विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट का संविधान पीठ अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी भूमि विवाद मध्यस्थता मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस खलीफुल्ला कमेटी ने मध्यस्यथता को लेकर अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है. शुक्रवार को सुबह सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी. CJI रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ सुनवाई करेगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक, हिमाचल प्रदेश की मंडी और पंजाब के होशियारपुर में लोकसभा चुनावी रैली करेंगे. जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के भदोही में होंगी. भोपाल में शुक्रवार को चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन होगा. यहां कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और बीजेपी से प्रज्ञा ठाकुर उम्मीदवार हैं.

राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा के बयान को बताया गलत, कहा - यह एक त्रासदी से, इससे पीड़ा हुई. उन्‍होंने कहा कि पित्रोदा से माफी मांगने को कहूंगा.
आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर और भारतीय जनता पार्टी को मानहानि नोटिस भेजा.
पाकिस्तान से आए विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, विमान को जल्द ही उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी : जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मण गौर.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 84 दंगों को लेकर दिए अपने बयान पर कहा, 'जो बयान मैंने दिया उसे पूरी तरह तोड़ मरोड़कर पेश किया गया क्‍योंकि मेरी हिंदी ठीक नहीं है. मेरे कहने का मतलब था जो हुआ वो बुरा हुआ, मैं अपने दिमाग में 'बुरा' का अनुवाद नहीं कर पाया.'

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्‍तानी वायु क्षेत्र से आ रहे एक Antonov AN-12 कार्गो विमान को जयपुर में उतरने के लिए किया मजबूर, पायलट से पूछताछ जारी : सरकारी सूत्रों ने ANI को बताया

राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले का बचाव करते हुए शाह ने कहा : राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा अपने अतीत से नहीं बच सकते.
इस लोकसभा चुनाव में भाजपा 2014 में आई 282 सीटों से अधिक सीटें प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन करेगी : अमित शाह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में कहा : बंगाल की खाड़ी से बीजेपी का ऐसा तूफान उठा है हमारी ममता दीदी घबरा गई हैं. और इतना ज्‍यादा घबरा गई हैं कि जब यहां पे फानी तूफान आता है और हमारे पीएम बार बार उनको फोन करते है तब भी उनका फोन नहीं उठाती हैं.

शीर्ष अदालत के हवाले से 'चौकीदार चोर है', टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्रवाई के लिये दायर याचिका पर भी अदालत ने आदेश सुरक्षित रखा.

सुप्रीम कोर्ट में राफेल लड़ाकू विमान मामले में दिसंबर, 2018 के फैसले पर पुनर्विचार की याचिकाओं पर सुनवाई पूरी. न्यायालय का निर्णय बाद में.

एयर इंडिया का यात्रियों को तोहफा, आखिरी वक्‍त में टिकट लेने वालों मिलेगी छूट, 3 घंटे पहले ये टिकट लेना मुमकिन, कल से लागू हो जाएगा फैसला.
कार्ति चिदंबरम के खिलाफ INX मीडिया केस में सरकारी गवाह बन सकती हैं, शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी 

सीबीआई ने इंद्राणी मुखर्जी की गुहार पर 'अनापत्ति' जाहिर की है. इंद्राणी मुखर्जी को 24 मई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में कैश वैन लूटने आए बदमाशों को गार्ड ने मारी गोली, एक की मौत
सिख दंगों पर सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के सामने प्रदर्शन
प्रधानमंत्री मोदी के राजीव गांधी पर दिए बयान पर नितिन गडकरी ने कहा- एक्शन का रिएक्शन होता है 
एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी को जो कुछ भी कहा गया यह उसी का रिएक्शन था
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मों पकड़ी क्षेत्र में लू की चपेट में आने से दो लोगों की मौत 

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को अपरान्ह विमल राजभर (60) और मुंशी राजभर (65) किसी काम से गांव के बाहर गए हुए थे. उधर से लौटते समय लू लगने से दोनों अचेत होकर गिर पड़े. 
पश्चिम बंगाल : घटाल से बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष को पुलिस ने चार घंटे तक हिरासत में रखा, कार से 1.13 लाख रुपया बरामद होने का आरोप  

हालांकि भारती घोष का कहना था कि कार में चार लोग थे और उनके पास सिर्फ 50 हजार रुपये थे और इतना चुनाव आयोग ने भी लेकर चलने की अनुमति दी है.
बिहार के सीवान के व्यापारी के साथ एक करोड़ की सोने की ज्वैलरी की लूट

व्यापारी कूचा महाजनी से खरीदारी कर सदर बाजार रेलवे स्टेशन पहुंचा था. चलती ट्रेन में 6 बदमाशों ने व्यापारी को चाकू मारकर की लूटपाट.  बदमाश फरार. घायल व्यापारी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट. 

रमजान के दौरान मतदान का समय सुबह पांच बजे करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फिर याचिका सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, सोमवार को करेगा सुनवाई. 

निर्वाचन आयोग ने रमज़ान के दौरान सुबह सात की बजाय 5 बजे से मतदान कराने की अपील ठुकरा दी थी.
पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को झटका : सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के उनके अधिकारों को लेकर फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया 

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले कांग्रेस विधायक लक्ष्मी नारायण को जारी नोटिस किया है. दरअसल हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने साफ किया था कि उपराज्यपाल किरण वेदी  के पास केंद्रशासित प्रदेश की रोजमर्रा की गतिविधियों में हस्तक्षेप करने की शक्ति नहीं है.
अयोध्या मामला : हिंदू महासभा के वकील का बयान, हम किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नही हैं, हम एक इंच जमीन बलिदान नहीं करेंगे

वकील विष्णु शंकर ने कहा कि हमने अपनी बात मध्यस्थता पैनल को बता दी है. इस विवाद में अतिवादी ज्यादा हैं और उदारवादी कम. अतिवादियों का रोल ज्यादा महत्वपूर्ण है. 
बिहार में नियोजित शिक्षकों का मामले सुप्रीम कोर्ट ने नियमित शिक्षकों के समान वेतन देने के आदेश को रद्द कर दिया है.

बिहार में नियोजित शिक्षकों का मामला, 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों से राहत नहीं बिहार सरकार की याचिका मंजूर पटना हाईकोर्ट का आदेश रद्द 

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में गठित मध्यस्थता पैनल को 15 अगस्त तक का समय दिया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पैनल मध्यस्थता को लेकर आशावादी है.
गौतम गंभीर पर मनीष सिसोदिया का बयान, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, मानहानि का मुकदमा तो हम करवा रहे हैं
प्रधानमंत्री को इतने झूठ आखिर बताता कौन है: पी. चिदंबरम
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को सवाल किया कि आखिर मोदी को इतने झूठ कौन बताता है और वह तथ्यों की जांच किये बिना बोलते क्यों हैं. 
जम्मू-कश्मीर : शोपियां में मुठभेड़ में एक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया, कई हथियार बरामद
मुझे महिलाओं को सम्मान करना सिखाया गया है, मुझे नहीं पता था कि सीएम केजरीवाल इस हद तक नीचे चले जाएंगे : गौतम गंभीर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, भारी मात्रा में हथियार बरामद .
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रामबन के एक होटल से 30 किलो हेरोइन बरामद की, मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू.
सुप्रीम कोर्ट का संविधान पीठ अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी भूमि विवाद मध्यस्थता मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
भोपाल में शुक्रवार को चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन होगा. यहां कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और बीजेपी से प्रज्ञा ठाकुर उम्मीदवार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक, हिमाचल प्रदेश की मंडी और पंजाब के होशियारपुर में लोकसभा चुनावी रैली करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: