विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Aug 19, 2019 22:06 (IST)
Link Copied
मशहूर संगीतकार खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन.
Aug 19, 2019 21:34 (IST)
Link Copied
एयर इंडिया की फ्लाइट में हादसा होते-होते बचा. दिल्ली से जयपुर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग. उड़ान भरने के 15 मिनट बाद भी विमान वापस दिल्ली लौटा. वापस लौटते ही आपातकालीन दरवाजे से यात्रियों को उतारा गया. सभी यात्री सुरक्षित.
Aug 19, 2019 20:20 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लगभग 30 मिनट तक फोन पर बात की. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों एवं आपसी सहयोग को लेकर चर्चा हुई.
Aug 19, 2019 17:54 (IST)
Link Copied
दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर. 205.34 मीटर पहुंचा यमुना का जलस्तर. 205.33 मीटर है खतरे का निशान.
Aug 19, 2019 16:51 (IST)
Link Copied
बागपत में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति हिरासत में

बागपत (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया है. दोघट थाना प्रभारी रमेश सिंह सिंधू ने कहा कि विवाहिता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Aug 19, 2019 16:44 (IST)
Link Copied
चंद्रमा की कक्षा में मंगलवार को पहुंचेगा चंद्रयान-2

चेन्नई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, चंद्रमा पर देश का दूसरा स्पेसक्राफ्ट चंद्रयान-2 मंगलवार की सुबह चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करेगा. भारतीय स्पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के मुताबिक, चंद्रयान-2 पर लगे दो मोटरों को सक्रिय करने से यह स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा की कक्षा में पहुंच जाएगा.
Aug 19, 2019 16:43 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान ने युद्धविराम उल्लंघन पर भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पाकिस्तान ने सोमवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा किए गए कथित युद्धविराम उल्लंघन पर भारतीय उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया.
Aug 19, 2019 16:39 (IST)
Link Copied
गुजरात के कच्छ में आया रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप

अहमदाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार दोपहर रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जान या माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.
Aug 19, 2019 16:36 (IST)
Link Copied
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, UAE तथा बहरीन की द्विपक्षीय यात्राएं करेंगे. वह 22 से 26 अगस्त, 2019 के बीच फ्रांस के बियारिट्ज़ में G7 शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.

Aug 19, 2019 16:32 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से इनकम टैक्स रिटर्न तथा GST रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है.

Aug 19, 2019 16:30 (IST)
Link Copied
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE यात्रा के दौरान वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ज़ाएद' भी ग्रहण करेंगे, जिसकी घोषणा अप्रैल, 2019 में की गई थी.

Aug 19, 2019 16:29 (IST)
Link Copied
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 अगस्त, 2019 को बहरीन की राजकीय यात्रा पर भी रहेंगे. PM नरेंद्र मोदी बहरीन की यात्रा पर जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे.

Aug 19, 2019 16:28 (IST)
Link Copied
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 अगस्त, 2019 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजकीय यात्रा पर रहेंगे, जहां वह अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा आपसी हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Aug 19, 2019 16:24 (IST)
Link Copied
पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपातकालीन राहत तथा पुनर्वास उपायों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 100 करोड़ रुपये की घोषणा की है.

Aug 19, 2019 15:45 (IST)
Link Copied
बिहार : निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी

पटना से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, बिहार के मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर से प्रतिबंधित एके-47 राइफल और दो हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापे मार रही है. पुलिस विधायक के खिलाफ जल्द से जल्द लुकआउट नोटिस जारी करने की भी तैयारी में है.
Aug 19, 2019 15:43 (IST)
Link Copied
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने डायरेक्ट टैक्स कोड रिपोर्ट केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को सौंप दी है.

Aug 19, 2019 15:38 (IST)
Link Copied
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है, "मैं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा का सदस्य निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देता हूं..."

Aug 19, 2019 15:32 (IST)
Link Copied
मुंबई स्थित नारकॉटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज़ विशेष अदालत ने पूर्व IPS अधिकारी साजी मोहन को दोषी करार दिया है. साजी मोहन को महाराष्ट्र एन्टी-टेररिज़्म स्क्वाड ने 2009 में 44 किलोग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. साजी मोहन के बॉडीगार्ड को भी दोषी करार दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी को बरी कर दिया गया है.

