विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

IND vs SA 1st T20I: बारिश से धुल गया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला पहला टी20 मुकाबला, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद.
आंध्र प्रदेश में नौका डूबी, 63 लोग थे सवार, 23 लोगों को बचाया गया, 40 लोग लापता. एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव कार्य में जुटीं.
प्रयागराज के कोराव में इलाके में एक घर में विस्फोट, 1 की मौत 2 घायल
दक्षिणी दिल्ली के असोला में आईसीआईसीआई बैंक के एक एटीएम से बदमाशों ने ढाई लाख रुपये उड़ाए

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, घटना ग्यारापट्टी गांव की
कांग्रेस पार्टी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है. समिति की अध्यक्षता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे.
झारखंड: जमशेदपुर में शनिवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी. सिदगोड़ा के थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर के बीच शनिवार को कहा कि उद्योगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुश्किल समय गुजर जायेगा. गडकरी ने विदर्भ उद्योग संघ के 65वें स्थापना दिवस पर कहा, 'मुझे पता है कि उद्योग काफी कठिन दौर से गुजर रहे है. हम वृद्धि दर बढ़ाना चाहते हैं.'
पश्चिम दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में एक महिला को उसके पति ने कथित रूप से जलाकर मार डाला. महिला के पति ने सोमवार को उसके शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी थी.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में यातायात उल्लंघन के लिये 1000 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया और 583 तिपहिया वाहनों को जब्त किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि दो घंटे के विशेष अभियान 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत 1016 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया और बिना वैध पंजीकरण दस्तावेज के सड़क पर चलाने के आरोप में ऑटो एवं टेम्पो समेत 583 तिपहिया वाहनों को जब्त किया गया. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com