विज्ञापन
6 years ago

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल से आज एक बार फिर पूछताछ कर सकती है. प्रफुल्ल पटेल के साथ-साथ ईडी कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट पेश होने से पहले किसानों से मुलाकात कर सकती हैं. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगी. 

निजी कारोबारियों के लिए तुअर आयात की सीमा को दोगुना करके अक्टूबर तक 4 लाख टन किया गया; कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए नाफेड भी बफर स्टॉक से 2 लाख टन का स्टॉक बाजार में बेचेगा : सरकार
नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव फिर नियुक्त किए गए, पी के मिश्रा को फिर से अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया गया. दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया.

प्रफुल्ल पटेल को ईडी ने कल फिर पूछताछ के लिए बुलाया, लगातार तीसरे दिन होगी पूछताछ.

RBI ने 1 जुलाई से पैसे ट्रांसफर के लिए NEFT और RTGS चार्ज हटाने के लिए बैंकों को दिया निर्देश.

नोएडा : दो पत्रकारों की जमानत अर्जी खारिज, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लेकर फर्जी खबर चलाने का आरोप, नेशन लाइव न्यूज़ चैनल से जुड़े हैं दोनों.
दिल्‍ली : पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर से बाहर निकले. एविएशन घोटाले के मामले में एजेंसी ने आज उनसे करीब 9.5 घंटे पूछताछ की.

पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आर एम लोधा को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि ठगी के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.
धौरहरा से भाजपा सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपमानित करने और धमकाने के लिए एफआईआर दर्ज करायी है.
पटना के किदवईपुरी में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के मामले में SSP गरिमा मलिक ने बताया, "प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है, पुरुष ने अपनी पत्नी और बच्चे को पिस्टल से गोली मार दी, और फिर खुदकुशी कर ली... उसने इसका ज़िक्र सुसाइड नोट में किया है... तफ्तीश जारी है..."

कांग्रेस नेता के.के. शर्मा ने कहा, "हम यहां सुबह 10 बजे से हैं, लेकिन बैठक दोपहर 3 बजे हुई... ऊंचे पदों पर बैठे जो नेता सही लोगों से बिना फैसले लिया करते हैं, वे भी चुनाव परिणामों के लिए ज़िम्मेदार हैं... मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को बैठक में बताया कि मेरे पास गुलाम नबी आज़ाद के खिलाफ कहने के लिए काफी कुछ है..."

देखें VIDEO: दिल्ली में लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में बहस हुई. एक कांग्रेस नेता ने कहा, "यह हमारा अंदरूनी मामला है..."

दक्षिणी अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए धमाके में छह नागरिकों की मौत

कंधार से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, दक्षिणी अफगानिस्तान में मंगलवार को एक सड़क किनारे हुए बम धमाके में एक कार में सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता कासिम अफगान ने कहा कि कार कंधार के डांड जिले से प्रांतीय राजधानी की ओर जा रही थी.
17वीं लोकसभा के लिए राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जनता दल यूनाइटेड (JDU) संसदीय दल का नेता चुना गया है. बैद्यनाथ प्रसाद महतो को JDU संसदीय दल का उपनेता चुना गया है, तथा दिलेश्वर कामत को JDU का मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) चुना गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें चक्रवाती तूफान 'वायु' से पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए संबद्ध राज्यीय व केंद्रीय मंत्रालयों व एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की गई.

भारतीय वायुसेना ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके के उत्तरपूर्व में लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा आज देखा गया... अब हेलीकॉप्टर विस्तृत इलाके में तलाश कर रहे हैं..."

भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया, "लापता एएन-32 विमान का मलबा भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने तलाश किया..."

नेपाल : रौताहाट जिले के चंद्रपुर में ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर 60 भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस को सोमवार रात को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दो भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, तथा 21 ज़ख्मी हो गए. बस ड्राइवर फरार हो गया है. घायलों का उपचार जारी है.