Aug 19, 2019 15:27 (IST)
Link Copied
UPA के शासनकाल के दौरान एयर इंडिया के लिए किए गए 111 विमानों के सौदे के सिलसिले में कांग्रेस नेता तथा पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को पेश होने के लिए समन भेजा है.

Aug 19, 2019 15:23 (IST)
Link Copied
विल्नियस : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लिथुआनिया के प्रधानमंत्री सॉलियस स्क्वेरनेलिस से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा की.

Aug 19, 2019 15:22 (IST)
Link Copied
दिल्ली स्थित एक विशेष अदालत ने अगस्तावेस्टलैंड केस से जुड़े एक मनी लॉन्डरिंग केस में व्यवसायी रतुल पुरी द्वारा उनके खिलाफ जारी गैर-ज़मानती वॉरंट को रद्द किए जाने के लिए दी गई अर्ज़ी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Aug 19, 2019 15:16 (IST)
Link Copied
सिलिगुड़ी स्थित राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अनुसार, विदेश-निर्मित सोने के 60 बिस्कुट, जिनका वज़न लगभग 10 किलोग्राम है, तथा जिनका मूल्य 3.8 करोड़ रुपये आंका गया है, ज़ब्त किए गए हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. तफ्तीश जारी है.

Aug 19, 2019 15:14 (IST)
Link Copied
दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिरकत के बाद गृह मंत्रालय से बाहर आते राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल. बैठक में गृह सचिव राजीव गाबा तथा वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी शामिल थे.

Aug 19, 2019 15:10 (IST)
Link Copied
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पार करने की कगार पर पहुंचा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, यमुना नदी का जलस्तर सोमवार को 204.50 मीटर के चेतावनी के निशान को पार कर गया और 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करने की कगार पर पहुंच गया, जिसके कारण प्रशासन को दिल्ली को इसके पूर्वी विंग से जोड़ने वाले एक पुल पर यातायात बंद करना पड़ा. सरकार ने कहा कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.
Aug 19, 2019 15:08 (IST)
Link Copied
दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह, NSA तथा गृह सचिव के बीच बैठक जारी. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक में NSA अजित डोभाल तथा गृह सचिव राजीव गाबा के अतिरिक्त वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी शामिल हैं.

Aug 19, 2019 14:34 (IST)
Link Copied
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित सहित कई अन्य नेता पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सोमवार को एम्स पहुंचे.
Aug 19, 2019 12:41 (IST)
Link Copied
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए राज्य में जंगलराज होने का आरोप लगाया है. मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा  'उप्र में कानून का नहीं बल्कि गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है, जिसकी वजह से अपराध चरम पर हैं तथा हत्याओं की तो बाढ़ आ गयी लगती है. हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो अति-दुःखद और अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.'
Aug 19, 2019 12:05 (IST)
Link Copied
केरल: बाढ़ जनित हादसों में मरने वालों की संख्या 121 हुई. 21 लोग अभी भी लापता हैं.
Aug 19, 2019 11:58 (IST)
Link Copied
उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले पर सोमवार को संविधान पीठ के पांच न्यायाधीशों में से एक के मौजूद ना होने के कारण सुनवाई नहीं हुई.
Aug 19, 2019 11:31 (IST)
Link Copied
तीन बार बिहार के CM रहे जगन्नाथ मिश्र का दिल्ली में आज सुबह निधन
Aug 19, 2019 10:43 (IST)
Link Copied
तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को SC से झटका, चलता रहेगा गोवा की कोर्ट में रेप केस का ट्रायल. सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की तरुण तेजपाल की याचिका. याचिका में आरोपों को रद्द करने की मांग की गई थी. 
Aug 19, 2019 10:29 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार को अचानक टाल दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार रोका गया है.
Aug 19, 2019 10:08 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर : राजौरी जिले में सोमवार से स्कूल खुल गए हैं.

Aug 19, 2019 09:52 (IST)
Link Copied
कश्मीर को अफगान शांति प्रक्रिया से जोड़ना अनुचित : अफगान राजदूत

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अफगानिस्तान की एक शीर्ष राजदूत ने कहा है कि कश्मीर के हालात को अफगानिस्तान में शांति समझौते के लिए जारी प्रयासों से जोड़ना 'दुस्साहसी, अनुचित और गैर-ज़िम्मेदाराना' है. अमेरिका में अफगानिस्तान की राजदूत रोया रहमानी ने कहा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान, अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान के उस दावे पर कठोरता से सवाल उठाता है कि कश्मीर में जारी तनाव अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया को काफी प्रभावित कर सकता है..."
Aug 19, 2019 09:49 (IST)
Link Copied
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते जलस्तर को लेकर दिल्ली सरकार ने संबद्ध अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Aug 19, 2019 09:30 (IST)
Link Copied
अपडेट : महाराष्ट्र : धुले में निमगुल गांव के निकट रविवार देर रात एक बस के कैंटर ट्रक से टकरा जाने से 15 लोगों की मौत हो गई है, और 35 लोग ज़ख्मी हो गए हैं.

Aug 19, 2019 09:26 (IST)
Link Copied
दिल्ली : हथिनीकुंड बैराज से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी में जलस्तर 204.70 मीटर (चेतावनी का स्तर 204.50 मीटर है) दर्ज किया गया. दिल्ली सरकार ने इलाके को खाली करने का आदेश जारी किया है. सिविल डिफेंस के वॉलंटियर तैनात कर दिए गए हैं.

Aug 19, 2019 09:17 (IST)
Link Copied
अमेरिका की तालिबान के साथ 'अच्छी' बातचीत जारी : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए तालिबान के साथ शांति समझौते पर बातचीत में प्रगति की सराहना की और कहा कि तालिबान और अफगान सरकार दोनों के साथ वार्ता अच्छी चल रही है. ट्रंप ने न्यूजर्सी में रविवार को संवाददाताओं से कहा, "तालिबान के साथ हमारी अच्छी बातचीत जारी है... अफगानिस्तान सरकार के साथ भी बातचीत अच्छी चल रही है..."
Aug 19, 2019 09:14 (IST)
Link Copied
उत्तरकाशी : वित्त सचिव अमित नेगी, IG संजय गुंज्याल तथा उत्तरकाशी के DM आशीष चौहान ने अराकोट में बादल फटने के बाद हालात का जायज़ा लिया.

Aug 19, 2019 08:51 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर ट्रक और एक बस के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर निम्गुल गांव के पास रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ.
Aug 19, 2019 06:28 (IST)
Link Copied
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 32 वर्षीय एक महिला को उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से जला दिया.
Aug 19, 2019 06:28 (IST)
Link Copied
आयुध कारखाना बोर्ड (ओएफबी) के असैन्य कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघों ने रविवार को कहा कि आयुध कारखानों के निजीकरण को लेकर सरकार के फैसले के खिलाफ वे एक महीने की हड़ताल पर जायेंगे, जबकि रक्षा मंत्रालय ने ऐसी किसी योजना से इनकार किया है.
Aug 19, 2019 06:27 (IST)
Link Copied
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को एक गड्ढे में नहाने गईं चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई.
Aug 19, 2019 01:10 (IST)
Link Copied
सुप्रीम कोर्ट उन्नाव गैंगरेप केस की पीड़िता व परिवार वालों के साथ सड़क हादसे के मामले में आज सुनवाई करेगा. सीबीआई इस मामले में केस का स्टेटस बताएगी. कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों में जांच पूरी करने को कहा था. 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"देश चलाने के लिए सहमति जरूरी, सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं" : पीएम मोदी
NEWS FLASH: मशहूर संगीतकार खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन
BJP MP निशिकांत दुबे, वकील अनंत देहाद्राई को रिश्वत के आरोप लगाने से रोकने की महुआ मोइत्रा की याचिका हाईकोर्ट में खारिज
Next Article
BJP MP निशिकांत दुबे, वकील अनंत देहाद्राई को रिश्वत के आरोप लगाने से रोकने की महुआ मोइत्रा की याचिका हाईकोर्ट में खारिज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;