विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

बीजेपी 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष भाजपा नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इसे ''संकल्प पत्र'' नाम दिया है. गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर भाजपा द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना है. इसके अलावा आज कोयंबटूर में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी तो वहीं  हल्द्वानी में एक रैली को संबोधित करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को झारखंड के धनबाद से बनाया उम्‍मीदवार, खूंटी से कालीचरण मुंडा लड़ेंगे पार्टी के टिकट पर चुनाव.

अमेरिका ईरान के रेवल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित करता है : डोनाल्ड ट्रंप
प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्‍य सिंधिया कल सहारनपुर में करेंगे रोड शो, सुबह 11 बजे सरसावा एयर बेस हेलिकॉप्‍टर से पहुंचेंगे जहां से कार से थाना मंडी क्षेत्र में जैन बाग़ जैन मंदिर जी के पास गोल कोठी पहुंचेंगे. यहा से खुली गाड़ी में रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी. प्रियंका गांधी मंगलवार को शामली और बिजनोर में भी करेंगी रोड शो, कार्यक्रम को मिली हरी झंडी.
दिल्‍ली : बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्‍ण आडवाणी से उनके आवास पर की मुलाकात.

मणिपुर उच्च न्यायालय ने देशद्रोह के आरोपों में रासुका के तहत हिरासत में बंद पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम को रिहा करने का आदेश जारी किया.
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 57 साल की महिला की हत्या, महिला का नाम गीता सक्सेना है. चुन्नी से गला दबा कर हत्या, हाथ की अंगूठी कड़े और गले की चेन गायब. पुलिस मामले की जांच में जुटी, महिला का पति ऑटो ड्राइवर है. दोपहर करीब डेढ़ बजे की वारदात.
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 'राष्ट्रीय विपदा' हैं और देश को सुरक्षित रखने के लिए लोकसभा चुनाव में उन्हें हराना जरूरी है.
अगर कोई जम्मू कश्मीर के लिये अलग प्रधानमंत्री की बात करता है तो हमारे पास अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा : राजनाथ सिंह

एयरफोर्स ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, '27 फरवरी को मिग 21 ने पाकिस्‍तानी एफ-16 को मार गिराया था, वायुसेना के पास पूरे सबूत.'

एचआरडी की कॉलेजों की राष्ट्रीय रैंकिंग में मिरांडा हाउस अव्वल, सेंट स्टीफंस चौथे स्थान पर. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में चिकित्सा विज्ञान संस्थानों में एम्स, दिल्ली पहले स्थान पर, विधि कॉलेजों में नेशनल लॉ स्कूल- बेंगलूरू शीर्ष पर. रैंकिंग में जामिया हमदर्द सर्वश्रेष्ठ फार्मेसी संस्थान, आईआईएम- बेंगलुरू प्रबंधन संस्थानों में पहले स्थान पर.
बीजेपी के घोषणा पत्र में धारा 370 को हटाने और अनुच्‍छेद 35ए को रद्द करने के वादों पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, 'जम्‍मू कश्‍मीर पहले से ही एक बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. अगर ऐसा होता है तो न केवल कश्‍मीर बल्कि देश और पूरा क्षेत्र जलेगा. इसलिए मैं बीजेपी से अपील करती हूं कि आग से खेलना बंद करें.'

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में सात आईआईटी शामिल, जेएनयू सातवें स्थान पर.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं पर लगने वाले आवेदन शुल्क को खत्म किया जाएगा.
अगले नौसेना प्रमुख पद के लिए नजरअंदाज़ किए जाने पर न्यायाधिकरण पहुंचे वाइस एडमिरल विमल वर्मा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल विमल वर्मा यह जानने की मांग के साथ सशस्त्र बल न्यायाधिकरण पहुंचे हैं कि लाइन ऑफ कमांड में वरिष्ठतम होने के बावजूद अगले नौसेना प्रमुख पद के लिए उन्हें नजरअंदाज़ क्यों किया गया. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दी.
शेयरों में गिरावट. BSE सेंसेक्स 162 अंक नीचे हुआ बंद, NSE निफ्टी भी 11,605 पर पहुंचा.
जबलपुर : स्वदेश-निर्मित तोप 'धनुष' को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है.

मणिपुर हाईकोर्ट ने पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम को जेल से रिहा किए जाने का आदेश दिया है. किशोरचंद्र वांगखेम को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कथित रूप से राज्य सरकार की आलोचना करने के लिए नवंबर, 2018 में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कैद किया गया था.

UK की अदालत ने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ विजय माल्या की अर्ज़ी को 5 अप्रैल को खारिज कर दिया है.

गुजरात : अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट ने अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक द्वारा दायर किए गए मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी कर 27 मई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती द्वारा मुस्लिमों से SP-BSP गठबंधन को वोट देने की अपील किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मायावती जी द्वारा इस प्रकार का संबोधन... कांशीराम जी और (बाबासाहेब भीमराव) अम्बेडकर जी का इससे बड़ा दूसरा अपमान नहीं हो सकता... अगर उन्हें केवल मुस्लिम वोट चाहिए, तो स्वाभाविक रूप से दूसरा वोट भी तय कर लेगा कि कहां जाना है..."

 राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सहारनपुर रैली रद्द, ख़राब मौसम बताई जा रही है वजह

जेएनयू राजद्रोह विवाद : दिल्ली की अदालत ने कन्हैया कुमार व अन्यों पर मुकदमा चलाने की अनुमति पर फैसला लेने के लिए सरकार को 23 जुलाई तक का समय दिया. 
1984 सिख विरोधी दंगा 
  1. - सुप्रीम कोर्ट सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर अगले सोमवार 15 अप्रैल को  सुनवाई करेगा. 
  2. फिलहाल सज्जन कुमार जेल में रहेंगे. 
  3. -शुक्रवार को कोर्ट ये तय करेगा कि सज्जन कुमार को जमानत दी जाए या नही.
  4. -सुप्रीम कोर्ट ने सज्जन कुमार को कहा कि आपको हाई कोर्ट ने दोषी करार दिया है " हम आपके केस को हल्के में नही लेंगे."
हापुड लिंचिंग मामला 
  1. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी 
  2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार इस मामले की अभी तक हुई जांच की स्टेटस रिपोर्ट दो मई से पहले दाखिल करे 
2012 में उतराखंड में आठ साल की बच्ची से रेप बाद हत्या का मामला 
  1. सुप्रीम कोर्ट ने उतराखंड सरकार और आरोपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा 
  2. बच्ची के पिता की याचिका पर नोटिस जारी 
  3. हाईकोर्ट के आरोपी को बरी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका 
  4. निचली कोर्ट से आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई थी 

किसानों के साथ-साथ खेत मज़दूर के लिए भी पेंशन की दिशा में बढ़ रहे हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गरीबों को सशक्त बनाने से गरीबी दूर होगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जलशक्ति मंत्रालय बनाएंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है, सुशासन हमारा मंत्र है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पांच वर्ष में मीडिया तथा जनता से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पाकिस्तान को दुनियाभर के साथ-साथ उनके अपने मुस्लिम देशों में भी अलग-थलग करने में कामयाब रहे : केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज
विदेश में भारत की साख बढ़ी : केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज

हमारे काम से दुनिया चौंक जाती है : केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज

सभी पार्टियां घोषणापत्र लाई हैं, एकमात्र BJP है, जो संकल्प पत्र लाई है... वर्ष 2014 में जो हमने संकल्प लिया, उससे ज़्यादा कर दिखाया : केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज

महंगाई दर पांच साल में सबसे कम रही : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली
वर्ष 2014 में किए वादे हमने पूरे किए : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली

हर पांच किलोमीटर में बैंक की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करेंगे : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
'एक देश, एक चुनाव' पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे : : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
विकास में क्षेत्रीय असंतुलन खत्म करेंगे : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन दी जाएगी, छोटे दुकानदारों को भी पेंशन देंगे : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
किसान क्रेडिट कार्ड पर पांच साल तक शून्य फीसदी ब्याज, यानी कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
राम मंदिर पर सभी संभावनाएं तलाशेंगे, जल्द से जल्द मंदिर निर्माण की कोशिश करेंगे : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता होगी, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे, नागरिकता संशोधन बिल पास करवाएंगे : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है, आंतरिक सुरक्षा को भी नया आयाम दिया : BJP के चुनाव घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ, यानी वर्ष 2022 के लिए 75 संकल्प लिए गए हैं : BJP के चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह

हर भारतीय को घर, शौचालय, बिजली देने का लक्ष्य : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
संकल्प पत्र देश की उम्मीदों पर खरा उतरेगा : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

निर्णायक, पारदर्शी, मज़बूत सरकार देने का वादा करते हैं : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
पिछले पांच साल में चौतरफा विकास हुआ, दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

पिछले पांच साल के दौरान भारत दुनियाभर में महाशक्ति बनकर उभरा है : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

आतंक की जड़ पर नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रहार किया : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

नरेंद्र मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम किया है : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

पांच साल के दौरान बुनियादी ज़रूरतों को लोगों तक पहुंचाया : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए BJP जारी कर रही है संकल्प पत्र.

दिल्ली : अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक एनआईए के ऑफिस पहुंचे, टेरर फंडिंग मामले में होगी पूछताछ
राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं को भी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम या चुनावी आचार संहिता के दायरे में लाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.
सुप्रीम कोर्ट सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की जांच के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए केंद्र को निर्देश देने वाली जनहित याचिका को खारिज किया. 

CBI द्वारा मामलों की समयबद्ध जांच के लिए जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI और CVC को SC नोटिस जारी कर जवाब मांगा.
दिल्ली : अलगावीवादी नेता मीरवाइज उमर फारुक एनआईए के ऑफिस पहुंचे, टेरर फंडिंग मामले में होगी पूछताछ
सीएम कमलनाथ के ओएसडी रहे प्रवीण कक्कड़ के सहयोगी अश्विनी शर्मा के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी
हुर्रियत के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुख आतंकी फंडिग मामले में आज दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सामने होंगे
बीजेपी 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष भाजपा नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे. पार्टी ने इसे ''संकल्प पत्र'' नाम दिया है.

पीलीभीत में वरुण गांधी: मेरे परिवार में भी कुछ पीएम रहे हैं लेकिन जो सम्मान मोदी ने देश को दिलाया है, वो बहुत लंबे समय से किसी ने देश को नहीं दिलाया, वो आदमी केवल जी रहा है देश के लिए और वो मरेगा देश के लिए. उसको केवल देश की चिंता है. 


अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो देवगौड़ा PM नहीं बनेंगे बल्कि सलाहकार होंगे: कुमारस्वामी

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com