विज्ञापन
5 years ago

जम्मू-कश्मीर में आज ईद का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि इस दौरान किसी तरह की हिंसा न हो इसे लेकर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ध्यान हो कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ऐसा पहली दफा हुआ है कि ईद के लिए कुछ जगहों पर दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में बाढ़ से हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. तीनों राज्यों को मिलाकर अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इन राज्यों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी से  भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार बारिश की वजह से इन राज्यों में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है. 

कश्‍मीर को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, 'अगर वो अपना चेहरा पाकिस्‍तान में देखना चाहते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना.'

रक्षा प्रवक्‍ता ने बताया, 'बाढ़ प्रभावित 4 राज्‍यों के 15 जिलों में सेना के 3000 जवानों को राहत एवं बचाव अभियानों में लगाया गया है. इन इलाकों से अब तक करीब 35000 लोगों को बचाया गया है.'

कश्‍मीर के इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस एसपी पानी ने कहा, 'कानून व्‍यवस्‍था से जुड़ी कुछ मामूली घटनाएं हुईं जिनसे बेहद पेशेवर तीरके से निपटा गया. ऐसी घटनाओं में कुछ लोग घायल हुए हैं, वैसे पूरी घाटी में स्थिति सामान्‍य है.''

चंडीगढ़ : बम होने की फर्जी कॉल मिलने के बाद इलांटे मॉल को खाली कराया गया. एसपी (क्राइम) विनीत कुमार ने कहा, 'दोपहर 1:06 बजे पीसीआर को मॉल में बम होने से जुड़ा फोन आया. हमने मॉल को खाली करा दिया और सघन तलाशी अभियान चलाया.'

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया तथा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है.
दिल्‍ली : स्‍वतंत्रता दिवस के मद्देनरज लाल किला मेट्रो स्‍टेशन के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता समूह के मुखिया अनिल अग्रवाल ने कहा कि उनकी बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज में कोई दिलचस्पी नहीं है.
केरल : कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के जिलाधिकारी एआर अजय कुमार से मुलाकात की. वायनाड बाढ़ की चपेट में है और राहुल गांधी हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं.

कश्मीर के लिए सीआरपीएफ की 'मददगार' हेल्पलाइन फिर से चालू
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की श्रीनगर स्थित हेल्पलाइन '14411' एक बार फिर लोगों, खासकर कश्मीरियों, के लिए चालू की गई है. यह हेल्पलाइन फिर से शुरू करने का मकसद है कि अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को खत्म करने के केंद्र के फैसले के बाद पैदा हुए हालात के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों और उनके परिवारों की मदद की जा सके. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बाढ़ से प्रभावित अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "केंद्र सरकार को केरल और कर्नाटक में बाढ़ से हो रही तबाही की ओर ध्यान देना चाहिए..."
बर्थडे पर जश्न के दौरान फायरिंग का वीडियो अपलोड करना शख्‍स को पड़ा महंगा
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में अपने बर्थडे पर जश्न के दौरान फायरिंग कर उसका वीडियो मोबाइल ऐप टिकटॉक पर अपलोड करना शख्‍स को महंगा पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम फैजान है. 10 अगस्त की रात फैजान अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मना रहा था. इसी दौरान फैजान ने देसी कट्टे से कई बार फायर किए और फायरिंग का वीडियो मोबाइल ऐ टिकटॉक पर अपलोड कर दिया. ये वीडियो टिकटॉक के जरिये वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
योगी की हेल्पलाइन पर सिर्फ 25 फीसदी शिकायतों का हुआ समाधान

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सूचना हेल्पलाइन नंबर '1076' के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायतों के समाधान की एक खराब तस्वीर पेश की है. इसका खुलासा राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने किया. विभाग की एक रिपोर्ट से पता चला है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के ज़रिये दर्ज की गई शिकायतों का केवल 25 प्रतिशत ही समाधान किया गया है.
अहमदाबाद के कलेक्टर विक्रांत पांडे ने बोपल इलाके में पानी की टंकी के ढह जाने के बारे में बताया, "तीन लोगों की मौत हो गई है, और एक का उपचार किया जा रहा है... पानी की टंकी 25 साल पुरानी थी, और जीर्णशीर्ण हालत में थी... जांच जारी है, और रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी..."

