विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला
एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला. पदभार संभालने के बाद उन्‍होंने कहा, 'मेरी पहली प्राथमिकता शहर में शांति बनाए रखना है. इस शहर के लोग एक दूसरे से मिल कर सहयोग करते हैं. शांति बहाल की दिशा में सभी सहयोग करें. हमारे अफसर भी इसी काम मे लगें. ऐसी स्थिति दुबारा न आये हम कार्रवाई करेंगे.'

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर स्कूल सात मार्च तक बंद रहेंगे
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 7 मार्च तक सभी क्लासों के एनुअल एग्जाम स्थगित किए गए. हालांकि उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्कूल खुले रहेंगे और स्टाफ को आने के लिए कहा गया है.
370 मामला : सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर में 370 के प्रावधान हटाए जाने के खिलाफ याचिकाओं को कम से कम सात जजों के संविधान पीठ में भेजा जाए या नहीं, इस पर सोमवार की सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा. पांच जजों की संविधान पीठ ने रखा था फैसला सुरक्षित.

निर्भया के दोषी अक्षय की नई चाल
निर्भया के दोषी अक्षय की नई चाल, राष्ट्रपति के पास फिर से डाली दया याचिका. राष्ट्रपति अक्षय की पहले दया याचिका खारिज कर चुके हैं लेकिन अक्षय के वकील एपी सिंह का कहना है कि राष्ट्रपति ने जो दया याचिका खारिज की थी वो अधूरी थी, इसलिए दोबारा लगाई है दया याचिका.

निर्भया मामला-
दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 2 मार्च सुबह 10.25 मिनट पर इन चैंबर विचार करेगा. जस्टिस एम वी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस आर बानुमति और जस्टिस अशोक भूषण विचार करेंगे. 3 मार्च को निर्भया के चारों दोषियों को फांसी होनी है. बाकी तीन दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश की क्यूरेटिव और राष्ट्रपति के समक्ष दायर की गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. पवन ने अभी दया याचिका भी नहीं लगाई है.
एनआईए ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शामिल जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी को किया गिरफ्तार : अधिकारी
JNU में देश विरोधी नारे लगाने का मामला : कन्‍हैया कुमार पर चलेगा देशद्रोह का केस, दिल्ली सरकार ने स्पेशल सेल को कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा चलाने का सैंक्शन दिया, काफी वक्त से लटकी हुई थी फाइल.
आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवती ने जीडीपी आंकड़े पर कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का दौर अब समाप्त.
दिल्‍ली हिंसा में 123 एफआईआर दर्ज की गई हैं, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, भड़काऊ वीडियो शेयर ना करें : दिल्‍ली पुलिस
आम आदमी पार्टी ने कालकाजी से विधायक आतिशी को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया  जबकि तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह को पंजाब का प्रभारी बनाया गया. राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा होंगे दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष.
दिल्ली सरकार ने हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों के लिए नौ आश्रय गृह बनाये : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जनवरी में 2.2 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी महीने में 1.5 प्रतिशत थी.
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हिंसाग्रस्‍त इलाके में 4 सबडिविजन हैं. सामान्‍यत: वहां 4 एसडीएम होंगे लेकिन हमने वहां 18 एसडीएम नियुक्‍त किए हैं. वो लोगों के बीच जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं. हम बड़े पैमाने पर खाने की सामग्री वितरित कर रहे हैं.'

कांग्रेस, ममता दीदी, सपा, बसपा ये सारे लोग CAA का विरोध कर रहे हैं. ये कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों के नागरिक अधिकार चले जाएंगे. अरे इतना झूठ क्यों बोलते हो : अमित शाह