विमान के हिस्से, जो लापता एएन-32 के माने जा रहे हैं, विमान के उड़ान मार्ग से 15-20 किलोमीटर उत्तर में अरुणाचल प्रदेश में मिले हैं. 3 जून को लापता हुए इस विमान को तलाशने के अभियान में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी शामिल थे.

भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा मिला. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला. हादसे के वक्त विमान में 13 लोग सवार थे.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्यासागर कॉलेज में समाजसुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को स्थापित किया. उन्होंने ईश्वरचंद्र विद्यासागर की एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैं राज्यपाल का सम्मान करती हूं, लेकिन हर पद की संवैधानिक सीमा होती है... बंगाल को बदनाम किया जा रहा है... यदि आप बंगाल और उसकी संस्कृति को बचाना चाहते हैं, तो साथ आइए... बंगाल को गुजरात बनाने की साज़िश रची जा रही है... बंगाल गुजरात नहीं है..."

महाराष्ट्र के मंत्री तथा BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फैसला किया है कि राज्य विधानसभा के आगामी सत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाए, सो, जल्द ही सभी को अच्छी ख़बर मिलेगी... शिवसेना तथा अन्य सहयोगियों को उनकी उम्मीदों के अनुसार जगह मिलेगी..."

पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम उल्लंघन, भारतीय जवान शहीद

जम्मू से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के अकारण संघर्षविराम उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि घटना सोमवार को शाम 5 बजे हुई.
नागपुर (महाराष्ट्र) : वाडी इलाके में 25-वर्षीय एक युवक ने चार-वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया है. पुलिस इंस्पेक्टर आर.एल. पाठक ने बताया, "आरोपी की पहचान भूषण दहत के रूप में हुई है... उसने बच्ची को पहले कोई अश्लील वीडियो दिखाया, फिर उसके साथ रेप किया... IPC की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है..."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की नई प्रतिमा का अनावरण किया. यहां लगी प्रतिमा कुछ हफ्ते पहले BJP-TMC समर्थकों के झगड़े के दौरान तोड़ दी गई थी.
इंग्लैंड में वर्ल्ड कप 2019 खेल रही टीम इंडिया को मंगलवार को ज़ोरदार झटका लगा, जब पता चला कि सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते तीन हफ्ते तक मैदान से बाहर रहना होगा. शिखर अब वर्ल्ड कप 2019 के कई मैच नहीं खेल पाएंगे. शिखर को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए लीग मैच में चोट लगी थी, जिसमें उनके शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 36 रन से जीत हासिल की थी, और शिखर को ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.
जम्मू एवं कश्मीर : श्रीनगर के डिप्टी मेयर शेख इमरान के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग ने मंगलवार को छापा मारा.

पेट्रोल, डीज़ल के दाम में पांच दिन से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में लगातार पांच दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है, और मंगलवार को इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 70.43 रुपये, 72.68 रुपये, 76.12 रुपये और 73.17 रुपये प्रति लीटर रहे. डीज़ल के दाम भी चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 64.39 रुपये, 66.31 रुपये, 67.51 रुपये और 68.11 रुपये प्रति लीटर बने रहे.
पटना : किदवईपुरी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया को रिहा किया जाए..." उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा, "ट्रायल प्रभावित होगा..."
उत्तर प्रदेश में दो लोगों ने किया नाबालिग का सामूहिक बलात्कार

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शामली जिले में दो व्यक्तियों ने 15-वर्षीय एक लड़की को कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमने रिकॉर्ड देखा है... एक नागरिक के स्वतंत्रता के अधिकार में दखल दिया गया है... राय भिन्न हो सकती है..."

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश सरकार ने याचिका का विरोध का विरोध करते हुए कहा, "गिरफ्तारी के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया... ट्वीट बहुत अपमानजनक था..."
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, "ट्वीट क्या है, इससे मतलब नहीं... गिरफ्तारी किस प्रावधान में की गई है..."
दिल्ली : विदेशमंत्री डॉ एस. जयशंकर ने कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करते हुए कहा, "इस यात्रा के आयोजन में चीन सरकार के योगदान का ज़िक्र करना चाहूंगा, जो आपसी रिश्तों को बेहतर करने की दिशा में अहम कदम है..."

