विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

अजय कुमार सिंह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नए प्रेस सचिव नियुक्त.
पुलवामा हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता मुदसिर खान का सहयोगी जेईएम सदस्य सज्जाद खान देशभर में आतंकवादी हमलों की योजना बना रहा था : एनआईए ने अदालत को बताया.
करतारपुर गलियारा नौ नवंबर को भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया जाएगा: पाकिस्तानी अधिकारी
नेशनल कान्फ्रेंस ने सोमवार को कहा कि पार्टी अपने अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की जम्मू कश्मीर में जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएगी.

बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कहा, 'आपके वोटों सही अनुच्‍छेद 370 को हटाने जैसे साहसिक फैसले लेने की ताकत मिलती है. इस दिन तक पहुंचने के लिए बहुत बलिदान देना पड़ा.'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर फैसला हो गया है. दोनों पार्टियों ने 125-125 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. बाकी की 38 सीटें छोटे सहयोगी दलों को दी गई हैं.
ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकती हैं : राज्य सचिवालय के सूत्र ने दी जानकारी
दिल्ली की अदालत ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत तीन दिन बढ़ाई.

दिल्ली सरकार द्वारा 4 नवंबर से 15 नवंबर तक 'ऑड-ईवन' योजना को लागू करने के फैसले को चुनौती देते हुए एनजीटी में एक याचिका दायर की गई है.
आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर के. शिवा प्रसाद राव ने फांसी की लगाकर आत्महत्या की
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी से की मुलाकात
दिल्ली में मेट्रो के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या

एक अधिकारी ने बताया कि शक्ति नगर के रोशनारा गार्डन की निवासी आइसा खान जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चलती ट्रेन के आगे कूद गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके पर्स से एक मोबाइल नंबर बरामद हुआ है. 
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देश के #शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक #सेंसेक्स सुबह 10.09 बजे 180.96 अंकों की गिरावट के साथ 37,204.03 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 58.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,017.55 पर कारोबार करते देखा गया. 
ए़डमिरल कर्मबीर सिंह को नेवी चीफ बनाने के खिलाफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा की याचिका को ट्रिब्युनल ने खारिज किया
पेट्रोल, डीज़ल के दाम में वृद्धि थमी, कच्चे तेल में ज़ोरदार तेज़ी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में वृद्धि का सिलसिला सोमवार को एक बार फिर थम गया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के भाव में ज़ोरदार तेज़ी आई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.03 रुपये, 74.76 रुपये, 77.71 रुपये और 74.85 रुपये प्रति बने रहे. चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी स्थिरता के साथ क्रमश: 65.43 रुपये, 67.84 रुपये, 68.62 रुपये और 69.15 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे.
कानपुर : शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा से पहले समाजवादी पार्टी (SP) के विधायकों अमिताभ बाजपेयी तथा इरफान सोलंकी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके आवासों पर ही सावधानीवश हिरासत में ले लिया गया है.

दिल्ली : गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक जारी है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, गृह सचिव ए.के. भल्ला तथा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर कहा, "हम बातचीत कर रहे हैं, और जल्द ही फैसला कर लेंगे..."

दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने सरकार से आग्रह किया है कि ऑस्ट्रेलिया का अनुकरण करते हुए ट्यूशन फीस कवर करने के लिए विद्यार्थियों को ऋण दिए जाएं, तथा उनके भुगतान के लिए तब कहा जाए, जब उन्हें नौकरी हासिल हो जाए. मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव आ. सुब्रह्मण्यम ने समाचार एजेंसी ANI से पुष्टि की कि मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय इस प्रस्ताव को परख रहा है.

पश्चिम बंगाल : सिलिगुड़ी के जंक्शन मार्केट में सोमवार तड़के लगी आग में 12 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. किसी जानी नुकसान की ख़बर नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हमें खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में सामुदायिक कार्यक्रम (#HowdyModi) में हिस्सा लेंगे... ह्यूस्टन में सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने का अमेरिकी राष्ट्रपति का फैसला दोनों देशों के बीच रिश्तों की मज़बूती तथा अमेरिकी समाज तथा अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान की पहचान को रेखांकित करता है..."

पुंछ जिले में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम उल्लंघन

जम्मू से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान की सेना ने मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान की ओर से रविवार रात मोर्टार के गोले दागे जाने की घटना के दौरान सेना के कुछ जवान घायल हो गए.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के कुछ खिलाड़ियों को 'कुछ अनजान लोगों की ओर से मैसेज' मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एन्टी-करप्शन यूनिट (ACU) ने जांच शुरू कर दी है. BCCI के ACU प्रमुख अजीत सिंह ने कहा, "कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें अनजान लोगों की ओर से व्हॉट्सऐप मैसेज मिले हैं... हम भेजने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं... हमने खिलाड़ियों के बयान दर्ज कर लिए हैं..."

BSE सेंसेक्स में 198.16 अंक की गिरावट, 37,186.83 पर कर रहा है कारोबार

हरियाणा : रोहतक रेलवे सुपरिटेंडेट को 14 सितंबर को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लेटर मिला, कई जगहों पर विस्फोट की धमकी दी गई
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार को यमुना नदी में छह युवकों की नहाते समय डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि तीन युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया और शेष तीन शवों की तलाश जारी है.एक युवक को बचा लिया गया.
उस्मानाबाद पुलिस ने एक किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के कथित आरोपों में शिवसेना के सांसद ओमप्रकाश राजे निम्बालकर और 56 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में 59 वर्षीय एक किसान ने अपने गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
तमिलनाडु में 56 साल की महिला के पेट से 7 किलो का ट्यूमर निकाला गया. ऑपरेशन कोयंबटूर हॉस्पिटल में हुआ. ट्यूमर को निकालने में 7 घंटे लगे. मरीज अब पूरी तरह से ठीक है. 

सउदी अरब के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के पीछे ईरान का हाथ होने का आरोप लगाने के बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से अब भी मुलाकात कर सकते हैं. व्हाइट हाउस ने रविवार को यह जानकारी दी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com