पिछले तीन महीने से सऊदी अरब में फंसे हुए मोहम्मद मुफीज़ ईद-उल-जुहा के मौके पर सोमवार को रांची लौट आए. उनका कहना है, "मेरे नियोक्ता ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कर दिया था... झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के हस्तक्षेप के बाद मुझे आने दिया गया... मेरे लिए एमरजेंसी पासपोर्ट जारी किया गया, ताकि मैं लौट सकूं..."

मोहम्मद मुफीज़ के भाई खुर्शीद ने कहा, "इनका एक दोस्त इन्हें फर्ज़ी पासपोर्ट के ज़रिये सऊदी ले गया था, और कहा था कि 50,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे... जब वह वहां पहुंचे, तो कंपनी ने उन्हें 15,000 रुपये की पेशकश की, औऱ कुछ ही महीने बाद वे भी देने बंद कर दिए... उन्होंने इनके खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया था, इसलिए हमने झारखंड के मुख्यमंत्री को खत लिखा..."

जम्मू पुलिस ने परामर्श जारी किया : संदिग्ध लोगों, वस्तुओं की तत्काल सूचना दें

जम्मू से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के सफल आयोजन के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग मांगा है. जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) की ओर से जारी परामर्श में लोगों से कहा गया है कि अगर वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते हैं तो पुलिस को सूचित करें.
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा रद्द की

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी. निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले, पाकिस्तान ने भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद इस बस सेवा को बंद करने का फैसला किया था.
उत्तर प्रदेश : दुष्कर्म करने में असफल होने पर देवर ने की ज़िन्दा जला डालने की कोशिश

पीलीभीत से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने के बाद एक महिला को आग के हवाले करने से जुड़े मामले में महिला के 25-वर्षीय देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को हरकिशनपुर गांव के एक निवासी के खिलाफ अपने बड़े भाई की पत्नी की हत्या करने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया. घटना 11 जून की है, लेकिन चूंकि महिला गंभीर रूप से घायल थी, इस वजह से वह अपना बयान दर्ज नहीं करा पाई थी, इसलिए अपराध के दो महीने बाद मामला दर्ज किया गया.
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित सांगली जिले के पाकीज़ा मस्जिद इलाके में महिलाओं तथा लड़कियों ने NDRF कर्मियों को राखियां बांधीं.

देखें VIDEO: विशाखापट्टनम में सोमवार पूर्वाह्न 11:30 बजे ऑफशोर सपोर्ट नौका कोस्टल जगुआर में आग लग जाने की वजह से 29 क्रू सदस्य पानी में कूद गए. 28 क्रू सदस्यों को इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचा लिया है. एक क्रू सदस्य लापता है. आग लगने के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है.

पूर्व प्रधानमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एच.डी. देवेगौड़ा ने कर्नाटक में बाढ़ के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर आग्रह किया है कि इस प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, तथा अंतरिम राहत के रूप में 5,000 करोड़ रुपये की रकम जारी की जाए.

अहमदाबाद : बोपल इलाके में पानी की टंकी के ढह जाने से एक शख्स की मौत हो गई है, और चार को बचा लिया गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

NSA अजित डोभाल ने समूचे श्रीनगर शहर, पुलवामा, अवन्तीपुरा, पाम्पोर, बडगाम में हालात का जायज़ा लिया

जम्मू एवं कश्मीर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने सोमवार को समूचे श्रीनगर शहर, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा और अवन्तीपुरा जिलों के अलावा पाम्पोर और बडगाम में हालात का जायज़ा लिया. सभी इलाकों में ईद शांतिपूर्वक मनाई जा रही है.

दिल्ली : रेसलर बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट सोमवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा (AGM) में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान के जवाब में हम जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं... आने वाले दिनों में जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लिए कई घोषणाएं की जाएंगी..."

रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने बताया, "जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा..."
रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा, "जियो फाइबर पर 100 mbps (मेगा बिट प्रति सेकंड) से 1,000 mbps तक इंटरनेट गति उपलब्ध होगी... इसका मूल्य 700 रुपये से 10,000 रुपये मासिक तक होगा..."
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में घोषणा की, "5 सितंबर से जियो फाइबर सर्विस को पूरे भारत में कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा... जियो फाइबर के टैरिफ प्लान 700 रुपये प्रतिमाह से शुरू होंगे..."

रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस जियो में निवेश का चक्र पूरा हो चुका है..."
रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने देशभर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स, घरों और कारोबारों के लिए ब्रॉडबैंड और लघु उद्यमों के लिए ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की.
दिल्ली : कमला मार्केट पुलिस थानाक्षेत्र में ट्रिपल तलाक के मामले में पति को रविवार को गिरफ्तार किया गया.

केरल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले और उन्होंने राहत सामग्री का वितरण किया.

रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा, "सऊदी अरामको, रिलायंस के 'तेल से रसायन' कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी... सऊदी अरामको इस हिस्सेदारी को खरीदने के बाद रिलायंस की रिफाइनरियों को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी..."

रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस को अपने ईंधन खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन की बीपी को बेचने से 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे..."
रिलायंस समूह की 42वीं वार्षिक आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा, "अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों मंदी अस्थायी है, भारत 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है..."
गोवर्धन परिक्रमा लगाने आए तीन दोस्त राधारानी कुंड में डूबे, दो की मौत

मथुरा से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद से गिरिराज पर्वत की परिक्रमा करने गोवर्धन आए तीन मित्र रविवार को कस्बे के राधारानी कुण्ड में डूब गए. एक गोताखोर ने प्रयास कर उनमें से एक दोस्त को तो बचा लिया, लेकिन दो की मौत हो गई. डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद उनके शव निकाले जा सके.
भारत-चीन संबंध स्थिरता के परिचायक होने चाहिए : भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर

बीजिंग से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन की तीन-दिवसीय अहम यात्रा पर पहुंचे विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया अनिश्चितता की स्थिति का सामना कर रही है, तब भारत-चीन संबंधों को स्थिरता का परिचायक होना चाहिए.
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया सोमवार को दिल्ली लौट आए.

बिहार : लखीसराय जिले के अशोकधाम मंदिर में भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई है, और कई लोग ज़ख्मी हुए हैं. पुलिस तथा मेडिकल टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेसलर बबीता फोगाट सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगी.

उत्तर प्रदेश के बलिया से BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का कहना है, "जातिवाद आज सिर्फ SC/ST एक्ट की वजह से ज़िन्दा है... अगर यह एक्ट खत्म कर दिया जाए, तो अस्पृश्यता खत्म हो जाएगी... SC/ST एक्ट और आरक्षण ने ही जातिवाद को ज़िन्दा रखा है..."

पेन्सिल्वेनिया में 'डे केयर सेंटर' में आग, पांच बच्चों की मौत

ऐरी से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, पेन्सिल्वेनिया के ऐरी शहर में एक 'डे केयर सेंटर' में आग लगने से पांच बच्चों की मौत हो गई और इसका मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐरी दमकल विभाग के प्रमुख गाय सैन्टोन ने बताया कि इन बच्चों की उम्र आठ महीने से सात साल के बीच थी.
श्रीनगर : ईद-उल-अजहा के मौके पर सोमवार को लोगों ने शहर की मोहल्ला मस्जिदों में नमाज़ अदा की.


चीन : विदेशमंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने बीजिंग में चीन के विदेशमंत्री वांग यी से मुलाकात की.

देखें VIDEO: मध्य प्रदेश में बड़वानी के पानसेमल इलाके में नहर में पानी बढ़ जाने की वजह से लोग रस्सियों पर लटककर दूसरी ओर जा रहे हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के उपराष्ट्रपति से बीजिंग में की मुलाकात
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बाढ़ से कई घर गिरे, पीड़ितों ने कहा- कोई नेता देखने नहीं आया
जम्मू-कश्मीर में आज ईद का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि इस दौरान किसी तरह की हिंसा न हो इसे लेकर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com