मंगलवार को सेंसेक्स, निफ्टी में सकारात्मक शुरुआत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत रौनक भरी रही. BSE का 30 कंपनियों वाला सूचकांक सेंसेक्स 63.84 अंक अथवा 0.16 प्रतिशत बढ़कर 39,848.36 अंक पर चल रहा है. इसी तरह NSE निफ्टी 10.65 अंक अथवा 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,933.35 अंक पर चल रहा है.
कश्मीर के IGP एस.पी. पाणि ने शोपियां में मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बारे में बताया, "दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया, और उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं... इस ऑपरेशन में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है... तलाशी पूरी हो चुकी है, हथियार व गोलाबारूद बरामद हुआ है... केस दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है..."

6 जून को 150-फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो-वर्षीय फतेहवीर सिंह की मौत को लेकर संगरूर (पंजाब) में स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

दिल्ली : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.

मौसम विभाग, मुंबई के DDGM के.एस. होसालीकर ने बताया, "चक्रवाती तूफान वायु का असर मुंबई पर भी पड़ेगा, लेकिन वह गंभीर नहीं होगा... चक्रवाती तूफान के बुधवार तड़के मुंबई के तट से समानांतर 250-300 किलोमीटर दूर से गुज़र जाने की संभावना है... मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी कर दी गई है..."

मैनहैटन की गगनचुंबी इमारत की छत पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, पायलट की मौत

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, अमेरिका में मैनहैटन की एक गगनचुंबी इमारत की छत पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें किसी आतंकवादी घटना का संदेह नहीं है.
दिल्ली : कई करोड़ के एयरलाइन सीट शेयरिंग घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंचे.

देखें VIDEO: जम्मू एवं कश्मीर : भारतीय सेना ने मंगलवार को पुंछ में कृष्णा घाटी ब्रिगेड के निकट एक IED को नियंत्रित विस्फोट कर नष्ट कर दिया.

उत्तर प्रदेश में एटा के SSP संजय कुमार ने बताया, "एक पुरुष तथा एक महिला के शव पेड़ से लटके मिले हैं... शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है... तफ्तीश जारी है..."

पश्चिम बंगाल : उत्तरी 24 परगना जिले के कांकीनारा इलाके में सोमवार रात को हुए एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है, और चार ज़ख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है, "अज्ञात बदमाशों ने कल रात देसी बम फेंका था... हम डरे हुए हैं... इलाके में लूटपाट भी होती रही हैं... हम मांग करते हैं कि प्रशासन हमारी मदद करे..."

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है, "नन्हे फतेहवीर की मौत के बारे में सुनकर बेहद दुःख हुआ... मैं वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूं कि उसके परिवार को यह भारी दुःख सहन करने की शक्ति दे... सभी जिलाधिकारियों से किसी भी खुले बोरवेल के बारे में रिपोर्ट तलब की है, ताकि भविष्य में इस तरह के भयावह हादसों को रोका जा सके..."

सीरियाई शासन और सहयोगी रूस के हवाई हमलों में सात बच्चों समेत 25 नागरिकों की मौत

बेरुत से समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, पश्चिमोत्तर सीरिया में सरकार के नियंत्रण से बाहर वाले क्षेत्र में सीरियाई शासन और उसके सहयोगी रूस द्वारा किए गए हवाई व रॉकेट हमलों में सात बच्चों सहित 25 नागरिकों की जान चली गई है. यह जानकारी 'सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के युद्ध निगरानी समूह ने दी.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुबह हुई सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल से आज एक बार फिर पूछताछ कर सकती है. प्रफुल्ल पटेल के साथ-साथ ईडी कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार से भी पूछताछ करने की तैयारी में है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com