने आए हैं, हम उनकी जांच करेंगे..."
Mar 02, 2020 16:22 (IST)
रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में बताया, "वर्ष 2019 में नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की 138 घटनाएं हुईं..."

Mar 02, 2020 15:44 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, "दिल्ली तथा तेलंगाना में कोरोनावायरस के दो पॉज़िटिव केस पाए गए हैं... वे इटली तथा दुबई से यात्रा कर लौटे थे... भारत में अब तक कोरोनावायरस के कुल पांच पॉज़िटिव केस पाए गए हैं..."

Mar 02, 2020 15:41 (IST)
दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में होस्टल संख्या 18 की 10वीं मंज़िल से कूदकर 48-वर्षीय एक शख्स ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है. तफ्तीश जारी है.


(आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन नंबर
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्‍नेहा फाउंडेशन : 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ : 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ : 18002094353 (दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)
Mar 02, 2020 15:05 (IST)
निर्भया केस : दोषी पवन गुप्ता की फांसी को स्थगित करने की याचिका पर पटियाला हाउस अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Mar 02, 2020 14:35 (IST)
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही को दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Mar 02, 2020 14:32 (IST)
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को लोकसभा में कहा, "जिन्होंने 1984 में 3,000 लोगों की जान चले जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की थी, वही लोग आज यहां हंगामा कर रहे हैं... मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं..."

Mar 02, 2020 13:45 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में कहा, "जब से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्षी दल बनी है, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा तथा वे सब, जिन्होंने 15 साल तक राज्य को लूटा था, खुलेआम कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश कर रहे हैं..."

Mar 02, 2020 13:20 (IST)
BJP संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह 9:30 बजे संसदीय लाइब्रेरी में होगी.
Mar 02, 2020 13:16 (IST)
निर्भया केस : पटियाला हाउस अदालत ने फांसी रोकने से किया इंकार, कल सुबह 6 बजे ही होगी फांसी
Mar 02, 2020 12:41 (IST)
दिल्ली पुलिस ने अफवाहें फैलाने के आरोप में रोहिणी से एक शख्स को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके से एक शख्स को रविवार को अफवाहें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Mar 02, 2020 12:38 (IST)
BSF कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनीस, दिल्ली हिंसा के दौरान जिनका घर जला दिया गया था, को BSF के इंस्पेक्टर जनरल डी.के. उपाध्याय ने फौरी मदद के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. BSF ही उनके जले हुए घर की मरम्मत भी करवा रही है.

Mar 02, 2020 12:28 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की PSA के तहत हिरासत को चुनौती देने वाली पूर्व CM की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट की याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च को तय की है.

Mar 02, 2020 11:25 (IST)
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किए गए हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Mar 02, 2020 11:19 (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे उछला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू शेयर बाजार में शुरुआत तेजी के साथ होने के बाद स्थानीय अंतर-बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 20 पैसे चढ़कर 72.04 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया.
Mar 02, 2020 11:10 (IST)
निर्भया केस : दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका खारिज, SC का मंगलवार को होने वाली फांसी पर रोक लगाने से भी इंकार

NDTV संवाददाता के अनुसार, निर्भया गैंगरेप मामले में चौथे दोषी पवन गुप्ता को भी झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसकी क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने मंगलवार को होने वाली फांसी पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया है. कोर्ट ने मामले की खुली अदालत में सुनवाई की मांग भी ठुकरा दी है.
Mar 02, 2020 11:06 (IST)
विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Mar 02, 2020 10:42 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले को बड़ी बेंच के पास नहीं भेजा जाएगा

NDTV संवाददाता के अनुसार, अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पांच जजों की संविधान पीठ ही सुनवाई करेगी, और इसे बड़ी बेंच को नहीं भेजा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एन.वी. रमना, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस सूर्यकांत की संविधान पीठ ने यह फैसला सुनाया है.
Mar 02, 2020 10:29 (IST)
उत्तर प्रदेश : लंबी बीमारी के बाद BJP विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का निधन

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का दिल्ली में सोमवार को निधन हो गया. सिरोही (74) लिवर की बीमारी के चलते 9 फरवरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका पार्थिव शरीर सोमवार को ही बुलंदशहर पहुंचेगा, जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "बुलंदशहर सदर से विधायक श्री वीरेंद्र सिंह सिरोही जी के निधन की खबर सुनकर व्यथित हूं... उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है... प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें और शोकसंतप्त परिजनों को इस दारुण दुःख को सहन करने का संबल प्रदान करें..."
Mar 02, 2020 09:13 (IST)
दिल्ली में हिंसा को लेकर कांग्रेस सांसदों अधीर रंजन चौधरी तथा के. सुरेश ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Mar 02, 2020 09:09 (IST)
दिल्ली हिंसा को लेकर TMC, CPM, CPI, NCP, DMK ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

दिल्ली में हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Mar 02, 2020 08:40 (IST)
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया, 2-0 से किया क्लीन स्वीप
Mar 02, 2020 08:08 (IST)
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर AAP सांसद संजय सिंह और  CPI(M) सांसद के.के. रागेश ने राज्यसभा में नियम-267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.
Mar 02, 2020 07:17 (IST)
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरु हो रहा है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संसद में दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाएंगे. विपक्षी पार्टियां इस मामले में कथित तौर पर दिल्ली पुलिस की नाकामी के लिए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग करेंगी.
Mar 02, 2020 07:04 (IST)
त्रिपुरा में बीएसएफ और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1.5 लाख याबा टेबलेट्स बरामद की गई हैं. इनकी कीमत 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी इन्हें असम से सोनामूरा लेकर जा रहा था.
Mar 02, 2020 01:25 (IST)
J-K: जम्मू नगर निगम ने बदला सिटी चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम
Mar 02, 2020 01:25 (IST)
जम्मू-कश्मीर में पुलिस अधिकारियों के तबादले, 58 DSP हुए ट्रांसफर