'2024 तक देश के हर घर में नल से स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है'
मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक बहुत बड़ी योजना लाए हैं. 2024 तक देश के हर घर में नल से स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी राज्य हो हाने वाला है तो वो ओड़िशा है: अमित शाह
मैं आपको मोदी जी के प्रतिनिधि के नाते विश्वास दिलाने आया हूं कि पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर ये उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने, इस दिशा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : अमित शाह
इतने वर्षों की यात्रा में यहां कांग्रेस पार्टी पहली बार मुख्य विपक्षी दल से नीचे उतरी और भाजपा का हमारा कार्यकर्ता आज विपक्ष के नेता के रूप में विधानसभा में बैठकर ओडिशा की जनता की आवाज बना है: अमित शाह
लोकसभा चुनाव के बाद मैं पहली बार ओडिशा आया हूं. मैं भाजपा की तरफ से आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने 8 सीटों पर विजय देकर 21% जो पहले वोट मिला था इसकी जगह 38.4% वोट देकर हमारे नेता मोदी जी का आपने समर्थन किया है: अमित शाह ने भुवनेश्‍वर में कहा
कभी भी ओडिशा मुझे गुजरात से अलग नहीं लगा, मुझे अपना दूसरा घर लगा : अमित शाह
मैं आज सभी ओडिशा वासियों को बताना चाहता हूं कि मैं 5 साल तक पार्टी अध्यक्ष रहा हूं, अनेक बार ओडिशा आया हूं और यहां के अनेक नगरों में घुमा हूं और कार्यकर्ताओं से मिला हूं. कभी भी ओडिशा मुझे गुजरात से अलग नहीं लगा, मुझे अपना दूसरा घर लगा : अमित शाह
दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों, मध्य, पश्चिमी एवं पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में मार्च, अप्रैल, मई में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी, मार्च से मई माह के दौरान लू की स्थिति सामान्य से ज्यादा होगी : मौसम विभाग
निर्भया गैंगरेप व हत्याकांड : दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की.
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गुरुवार को दी गई मंज़ूरी के बाद IPC और CrPC सहित 37 केंद्रीय कानून केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में लागू हो गए हैं.

ठाणे : नौपाड़ा में निर्माणाधीन इमारत की छत पर आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

जयपुर : दोपहिया वाहन को टक्कर मारकर फुटपाथ पर सोए शख्स पर चढ़ा ट्रक, तीन की मौत

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जयपुर शहर में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोपहिया पर सवार युवतियों ममता (21) और नेहा (22) को गवर्मेंट प्रेस सर्किल पर टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया दोनों युवतियां मेकअप आर्टिस्ट थीं और घर लौट रहीं थी. ट्रक ने इसके बाद फुटपाथ पर सो रहे सुरेश (30) को भी कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. लोगों ने आरोपी ट्रक चालक राजू को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगा-प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेंगे उपराज्यपाल अनिल बैजल

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगा-प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.

एस.एन. श्रीवास्तव होंगे दिल्ली पुलिस के नए आयुक्त, शनिवार को संभालेंगे पदभार.

मौजूदा कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी शनिवार को ही सेवानिवृत्त होंगे.
चांद बाग में दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने कहा, ''दुकानें खोलना सामान्य स्थिति का संकेत है. क्षेत्र में सामान्यीकरण की यह प्रक्रिया कल से शुरू हुई. हमारा ध्यान यहां रहने वाले सभी नागरिकों को आश्वस्त करना है कि उन्हें अब अपना सामान्य जीवन शुरू करना चाहिए.''
शेयर बाज़ारों में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का
बिहार : पटना में पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन सीमाक्षेत्र के भीतर सातवीं कक्षा की एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ कथित रूप से गैंगरेप किया गया. SHO प्रमोद कुमार के मुताबिक, एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हिंसा-प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास, दयालपुर इलाकों में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
दिल्ली हिंसा : शवों के संग्रह पर आज सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई पर तैयार हो गया, जिसमें दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के शवों को संग्रह करने की मांग की गई थी. 
सोनिया,राहुल, प्रियंका, अन्य के खिलाफ घृणा भाषण मामले में प्राथमिकी की मांग पर सुनवाई आज 

दिल्ली हाईकोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा तथा अन्य के लिए खिलाफ कथित रूप से घृणा भाषण देने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई कर सकती है. 
ओडिशा शाह रैली अमित शाह ओडिशा में सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भुवनेश्वर के जनता मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में हो रही रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली ऐसे समय में हो रही है जब इस विवादास्पद कानून को लेकर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में 38 लोगों की मौत हो चुकी है. शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद रैली में हिस्सा लेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com