NEWS FLASH: अजित पवार के इस्तीफे के बाद बोले संजय राउत- अजित दादा हमारे साथ हैं, हमारे पास बहुमत नहीं, महाबहुमत है

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: अजित पवार के इस्तीफे के बाद बोले संजय राउत- अजित दादा हमारे साथ हैं, हमारे पास बहुमत नहीं, महाबहुमत है

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Nov 26, 2019 21:21 (IST)
शिवसेना नेता अब्‍दुल सत्तार ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता कैबिनेट की पहली ही बैठक में किसानों की कर्जमाफी होगी. कुछ लोगों को छोड़कर पूरा महाराष्‍ट्र आज खुश है. अजित पवार ने बीजेपी के साथ क्‍यों हाथ मिलाया इस पर मुझे टिप्‍पणी नहीं करनी चाहिए, शरद पवार ही उनपर टिप्‍पणी कर सकते हैं.'

Nov 26, 2019 20:22 (IST)
उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी का किया धन्‍यवाद, कहा - कभी महाराष्‍ट्र का नेतृत्‍व करने के बारे में सपने में भी सोचा नहीं था.'

Nov 26, 2019 20:10 (IST)
शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस ने गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में औपचारिक रूप से उद्धव ठाकरे का नाम तय किया.

Nov 26, 2019 19:18 (IST)
मुंबई : संयुक्‍त बैठक के लिए ट्राइडेंट होटल में जुटे शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक.

Nov 26, 2019 19:10 (IST)
एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने शिवसनेा-एनसीपी-कांग्रेस की साझा बैठक से पहले कहा, 'अजित पवार आज की बैठक में नहीं आएंगे. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा. लेकिन मैं उनसे दो दिनों से मिल रहा हूं और आज भी मिलूंगा.'

Nov 26, 2019 18:45 (IST)
मुंबई : ट्राइडेंट होटल में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक के लिए पहुंचे तीनों पार्टियों के विधायक.

Nov 26, 2019 18:30 (IST)
महाराष्‍ट्र : मुंबई में एनसीपी कार्यकर्ता 'अजित दादा, वी लव यू' लिखे पोस्‍टर लिए देखे गए. अजित पवार ने आज महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया.

Nov 26, 2019 18:14 (IST)
महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल ने बुधवार सुबह 8 बजे विधानसभा का विशेष सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ.
Nov 26, 2019 18:04 (IST)
एनसीपी के प्रवक्‍ता नवाब मलिक ने कहा, 'शिवसेना सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं बनी थी, वो महाराष्‍ट्र के लोगों की सेवा करने के लिए अस्तित्‍व में आई थी. बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना खराब हो गई थी.'

Nov 26, 2019 17:42 (IST)
महाराष्‍ट्र : बीजेपी विधायक कालिदास कोलम्बकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.

Nov 26, 2019 17:11 (IST)
कालिदास कोलम्बकर रजभवन पहुंचे, प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है.

Nov 26, 2019 17:10 (IST)
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम को दी मंजूरी, आज तीनों दलों की बैठक के बाद इसे जारी किया जाएगा : सूत्र

Nov 26, 2019 16:47 (IST)
आम आदमी पार्टी को 7 साल पूरे हुए, स्थापना दिवस पर पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का कैंपेन लांच किया. 'केजरीवाल फिर से' कैंपेन लॉन्च किया गया. केजरीवाल से जुड़ने के लिए नंबर जारी किया गया 9509997997.
Nov 26, 2019 16:43 (IST)
मुंबई : देवेंद्र फडणवीस ने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी को इस्‍तीफा सौंपा

Nov 26, 2019 16:40 (IST)
जनता से माफी मांगे फडणवीस और अजित पवार : कांग्रेस
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बहुमत का दावा करने वालों की पोल खुल गयी है और अब इन दोनों नेताओं को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''जनमत को अगवा करने वालों के 'अल्पमत' की पोल खुल ही गई. अब साफ़ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है."
Nov 26, 2019 15:17 (IST)
अजित पवार के इस्तीफे के बाद बोले संजय राउत- अजित दादा हमारे साथ हैं, हमारे पास बहुमत नहीं, महाबहुमत है
Nov 26, 2019 13:57 (IST)
गठबंधन का नेता चुनने के लिए एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस विधायकों की शाम पांच बजे संयुक्त बैठक
Nov 26, 2019 13:15 (IST)
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पाबंदी पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आतंकी गतिविधियों रोकने के लिए उठाया गया कदम
Nov 26, 2019 13:15 (IST)
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट पाबंदी पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आतंकी गतिविधियों रोकने के लिए उठाया गया कदम
Nov 26, 2019 12:54 (IST)
महाराष्ट्र में केन्द्र का जो रवैया था, उसे देखकर यह बात निश्चित नहीं है कि मौजूदा शासन के हाथ में संवैधानिक मानदंड सुरक्षित है- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
Nov 26, 2019 12:32 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित पवार, सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे
Nov 26, 2019 11:24 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई आतंकवादी हमले के मृतकों को संसद के केन्द्रीय कक्ष में संयुक्त सत्र के दौरान अपने संबोधन में श्रद्धांजलि अर्पित की.
Nov 26, 2019 11:22 (IST)
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर सरकार द्वारा आहूत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का बहिष्कार किया और संसद परिसर में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया.
Nov 26, 2019 09:38 (IST)
शेयर मार्केट में बड़ा उछाल: सेंसेक्स ने पार किया रिकॉर्ड 41,120 का आंकड़ा तो निफ्टी ने छुआ रिकॉर्ड 12,132 का आंकड़ा
Nov 26, 2019 09:07 (IST)
यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी, 24 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर 

 ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब यात्रियों को लेकर जा रही, एक डबल डेकर बस का टायर फटने से, वह पलट गई, जिसके कारण चीख-पुकार मच गई। बस 150 लोग सवार थी, जिनमे 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. काफी लोगो की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के अस्पतालो में भर्ती कराया गया. यह बस दिल्ली से यात्रियो को लेकर बिहार जा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
Nov 26, 2019 08:10 (IST)
कांग्रेस के साथ शिवसेना भी 'संविधान दिवस' के मौके पर बुलाई गए संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार करेगी
Nov 26, 2019 07:42 (IST)
केंद्र सरकार ने राजस्थान के हनुमानगढ़, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर और झुनझुनू में मेडिकल बनाने की मंजूरी दी
Nov 26, 2019 07:41 (IST)
उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में सोमवार को एक बस और एक ट्रक की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में हुई.
Nov 26, 2019 07:40 (IST)
जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी अग्रिम चौकियों और गांवो पर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार के गोले दागे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही.
Nov 26, 2019 07:31 (IST)
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना ने एक आतंकी मार गिराया
Nov 26, 2019 07:30 (IST)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 26/11 #MumbaiTerrorAttack की 11वीं वर्षगांठ पर पुलिस मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Nov 26, 2019 02:43 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज डिजिटल प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 70वें संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. 
Nov 26, 2019 01:00 (IST)
कांग्रेस की अगुवाई में कुछ विपक्षी दलों ने तय किया है कि वह आज 'संविधान दिवस' के मौके पर महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार किए जाने की भी संभावना है.