विज्ञापन
6 years ago
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की ‘विकास यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. बीजेपी यात्रा के दौरान राज्य में सरकार की तमाम सफलताओं को रेखांकित करना चाहती है. यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. यात्रा का नाम ‘अटल विकास यात्रा’ रखा गया है. वहीं, आज दिल्ली में किसानों की बड़ी रैली है, जहां हजारों जुटेंगे. देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
भारत बंद को देखते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कल सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जन-धन खातों में ओवरड्राफ्ट की सुविधा पांच हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये की जाएगी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बीते 4 साल में जन धन योजना के तहत 32.41 करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए.
असम के उत्तरी गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 अब भी लापता हैं. खबर है कि वोट में 40 लोग सवार थे. पुलिस तथा SDRF की टीमें मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई हैं, और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के माजेरहाट में पुल हादसे वाली जगह का किया निरीक्षण.
दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार के पास से लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. 
PWD ने 16 अप्रैल 2018 को नोटिस जारी कर माजेरहाट पुल की मरम्मत के लिए टेंडर मंगाए थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में मोबाइल बांटने का वादा सामूहिक भ्रष्टाचार, सरकारी पैसे के दुरुपयोग और चुनाव जीतने की निराशापूर्ण कोशिश है.
समलैंगिकता को अवैध बताने वाली IPC की धारा 377 की वैधता पर कल फैसला दे सकती है सुप्रीम कोर्ट की बेंच.
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को सीने में संक्रमण की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार 'अंगद का पैर' है जिसे कोई उखाड़ नहीं सकता.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मेरठ रेंज के IG की निगरानी में हापुड़ लिंचिंग की जांच होगी. यह जांच सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत होगी.
सेंसेक्स लगातार छठे दिन टूटा, 139.61 अंक के नुकसान से 38,018.31 अंक पर आया. निफ्टी 43.35 अंक के नुकसान से 11,476.95 अंक पर बंद हुआ.
देखें VIDEO: मध्य प्रदेश के शिक्षामंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा, "अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाईं, तो अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेंगी..."

असम के उत्तरी गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलट जाने की ख़बर है, जिसमें 45 यात्री मौजूद थे. पुलिस तथा SDRF की टीमें मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई हैं, और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा है, "जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस इन चुनाव (पंचायत) में भाग नहीं लेगी, जब तक भारत सरकार और राज्य सरकार इस (अनुच्छेद 35 ए) संदर्भ में अपना रुख स्पष्ट नहीं करतीं, और अनुच्छेद 35 ए की रक्षा के लिए प्रभावी कदम नहीं उठातीं..."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "हमारे पास प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में ही शिक्षकों के लिए 97,000 शिक्षकों की जगह है... लेकिन हमारी प्राथमिकता इन शिक्षकों को योग्यता के आधार पर चुनने की है... मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग इन पदों पर बिना किसी प्रतियोगिता के उन्हें बहाल किए जाने की मांग को लेकर सिर मुंडवा रहे हैं..."

शिमला जिला एवं सत्र न्यायालय ने वर्ष 2014 में रामबाज़ार इलाके में चार-वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में चंदर शर्मा, विक्रांत बख्शी तथा तेजिंदर सिंह को फांसी की सज़ा सुनाई है.

भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव की मौजूदगी में सोफिया में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.


पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कथित युद्धविराम उल्लंघन को लेकर भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया है.

एशियन गेम्स 2018 में फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "यह 1951 के बाद भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है... प्रधानमंत्री, खेलमंत्री तथा अन्य सभी राजनेता हमारी सहायता कर रहे हैं, और हम इससे भी ज़्यादा मेडल जीत सकते हैं, अगर सभी का साथ मिल जाए..."

महाराष्ट्र के ठाणे में राजीव गांधी ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 71.87 के निम्नतम स्तर पर पहुंचा.

BJP विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान - 'दलित SC/ST उत्पीड़न रोकथाम एक्ट का इस्तेमाल धंधा करने के लिए कर रहे हैं' - पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री विजय सांपला ने कहा, "यह निजी विचार हो सकता है... संसद में सभी ने एक्ट के समर्थन में वोट दिया था... जब यह संसद में पारित हो चुका है, तो किसी के व्यक्तिगत विचार से कोई फर्क नहीं पड़ता..."

कोलकाता में माजेरहाट पुल के ढह जाने का मामला : अलीपुर पुलिस स्टेशन में स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात उत्तरदायी लोगों (रखरखाव एजेंसी) के खिलाफ IPC की धारा 304, 308, 427 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) से निष्कासित एमके अलागिरी से उनका समर्थन करने वालों को पार्टी से निकाल दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "आज यहां (तमिलनाडु में चेन्नई के मरीना बीच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के स्मारक पर) मुझे समर्थन देने के लिए एक लाख लोग आए हैं... क्या वे इन सभी को निकाल देंगे...? आप उनसे सवाल कीजिए, और मुझे बताइए..."

