विज्ञापन
6 years ago
राफेल मामले में आज सुप्रीम कोर्ट चार जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. यह याचिकाएं एमएल शर्मा, विनीत ढांडा, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने दाखिल की हैं. राफेल की कीमत और फायदे संबंधी रिपोर्ट केंद्र सरकार ने सील कवर में कोर्ट में दाखिल कर दी है. याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच और डील को रद्द करने की मांग की गई है.
दिल्‍ली : पश्चिम विहार के मीरा बाग के पास कई गाड़ियां आपस में टकराईं, एक व्‍यक्ति की मौत, 8 घायल

दिल्‍ली में प्रदूषण : सीपीसीबी की अपील, लोग प्राइवेट गाड़ि‍यों का कम इस्तेमाल करें और कार पूल करें
जिस दिन भी राफेल मामले की सीबीआई जांच शुरू होगी, 2 ना सामने आएंगे, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी. इसलिए मोदी ने रात के दो बजे सीबीआई प्रमुख को हटा‍ दिया : भिलाई में बोले राहुल गांधी

वोडाफोन आइडिया को जुलाई-सितंबर में 4,973 करोड़ रुपये का नुकसान. कंपनी की आमदनी 7,663 करोड़ रुपये रही. यह विलय के बाद कंपनी का पहला वित्तीय परिणाम है.

मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां राम जन्‍मे थे, वहां बाबर के नाम पर कोई इमारत नहीं बनाई जाएगी. मामला कोर्ट में है इसलिए मैं कहता हूं, 'मंदिर भव्‍य बनाएंगे लेकिन तारीख राहुल गांधी बताएंगे : उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

एनआईए ने जम्मू कश्मीर निवासी अलगाववादी आसिया अंद्राबी, दो अन्य के खिलाफ भारत के विरुद्ध 'युद्ध छेड़ने' संबंधी मामले में आरोपपत्र दाखिल किया : अधिकारी

राहुल बाबा को यह भी नहीं पता कि प्‍याज मिट्टी कें अंदर होती है या ऊपर. वह कंफ्यूज्‍ड हैं, वह कहते हैं मेरे बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया. हम तो किसान हैं, हमें तो पता भी नहीं है कि पनामा क्‍या है : शिवराज सिेंह चौहान.

संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा

खनन उद्योगपति जनार्दन रेड्डी को कथित पोंजी स्कीम धोखाधड़ी के मामले में अदालत से जमानत मिली

ISRO ने 'बाहुबली' जीएसएलवी मार्क 3 के ज़रिये लॉन्‍च किया संचार उपग्रह 'जीसैट-29'

सीसीपीए ने संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक आहूत करने की अनुशंसा की: आधिकारिक सूत्र
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने राफेल सौदे को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया में कहा, "जो आरोप लगा रहे हैं, वे निरक्षर हैं... उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है... सो, इस पर आगे टिप्पणी करना उचित नहीं होगा..."

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जस्टिस गोविंद माथुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस क रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.

सेंसेक्स 2.50 अंक गिरकर 35,141.99 अंक पर; निफ्टी 6.20 अंक टूटकर 10,576.30 अंक पर हुए बंद.
राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के वरिष्ठ अधिकारियों के जवाब सुन लेने के बाद देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा, "एयर मार्शल और वाइस मार्शल वापस जा सकते हैं... यहां कोर्ट में अलग ही तरह का वॉर-गेम खेला जा रहा है... आप लोग वास्तविक वॉर-रूम में जा सकते हैं..."

बॉलीवुड सितारों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने परम्परागत कोंकणी समारोह में इटली में विवाह कर लिया है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: तेलंगाना के मुख्यमंत्री तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता के. चंद्रशेखर राव ने गजवेल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में चिंतागुफा के जंगल वाले इलाके में दोपहर 2:10 बजे हुए IED ब्लास्ट में एक नागरिक ज़ख्मी हो गया है. उसे चिंतागुफा के CRPF फील्ड अस्पताल में भेज दिया गया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की.

राफेल सौदे की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है.

चार लोगों के कार के साथ फरार हो जाने पर पंजाब पुलिस के अधिकारी ए. सिंह ने बताया, "एक टैक्सी ड्राइवर ने जम्मू स्टेशन से चार व्यक्तियों को बिठाया था, और पठानकोट जा रहे थे... लेकिन माधोपुर पहुंचकर इन चारों ने ड्राइवर को बाहर फेंक दिया, और उसकी कार लेकर फरार हो गए... हमने राज्य के सभी एन्ट्री प्वाइंट को अलर्ट कर दिया है..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा से मुलाकात की.

राष्ट्रीय हरित पंचाट (NGT) ने ब्यास तथा सतलुज नदियों में प्रदूषण के मसले पर पंजाब सरकार पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की रकम जमा कराने के लिए राज्य सरकार को दो सप्ताह का वक्त दिया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को दी गई अंतरिम राहत को 28 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

राफेल लड़ाकू विमान सौदे से जुड़े केस में CJI रंजन गोगोई ने एयर वाइस मार्शल चलपति से पूछा कि भारतीय वायुसेना में आखिरी बार विमान कब शामिल किए गए थे. एयर वाइस मार्शल चलपति ने कोर्ट को बताया कि सुखोई 30 आखिरी बार शामिल किए गए विमान थे, और चूंकि भारत को चौछी पीढ़ी से आगे के विमानों की ज़रूरत है, इसीलिए राफेल विमानों को चुना गया.

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह तथा दीपिका पादुकोण की शादी बुधवार को इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में होगी.

एयर वाइस मार्शल चलपति इस समय सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 1 में मौजूद हैं, और राफेल सौदे में देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई के सवालों के जवाब दे रहे हैं.

तमिलनाडु में कुड्डालोर जिले के कलेक्टर तथा जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी है, "चक्रवाती तूफान 'गाजा' के चलते गुरुवार को जिले के सभी निजी तता सरकारी स्कूल बंद रहेंगे..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार, दिल्ली विधानसभा स्पीकर, दिल्ली विधानसभा की चार समितियों को दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की अर्ज़ी पर नोटिस जारी किया है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने प्रताड़ना तथा समिति द्वारा बार-बार तलब किए जाने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने मुख्य अर्ज़ी के साथ मामले की अगली तारीख 27 नवंबर तय की है.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनी कालभोर गांव के निकट बुधवार तड़के एक तेंदुआ मरा हुआ पाया गया. मौत की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों में दिल्ली के महिपालपुर इलाके में दो सिखों को मार डालने के मामले में दो आरोपियों नरेश सहरावत तथा यशपाल सिंह को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दोषी करार दिया है. सज़ा का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा.

भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति देसाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन को लिखा है कि 17 नवंबर को वह सबरीमाला मंदिर जाएगी, अतः उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

ओडिशा में कालाहांडी के धर्मगढ़ इलाके में रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, और एक ज़ख्मी हो गया है. पुलिस तफ्तीश जारी है.

मासिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर अक्टूबर, 2018 के दौरान 5.28 फीसदी (प्रावधानिक) पर रही, जबकि पिछले माह में यह दर 5.13 फीसदी (प्रावधानिक) थी, और पिछले साल की इसी अवधि में यह 3.68 फीसदी रही थी.

राफेल सौदे से जुड़े केस में देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा, "राफेल सौदे की कीमतों पर कोई भी बहस तभी हो सकेगी, जब यह कोर्ट तय करेगी कि उन पहलुओं का सार्वजनिक होना ज़रूरी है..."

राफेल सौदे से जुड़े केस में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कीमत की जानकारी बंद लिफाफे में दे दी गई है, लेकिन इसमें अंतर-सरकार समझौते जैसे कारक भी हैं, जो उसका खुलासा करने से रोकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता राम माधव का ने कहा है, "वे (PDP तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस) कहते हैं कि जब तक 35ए का मुद्दा हल नहीं हो जाता, वे चुनावों का बहिष्कार करेंगे... दूसरी ओर, वे विधानसभा को भंग कर नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग भी करते हैं... मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर निकट भविष्य में चुनाव करवाए जाते हैं, तो आप उनमें मुकाबला करेंगे, या उनका बहिष्कार करेंगे...?"

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता राम माधव का कहना है, "जब से जम्मू एवं कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किया गया है, सभी सेक्टरों में विकास हुआ है... यहां तक कि जनता भी खुश है... सो, पार्टी ने तय किया है कि राज्यपाल शासन को कुछ और समय तक लागू रहने दिया जाए..."

राफेल सौदे से जुड़े केस में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीक्रेसी का क्लॉज़ विमान की कीमत से नहीं, एवियॉनिक्स तथा वेपनरी से जुड़ा है. राफेल की कीमत तथा उसमें वेपनरी तथा एवियॉनिक्स का हिस्सा कोर्ट को दे दिया गया है, लेकिन कोर्ट उसकी न्यायिक समीक्षा करने नहीं बैठ सकती.

राफेल सौदे से जुड़े केस में देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से पूछा, क्या भारतीय वायुसेना (IAF) का कोई अधिकारी कोर्ट में मौजूद है, जो इस मामले से जुड़े सवालों के जवाब दे सके? आखिर हम वायुसेना के लिए ही सौदा कर रहे हैं, सो, इस मामले पर हम  वायुसेना के अधिकारी से ही सवाल करना चाहेंगे.

कांग्रेस नेता तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली में कहा कि वह और सचिन पायलट, दोनों ही नेता राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 लड़ेंगे.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दौसा से सांसद हरीश मीणा ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है.
जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपुरा में हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्ज़े से हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. राज्य पुलिस के मुताबिक तफ्तीश जारी है.

राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे में तय की गई कीमतों पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इसके साथ सीक्रेसी का कोई मुद्दा जुड़ा नहीं हो सकता, क्योंकि सरकार खुद ही संसद में कीमत उजागर कर चुकी है. सरकार का यह तर्क बेकार है कि कीमतों का खुलासा नहीं किया जा सकता. वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि राफेल विमानों की कीमत पुराने सौदे की तुलना में 40 फीसदी ज़्यादा है.

महाराष्ट्र में नागपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को बुधवार को बाल दिवस के अवसर पर उनके बच्चों से मिलने का मौका दिया गया. नागपुर सेंट्रल जेल की SP रानी भोंसले ने बताया, "आमतौर पर कैदियों को सलाखों के पीछे रहकर परिवार से मिलने के मौके दिए जाते हैं... लेकिन आज कोई सलाखें बीच में नहीं रखी गई थीं..."

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइकल आर. पेन्स की सिंगापुर में हुई द्विपक्षीय बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा की गई, तथा अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आतंकवाद-रोधी कदमों पर भारत-अमेरिका सहयोग की सराहना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइकल आर. पेन्स के साथ सिंगापुर में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बीच चर्चा में द्विपक्षीय रिश्तों के साथ-साथ क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दे भी शामिल रहे... उपराष्ट्रपति ने माना कि भारत ने आर्थिक रूप से तरक्की की है... उनका मानना है कि क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भारत एक सकारात्मक कारक है..."

महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (Maharashtra State Backward Class Commission) गुरुवार को राज्य सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करेगा, जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर फैसला किया जा सके.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने राफेल सौदे के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी को ओर से प्रस्तुत होकर तीन-सदस्यीय पीठ को बताया कि सिर्फ तीन परिस्थितियों में अंतर-सरकार मार्ग अपनाया जा सकता है.

प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि सौदे में फ्रांस की सरकार की ओर से कोई संप्रभु गारंटी नहीं दी गई है.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित होस्टल में कथित रूप से खुदकुशी कर लेने वाले 18-वर्षीय एथलीट का नाम परविंदर चौधरी नहीं है, जैसा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया था, बल्कि उसका नाम पलेंदर चौधरी है.

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के टेन्नई में रॉयलपेट्टा स्थित मुख्यालय में राज्य के मुख्यमंत्री एदापद्दी के. पलानीस्वामी तथा उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की नई प्रतिमा का अनावरण किया.

राफेल सौदे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह की ओर से प्रस्तुत वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 36 राफेल विमानों के सौदे की कीमत दो बार संसद में उजागर की गई थी, इसलिए सरकार द्वारा यह कहा जाना स्वीकार्य नहीं है कि कीमतों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.

राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले एडवोकेट एमएल शर्मा ने कोर्ट से कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा फाइल की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि मई, 2015 के बाद फैसला किए जाते वक्त गंभीर फ्रॉड किया गया है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि मामले की सुनवाई पांच-सदस्यीय पीठ से करवाई जाए.

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, श्रीलंका की संसद ने महिंदा राजपक्षे सरकार के खिलाफ मतदान किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर एक वकील की उस मेंशनिंग पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है, जिसमें मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के 28 सितंबर के फैसले पर स्थगनादेश दिए जाने की मांग की गई है. CJI रंजन गोगोई ने कहा, "हम इस मामले पर सुनवाई 22 जनवरी को ही करेंगे..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइकल आर. पेन्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

देखें VIDEO: तमिलनाडु के एगमोर रेलवे स्टेशन पर भागते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे यात्री को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) कर्मी ने बचा लिया. यात्री को किसी तरह की चोट नहीं आई है. घटना सोमवार, 12 नवंबर की है.

छत्तीसगढ़ में नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के DIG पी. सुंदरराज ने बताया है, "(बीजापुर से 7 किलोमीटर दूर) बीजापुर घट्टी में हुए IED ब्लास्ट में चार BSF जवान, एक DRG तथा एक नागरिक ज़ख्मी हुए हैं... सभी घायलों को बीजापुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है... हालात काबू में हैं, लेकिन सुरक्षाबलों तथा नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है..."



भोपाल स्थित राजभवन में गुरुवार को जस्टिस एसके सेठ ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.

हरियाणा में रोहतक सिविल अस्पताल में 10 नवंबर को एक चपरासी ने मरीज़ के शरीर में टांके लगाए, और यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. मरीज़ का कहना है, "मेरे घाव से खून बह रहा था... डॉक्टर ने मुझे कोई दर्दनिवारक नहीं दिया... चपरासी आया, और डॉक्टर की मौजूदगी में मेरे घाव पर टांके लगाए..."

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है, "कुछ घटनाएं जानकारी में आती हैं, और हम तुरंत कार्रवाई करते हैं... हम मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ा रहे हैं... ज़्यादा डॉक्टरों की ज़रूरत है, क्योंकि डॉक्टर कम हैं... वर्ष 2013 से अब तक MBBS में दाखिलों की संख्या दोगुनी कर दी गई है..."

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के कलेक्टर तथा जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान 'गाजा' गुरुवार दोपहर को तट तक पहुंच जाएगा. DM ने बताया, "हमने 19 अंतर-विभागीय क्षेत्रीय टीमें गठित की हैं... तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत केंद्रों तक ले जाने के लिए व्यवस्था कर ली गई है..."

पंजाब के माधोपुर में चार शख्स एक कार के साथ फरार हो गए हैं. चारों लोग जम्मू से पठानकोट जा रहे थे. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

राजस्थान में बीकानेर-गूंगरगढ़ मार्ग पर रिदी गांव के पास एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है, और चार लोग घायल हो गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक अनिल गोटे ने पार्टी के अन्य विधायकों को लिखे खत में राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अनिल गोटे ने लिखा कि वह पार्टी में आपराधिक छवि वाले नेताओं के आने से खुश नहीं हैं, और उनकी पार्टी भी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को प्रवेश देकर अब कांग्रेस के ढर्रे पर चलने लगी है. अनिल गोटे महाराष्ट्र विधानसभा से 19 नवंबर को इस्तीफा देंगे.

हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर इलाके में बर्फ गिरी है.

महाराष्ट्र के नागपुर में 'छठ पूजा' के अवसर पर उगते सूर्य को 'अर्घ्य' देते श्रद्धालु.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित एथलेटिक्स अकादमी में बने होस्टल में रहने वाले 18-वर्षीय धावक परविंदर चौधरी ने कथित रूप से अपने कमरे में ही पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बुधवार को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 129वीं जयंती पर उनकी समाधि शांतिवन जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.


केरल के CM ने सबरीमाला मंदिर के मामले पर चर्चा के लिए 15 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई

सिंगापुर में आयोजित फिनटेक सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- वैश्विक अर्थव्यवस्था का चरित्र बदल रहा है, अब तकनीक की बड़ी भूमिका.
इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में एक घर से दंपति का शव मिला है. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान कंचन गुप्ता (35) और उसके पति प्रवेश कुमार (24) के तौर पर हुई है. एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा कि प्रवेश लोनी के सरस्वती विहार का रहने वाला था और वह अपनी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ दिसंबर 2017 में यौन दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कराने के बाद से अवसाद में था. 
मई 2018 में उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों में लापरवाही के मामले में चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि शामली के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को एक साल तक चुनाव से संबंधित कार्यों में न लगाया जाए.
पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, कहा- आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान.
इसरो आज खास तौर पर जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीएसएलवी एमके- III/ जीएसएटी 29 लॉन्च करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचेंगे. वे वहां सबसे पहले सिंगापुर फिनटेक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यात्रा के इस दौरान वे पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी बैठक में भाग लेंगे और अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com