विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

जेएनयू में फीस संबंधी मसले का हल हो गया है, छात्रों द्वारा आंदोलन जारी रखना उचित नहीं : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल
सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस ने ही सीएए के खिलाफ संसदीय पैनल के सामने अपनी आवाज उठायी थी, समिति के रिकार्ड को खंगाल लें. भाजपा ने पैन, आधार और राशन कार्ड को अमान्य बना दिया है, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे : ममता बनर्जी.
कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्‍ली में पार्टी के उन सभी वरिष्‍ठ नेताओं को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा. इसमें वो नेता भी शामिल हैं जिन्‍होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था.

सीएए, एनपीआर और एनआरसी एक पैकेज है, जो कि असंवैधानिक है ; एनआरसी का आधार एनपीआर है : 20 विपक्षी दलों का प्रस्ताव

खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर, 2019 में बढ़कर 7.35 प्रतिशत पर, नवंबर में यह 5.54 प्रतिशत के स्तर पर थी.

कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई विपक्षी दलों की बैठक के बाद बोले राहुल गांधी, युवाओं की समस्‍याओं की तरफ ध्‍यान देने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्‍यान भटकाने और लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. युवाओं की आवाज जायज है, इसे दबाया नहीं जाना चाहिए, सरकार को इसे सुनना चाहिए.

नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, यह याचिका माइनॉरिटी फ्रंट संस्था की ओर से दाखिल की गई है. यह पहली याचिका है जिसमें CAA के साथ NPR को भी चुनौती दी गई है.

कश्मीर में दूसरे दिन भी बर्फबारी, श्रीनगर से रवाना होने वाली और यहां पहुंचने वाली सभी उड़ानें रद्द
कश्मीर में बर्फबारी जारी रहने से सोमवार को भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिससे निवासियों को कंपकंपाती ठंड से कुछ राहत मिली. मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई वहीं घाटी में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से रवाना होने वाली और यहां पहुंचने वाली सभी उड़ानें खराब दृश्यता और रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण रद्द कर दी गईं.

लाहौर उच्च न्यायालय ने परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायाधिकरण को 'असंवैधानिक' करार दिया : पाकिस्तानी मीडिया.

सरकार दमन की नीति अपना रही है, यह नफरत फैला रही है और धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है : सोनिया गांधी ने विपक्ष की बैठक में कहा.

सेबी ने शीर्ष 500 कंपनियों में चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद को अलग-अलग करने की समयसीमा को दो साल बढ़ाकर अप्रैल 2022 की.
परिसर में 15 दिसंबर को पुलिस की बर्बरता के खिलाफ FIR के लिए अदालत जाने की संभावना तलाशेंगे, एनएचआरसी ने पहले ही छात्रों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की जांच शुरू कर दी है: जामिया कुलपति नज्मा अख्तर.
उछाल के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार. BSE सेंसेक्स 259.97 अंक चढ़कर 41,859.69 पर बंद हुआ. NSE निफ्टी भी 12,329.55 के स्तर पर पहुंचा.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ISIS मॉड्यूल के सभी चार संदिग्ध आतंकियों की रिमांड 8 बढ़ा दी है. चारों संदिग्धों में से एक को गुजरात के वडोदरा से और 3 को 9 जनवरी को दिल्ली के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया था.
गौरी लंकेश हत्याकांड : कर्नाटक की एक अदालत ने आरोपी ऋषिकेश देवदीकर को 15 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है.

कालिंदी कुंज - शाहीन बाग का रास्ता खुलवाने के लिए हाईकोर्ट में अर्ज़ी दाखिल. मंगलवार को हो सकती है सुनवाई.
गुजरात : सुरेंद्रनगर में जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार

सुरेंद्रनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक जेल से चार विचाराधीन कैदी रविवार रात फरार हो गए. भागने वाले कैदियों पर हत्या से लेकर खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले चल रहे थे. पुलिस उपाधीक्षक (लिंबडी) डी.बी. बसिया ने सोमवार को बताया कि लिंबडी उप जेल से विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया, "दिनेश शुक्ला, विजय करापडा, मयूरसिंह जडेजा और रमेश कारू ने प्रकोष्ठ का ताला तोड़ दिया और एक रस्सी की मदद से दीवार फांदकर भाग निकले..."
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दरियागंज में CAA-विरोधी प्रदर्शन से जुड़े मामले में अदालत से ज़मानत की गुहार लगाई.
कांग्रेस के राम सिंह नेताजी, विनय मिश्रा समेत पांच नेता AAP में शामिल

NDTV संवाददाता के अनुसार, बदरपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक राम सिंह नेताजी, कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा समेत पांच नेता आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं. उन्हें AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल किया. इससे पहले, कांग्रेस नेता शोएब इकबाल भी AAP में शामिल हो चुके हैं. चांदनी चौक से चार बार कांग्रेस के विधायक रह चुके प्रह्लाद सिंह साहनी भी पहले ही AAP में शामिल हो चुके हैं.
NDTV संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी नेता गुलाम नबी आज़ाद व अहमद पटेल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार, राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता अजित सिंह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता डी. राजा, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मनोज झा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) नेता पी.के. कुन्हालीकुट्टी, केरल कांग्रेस नेता सी. थॉमस, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट नेता सिराजुद्दीन अजमल तथा लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) नेता शरद यादव विपक्षी दलों की बैठक के लिए पहुंच चुके हैं.
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में CRPF के बंकर पर गोलियां दागी गईं

NDTV संवाददाता के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में CRPF के बंकर पर गोलियां दागी गईं. इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कार्यालय ने जानकारी दी है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 17 जनवरी को कोलकाता स्थित राजभवन में राज्य विधानसभा में सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई है.

भारतीय वायुसेना (IAF) ने कहा है, "इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में 41 विमान भाग लेंगे... भारतीय वायुसेना में अमेरिका से आए चिनूक हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर तथा अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर परेड में पहली बार शिरकत करेंगे..."

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में कहा, "हमने यहां (भारत) दिन-रात का टेस्ट मैच खेला, और हम उससे खुश हैं... यह किसी भी टेस्ट सीरीज़ का बहुत रोमांचक हिस्सा बन गया है, और हम दिन-रात के टेस्ट मैच खेलने को लेकर तैयार हैं... हम चुनौती के लिए तैयार हैं... हमारे पास हुनरमंदों की ऐसी टीम है, जो दुनिया में कहीं भी किसी भी फॉरमैट में सफेद, लाल या गुलाबी गेंद से किसी भी प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला कर सकती है..."

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, "दिलीप घोष ने जो कुछ भी कहा होगा, उसका BJP से कोई लेना-देना नहीं है, और वह दिलीप घोष की कल्पना की उड़ान है, तथा उत्तर प्रदेश और असम की BJP सरकारों ने कभी भी किसी भी वजह से लोगों पर गोलियां नहीं चलाईं... दिलीप दा द्वारा ऐसा कहा जाना बेहद गैरज़िम्मेदाराना है..."

संसद द्वारा दिसंबर, 2019 में पारित 126वें संविधान संशोधन (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को आरक्षण का विस्तार करने के लिए) का बिहार विधानसभा ने अनुमोदन कर दिया है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के तीन प्रोफेसरों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल, व्हॉट्सऐप, गूगल को नोटिस जारी किया है. याचिका में प्रोफेसरों ने 5 जनवरी को यूनिवर्सिटी कैम्पस में हुई हिंसा से जुड़े CCTV फुटेज, व्हॉट्सऐप संदेशों तथा अन्य सबूतों को संरक्षित रखे जाने का आग्रह किया है.

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की पीठ ने साफ किया कि वे सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के साथ-साथ मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर रोक, एक गैर-पारसी से शादी करने वाली पारसी महिलाओं को 'अगियारी' में प्रवेश पर रोक और दाउदी बोहरा समुदाय के बीच महिलाओं के खतना की परंपरा पर भी विचार करेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पुलिस सुधार की दिशा में हमारी सरकार ने आज (सोमवार को) सबसे बड़ा कदम उठाया है... उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लखनऊ तथा नोएडा में कमिश्नर प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है..."

सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की पीठ ने सोमवार को कहा कि सबरीमाला मंदिर मामले में 14 नवंबर को दिए गए समीक्षा आदेश में जिन सवालों का ज़िक्र है, सिर्फ उन्हीं सवालों पर सुनवाई की जाएगी.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बताया, "दिल्ली-NCR में गैरकानूनी मादक द्रव्य व्यापार के सरगना शैदुल शेख को स्पेशल सेल ने बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से गिरफ्तार किया है... दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था..."

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की मज़बूती

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक रुख और घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की मज़बूती

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक रुख और घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त के साथ खुलने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस द्वारा आहूत विपक्षी दलों की बैठक में उनकी पार्टी के शिरकत नहीं करने को लेकर कहा, "हमें ऐसी किसी बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं है... सो, ऐसी किसी बैठक में शिरकत की कोई तुक नहीं, जिसके बारे में हमें कोई जानकारी ही नहीं है..."

पेट्रोल, डीज़ल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल और डीज़ल के दाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कटौती होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.80 रुपये, 78.39 रुपये, 81.39 रुपये और 78.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है, और चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत भी घटकर क्रमश: 69.06 रुपये, 71.43 रुपये, 72.42 रुपये और 72.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
मध्य प्रदेश : पंधाना से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राम डंगोरे ने कहा, "मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के एक प्रश्नपत्र में भील जनजाति को आपराधिक प्रवृत्ति का तथा अनैतिक बताया गया है... कांग्रेस सरकार क्या करने की कोशिश कर रही है...? जिसने भी यह प्रश्नपत्र बनाया है, उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए..."

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : सालनपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय में रविवार रात को आग लगा दी गई. BJP का आरोप है कि इस वारदात के पीछे तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हाथ है. पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.

शेयरों में उछाल, BSE सेंसेक्स 248.34 अंक बढ़कर 41,848.06 पर पहुंचा.

पंजाब: पठानकोट में दिखे भाजपा सांसद सनी देओल के 'लापता' वाले पोस्टर
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा द्वारा गठित महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार ''ब्रह्मा,, विष्णु, महेश'' की तरह है.
लेह में जांस्कर नदी पर बर्फ के ऊपर पानी बहने के बाद, चादर ट्रेक पर 41 ट्रेकर को बचा लिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com