कानपुर के SSP संजीव सुमन ने SP (सिटी) सुरेंद्र कुमार दास को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने पर कहा, "हमें आज (बुधवार) सुबह लगभग 4 बजे सूचना मिली थी... उनकी हालत अचानक बिगड़ गई... मेडिकल रिपोर्टों का इंतज़ार है... वह कई पारिवारिक मसलों की वजह से पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे..."

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि RP एक्ट की धारा 123 धार्मिक अपील के ज़रिये वोट मांगने को प्रतिबंधित करती है. यदि AIMIM का आधार ही सांप्रदायिक है, तो वह धर्मनिरपेक्ष नही रह सकती, और निश्चित रूप से मुक्त तथा निष्पक्ष चुनाव को बाधित करेगी. हाईकोर्ट इस मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगी.

कोलकाता में माजेरहाट पुल के ढह जाने के हादसे पर DC (दक्षिण) ने बताया, "एक मौत की पुष्टि हुई है... दो लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है... बचाव कार्य जारी है... फ्लाईओवर के बीम काफी वज़नी हैं, सो, उन्हें काटकर लोगों को बचाने में वक्त लग रहा है... हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा..."

इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम्स 2018 में पदक जीतने वाले भारतीय एथलीटों ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.



तमिलनाडु में चेन्नई के मरीना बीच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के स्मारक पर दिवंगत नेता के पुत्र तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) से निष्कासित एमके अलागिरी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

हेप्टाथलॉन में गोल्ड मेडल जीतने वालीं एथलीट स्वना बर्मन पीएम मोदी से मिलीं.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एशियन गेम्स 2018 में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी
केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार समारोह को लेकर कहा, "ऑनलाइन कुल 150 नाम भेजे गए थे, जिनमें से आज सम्मानित करने के लिए अच्छे प्रदर्शन के आधार पर 45 नामों का चयन किया गया... यह बहुत अच्छी पहल है, जिसका सभी ने स्वागत किया है..."

अपडेट : गुजरात की CID (अपराध) ने बर्खास्त IPS संजीव भट्ट को वर्ष 1998 के ड्रग प्लान्टिंग केस के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या HAL द्वारा 'तेजस' विमान के निर्माण में देरी किए जाने की वजह से आप उसका ठेका निजी क्षेत्र को देने के पक्ष में हैं, भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एसबी देब ने कहा, "बिल्कुल पक्ष में हूं... वायुसेना की नीति है कि कुछ भी हमारे पास जल्द से जल्द पहुंचे, और पैसा देश में ही रहे, बस, इसी की ज़रूरत है..."

एयर मार्शल एसबी देब का कहना है, "यह जानना ज़रूरी नहीं है कि पैसा रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम (DPSU) के पास जा रहा है, या निजी क्षेत्र के पास... जब तक पैसा हमारे ही देश में रहता है, निवेश देश में ही हुआ, और विमान भी हम तक जल्दी पहुंचा, तो उसे ठुकराने का क्या औचित्य है..."

वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी मेजर रमेश उपाध्याय वर्ष 2019 के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की जादवपुर संसदीय सीट से हिन्दू महासभा के टिकट पर लड़ेंगे.

बर्खास्त IPS अधिकारी संजीव भट्ट को गुजरात की CID (अपराध) ने वर्ष 1998 के पालनपुर ड्रग प्लान्टिंग केस के सिलसिले में हिरासत में ले लिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जांच जारी है. संजीव भट्ट तथा सात अन्य लोगों से पूछताछ जारी है. दो अन्य पूर्व पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एसबी देब का कहना है, "मुझे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि राफेल को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, उससे पता चलता है कि लोगों के पास जानकारी नहीं है, और हम इस बारे में काफी कुछ जानते हैं कि क्या कैसे हुआ... हम विमान की प्रतीक्षा कर रहे हैं... राफेल बढ़िया और सक्षम विमान है..."

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया.

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी में सेना ने बुधवार सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. एक घुसपैठिये को गोली चलाने के बाद जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया. उसका शव पुलिस को सौंप दिया गया है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का टूटना जारी, 71.80 के निम्नतम स्तर पर पहुंचा.
जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा के लस्सीपुरा इलाके में आतंकवादियों ने सेना की एक टुकड़ी पर गोलियां दागीं. इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

तमिलनाडु में चेन्नई के मरीना बीच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के स्मारक पर दिवंगत नेता के पुत्र तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) से निष्कासित एमके अलागिरी और उनके समर्थक रैली कर रहे हैं.


लखनऊ मेट्रो दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अब राज्य के तीन शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध है - लखनई, गाज़ियाबाद तथा नोएडा... हम अन्य शहरों को भी मेट्रो से जोड़ेंगे... मेट्रो जनता के लिए न सिर्फ यातायात का बेहतर माध्यम है, बल्कि यह इस बात का प्रतीक भी है कि हमारा शहर मेट्रो शहर है..."

वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोप तय किए जाने के वक्त साध्वी प्रज्ञा विशेष NIA अदालत में मौजूद नहीं हैं. उनके वकील ने पेशी से छूट की अर्ज़ी दी है और कहा है कि उन्होंने आरोप तय किए जाने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की है.

महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया, कहा - वाम विचारकों की अर्ज़ी सुनवाई लायक नहीं.

पंजाब के अमृतसर शहर के स्कूलों में बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया.

मदुरै निगम के पूर्व डिप्टी मेयर तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) से निष्कासित नेता एमके अलागिरी के समर्थक पीएम मन्नन का कहना है, "DMK के जिन सहयोगियों ने अलागिरी की एयरपोर्ट पर अगवानी की थी, उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया... आज लाखों पार्टी कार्यकर्ता शांति मार्च में शिरकत करने पहुंचे हैं... कितनों को निकालेंगे...? हालांकि हमें निकाल दिया गया है, लेकिन हम DMK के ही कार्यकर्ता रहेंगे..."

राफेल डील पहुंची सुप्रीम कोर्ट, CJI ने कहा - अगले हफ्ते करेंगे सुनवाई. वकील द्वारा दायर की गई याचिका में डील रद्द करने, और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दिल्ली में मज़दूर किसान संघर्ष ने रामलीला मैदान से संसद भवन की ओर रैली शुरू की है. रैली का आयोजन किसानों के कर्ज़ माफी की मांग को लेकर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU), ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) तथा ऑल इंडिया एग्रीकल्चर वर्कर्स यूनियन (AIAWU) ने किया है.


मलयालम उपन्यास 'मीशा' पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

गुटखा घोटाले के सिलसिले में चेन्नई में 40 ठिकानों पर CBI ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया है. मोगाप्पैर में तमिलनाडु के DGP टीके राजेंद्रन, मदुरावोयाल के निकट पूर्व DGP एस. जॉर्ज, स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है.

तमिलनाडु में चेन्नई के मरीना बीच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के स्मारक पर दिवंगत नेता के पुत्र तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) से निष्कासित एमके अलागिरी बुधवार को रैली करेंगे, जिसके लिए उनके समर्थक वल्लाहजाह रोड पर एकत्र हुए, जहां से वे मार्च करते हुए स्मारक तक जाएंगे.


देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 52.49 अंकों की मजबूती के साथ 38,174.12 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,526.70 पर कारोबार करते देखे गए.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा नदी के कई घाट तथा उनसे सटे इलाके पानी में डूबे हुए हैं, क्योंकि लगातार हो रही भारी बारिश से जलस्तर काफी बढ़ गया है. 35 से ज़्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. बाढ़ राहत अधिकारी का कहना है, "गंगा नदी में जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन फिलहाल खतरे के निशान से 50-60 सेंटीमीटर नीचे है..."

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित 'मदर हाउस' में मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की सिस्टरों ने विशेष प्रार्थना आयोजित की.

तमिलनाडु में चेन्नई के मरीना बीच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के स्मारक पर दिवंगत नेता के पुत्र तथा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) से निष्कासित एमके अलागिरी बुधवार को रैली करेंगे.

बिहार में आरा के बड़ी मठिया इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

लखनऊ में गोलागंज इलाके में गुलाब सिनेमा के निकट स्थित एक जीर्ण-शीर्ण दो-मंज़िला इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे एक कार क्षतिग्रस्त हुई है. निगम की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. इमारत का शेष हिस्सा ढहा दिया जाएगा.

दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह से तेज़ बारिश हो रही है. तस्वीरें शांतिपथ, मोती बाग तथा दिल्ली छावनी इलाकों से.



सुनील उर्फ टिल्लू गैंग के तीन सदस्यों को शूटआउट के बाद गिरफ्तार किया गया है. एक सदस्य घायल हुआ है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के DCP ने बताया, ये तीनों गोगी गैंग के एक सदस्य की हत्या और एक्सटॉर्शन के एक मामले में वॉन्टेड थे.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने मौसम विभाग (लखनऊ) द्वारा जारी की गई 6 सितंबर तक भारी बरसात की चेतावनी के मद्देनज़र सभी जिला मजिस्ट्रेटों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

शिक्षक दिवस पर मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूं. राष्ट्र-निर्माण में और ज्ञान, शान्ति एवं सौहार्द से पूर्ण दुनिया के निर्माण में हमारे महान गुरु हमारी सहायता और मार्गदर्शन करें- राष्ट्रपति कोविन्द
छत्तीसगढ़ में आज 'अटल विकास यात्रा' शुरू करेंगे अमित शाह

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com