7 years ago
नई दिल्ली:
मेक्सिको में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधियों के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
मुंबई की एक विशेष अदालत ने पीएनबी घोटाला मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को तीन मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेजा.
16 से 18 मार्च के बीच कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा, पार्टी सूत्रों ने बताया.
प्रधानमंत्री मोदी को चुप्पी तोड़ें और बताएं कि नीरव मोदी के मामले में क्या हुआ और क्यों हुआ? वह इस संबंध में क्या कर रहे हैं: कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में राहुल गांधी ने कहा. राहुल गांधी ने नीरव मोदी से उनके व्यक्तिगत संबंध होने के भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी ने रक्षा मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया, कहा - चौकसी-नीरव मोदी की कंपनी से संबंध नहीं. सिंघवी ने रक्षा मंत्री की टिप्पणी को 'भद्दी' करार दिया.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि पीएनबी घोटाले में कांग्रेस रणनीति के तहत लोगों को गुमराह कर रही है. पीएनबी घोटाले की शुरुआत यूपीए के समय हुई है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है. हमने पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई की तेजी से की है. नीरव मोदी एक कार्यक्रम में गए थे राहुल गांधी.
पाकिस्तान ने 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए चीन के इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक आफ चाइना (आईसीबीसी) से करार किया, ताकि वह अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार को कुछ मजबूत कर सके.
पीएनबी घोटाला मामले में पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें नीरव मोदी ग्रुप का हेमंत भट्ट और पीएनबी कर्मचारी मनोज खरट शामिल हैं.
2017 में हुए दिल्ली के निगम चुनाव में कांग्रेस छोड़ बीजेपी शामिल हुए अरविंदर लवली की कांग्रेस में दुबारा वापसी हो रही है अरविंद लवली दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में तीन बार मंत्री रह चुके हैं. लवली कांग्रेस के दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे. लवली शीला दीक्षित के खेमें के माने जाते हैं और दो दिन पहले ही शीला दीक्षित और अजय माकन के बीच समझौता हुआ है. अजय माकन ने अपनी गलती मान कहा था कि उन्हें शीला दीक्षित को पहले मना लेना चाहिए था.
झारखंड के सिंहभूमि जिले में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एके-47 मिली है.