विज्ञापन
7 years ago
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर जाएंगे. अपने दौरे में वह लिंगायत और दलितों समुदाय के लोगों से मिलेंगे. वह इस दौरे पर  राज्य के किसानों और व्यवसायियों से भी मुलाकात करेंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार अमित शाह अपने दौरे के दौरान रोड शो भी करेंगे. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.  





 
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान महिला पत्रकार से बदसलूकी और छेड़खानी करने वाले SHO दिल्ली कैंट विद्याधर सिंह के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज. विजिलेंस जांच के बाद हुआ मामला दर्ज. आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज. ShO को लाइन हाजिर किया गया.
SC-ST एक्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट में लोक जनशक्ति पार्टी ने दी पुनर्विचार याचिका
डेटा लीक पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, कहा - अबकी बार डेटा लीक सरकार
अण्‍णा हजारे से मिले मोदी सरकार के मध्‍यस्‍थ गिरीश महाजन, कहा - हमें उम्‍मीद है अण्‍णा मान जाएंगे. महाराष्‍ट्र के जल संसाधन मंत्री हैं मध्‍यस्‍थ. मुलाकात के बाद मध्‍यस्‍थ ने कहा - कल तक खत्‍म हो सकता है अण्‍णा का अनशन.

सेंसेक्स 469.87 अंक चढ़कर 33,066.41 अंक पर. निफ्टी 132.60 अंक के लाभ से 10,130.65 अंक पर.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बेटे के बचाव में कहा, उसने कोई गलत काम नहीं किया. उन्होंने कहा, 'सही कहा है कि उसने. जो भगोड़ा होता है वो भागता है, उसने कोई गलत काम नहीं किया है. भारत माता की जयकार और वंदे मातरम किया है उसने, जय श्रीराम कहा है. क्या इस देश के अंदरये अपराध है, अगर ये अपराध तो वो अपराधी हो सकता है.'
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में 58 तीर्थयात्री घायल हो गए। ये सभी यात्री राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह से लौट रहे थे। 
डेटा लीक मामला में बीजेपी के हमले के बाद कांग्रेस ने प्लेस्टोर से अपना ऐप हटा लिया है. इसके बाद कांग्रेस ने मेंबरशिप वेबसाइट भी हटा ली है. 
निकाह हलाला पर संविधान पीठ का गठन किया गया है. अब पांच जजों की बेंच फैसला करेगी. इस संबंध में अब केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया गया है. 
जल बोर्ड की अर्जी पर सुनवाई करते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि वह मामले पर दो अप्रैल को सुनवाई करेंगे।
अर्जी में जल बोर्ड ने आरोप लगाया है कि हरियाणा रोजाना तय मात्रा से120 क्यूसेक कम पानी दे रहा है।
उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा द्वारा तय मात्रा से120 क्यूसेक कम जलापूर्ति किये जाने के संबंधमें दिल्ली जल बोर्ड की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करने पर हामी भरी है।
ब्रिटेन ने ईरान से अनुरोध किया कि वह यमन में हथियारों की आपूर्ति को बंद करे और अपने प्रभाव का इस्तेमाल संघर्ष को खत्म करने के लिए करे।
दक्षिणी मध्य रूसी शहर केमरोवो में रविवार को एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई जिसमें कम से कम 37 लोग की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लापता हैं। 
  • इंडोनिशया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी वापस ली गई

भागलपुर मामला: केन्‍द्रीय मंत्री अश्‍वनी चौबे के बेटे ने कहा, मैं न्‍यायालय की शरण में हूं 
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर जाएंगे. अपने दौरे में वह लिंगायत और दलितों समुदाय के लोगों से मिलेंगे. वह इस दौरे पर  राज्य के किसानों और व्यवसायियों से भी मुलाकात करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: