विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

जामिया के सैकड़ों छात्र CAB के खिलाफ सड़क पर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज- आंसूगैस के गोले भी छोड़े.
भारतीय सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है, "भारतीय सेना के 26 कॉलमों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सहायता के लिए असम में तैनात किया गया है..."

नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं करने की बात कहने वाले पांच राज्यों के बारे में सरकारी सूत्रों का कहना है, "नागरिकता का मुद्दा संविधान के सातवें शेड्यूल के अंगर्तगत केंद्रीय सूची का हिस्सा है... इस तरह का संशोधन पूरे देश पर लागू होगा..."

अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली रीयल एस्टेट केस की सुनवाई 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है.

दिल्ली : एक विशेष अदालत ने मोज़र बाएर बैंक लोन केस में व्यवसायी रतुल पुरी की ज़मानत अर्ज़ी को मंज़ूरी दे दी है.

मुंबई के मलाड में पहली कक्षा की छात्रा से स्कूल में अंजान शख्स ने की छेड़खानी

NDTV संवाददाता के अनुसार, मुंबई के मलाड में एक प्राइवेट स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा ने स्कूल के ही बाथरूम में छेड़खानी की शिकायत की है. आरोप अंजान युवक के खिलाफ लगाया गया है. पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. घटना 12 दिसंबर की है. शुक्रवार को ख़बर फैलने पर अभिभावकों ने स्कूल में जमा होकर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की.
सुप्रीम कोर्ट ने किया कश्मीर में बच्चों की गैरकानूनी हिरासत को लेकर दाखिल याचिका का निपटारा

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर में बच्चों की गैरकानूनी हिरासत को लेकर दाखिल याचिका का निपटारा किया. जस्टिस एन.वी. रमणा की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि जो रिपोर्ट मिली है, उससे बेंच सन्तुष्ट है, और किसी तरह के निर्देश देने की फिलहाल कोई ज़रूरत नहीं है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नागरिकता संशोधन कानून, 2019 की वैधता को SC में चुनौती दी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी नागरिकता संशोधन कानून, 2019 की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं चाहता हूं कि दोषियों (निर्भया केस) को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए, और जो भी औपचारिकताएं बची हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाना चाहिए..."

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे की प्रस्तावित भारत यात्रा को दोनों पक्षों ने निकट भविष्य में परस्पर सुविधाजनक तिथि तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है..."

महाराष्ट्र के मंत्री तता कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने या नहीं किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "हम अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की नीति का अनुसरण करेंगे..."

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई. इसके साथ ही संसद के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण का वीडियो अपलोड करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने लिखा, "मोदी को माफी मांगनी चाहिए - 1. पूर्वोत्तर को जलाने के लिए, 2. देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने के लिए और 3. इस भाषण के लिए, जिसका क्लिप मैं अपलोड कर रहा हूं..."

'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगने से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का साफ इंकार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' वाली अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है. झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में ज़ोरदार हंगामा हुआ, और BJP सांसजों ने राहुल गांधी से मांफी मांगने के लिए कहा. लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा..."

वर्ष 2012 के दिल्ली गैंगरेप केस (निर्भया गैंगरेप) के सभी चार दोषियों को पटियाला हाउस अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये पेश किया गया.

हिमाचल प्रदेश : नेशनल हाईवे 5 को वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया है.

जजों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग करने वाली याचिका SC ने केंद्र को भेजी

हाईकोर्ट के जजों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने और सुप्रीम कोर्ट के जजों की सेवानिवृत्ति आयु 65 से बढ़ाकर 68 या 70 वर्ष करने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेज दी है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) शरद अरविंद बोबड़े ने कहा, "इस पर हम सुनवाई करें, इससे बेहतर है कि सरकार फैसला ले... हम सुनवाई बंद कर रहे हैं... सरकार फैसला लेकर याचिकाकर्ता को जानकारी दे दे..."
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई.

सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश का मामला : SC ने दिया सात जजों की संविधान पीठ गठित करने का निर्देश

NDTV संवाददाता के अनुसार, सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए केरल सरकार को सुरक्षा देने के आदेश जारी करने से इंकार किया. CJI ने जल्द से जल्द 10-50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर सात जजों का संविधान पीठ का गठन करने का निर्देश दिया.
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सांसद कनिमोई ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर कहा, "प्रधानमंत्री ने 'मेक इन इंडिया' कहा था, जिसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन देश में हो क्या रहा है...? यही राहुल गांधी कहना चाहते थे... दुर्भाग्य से 'मेक इन इंडिया नहीं हो पा रहा है, और देश में महिलाओं के साथ रेप किए जा रहे हैं... यही चिंता है...'"

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर हंगामे के बाद लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UK चुनाव में बहुमत हासिल कर लेने पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बधाई दी है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर लोकसभा में कहा, "ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक नेता आह्वान कर रहा है कि भारतीय महिलाओं के साथ रेप किया जाना चाहिए... क्या देश के लोगों के लिए यही राहुल गांधी का संदेश है...?"

'नागरिकता संशोधन कानून के चलते असम, त्रिपुरा और पूर्वोत्तर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति' को लेकर कांग्रेस तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत कार्यस्थगन नोटिस दिया है.

'नागरिकता संशोधन कानून को लागू किए जाने के खिलाफ असम तथा देश के अन्य हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों' को लेकर कांग्रेस तथा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन घटे, डीज़ल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीज़ल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.89 रुपये, 77.55 रुपये, 80.54 रुपये और 77.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीज़ल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ TMC सांसद महुआ मोइत्रा भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं

NDTV संवाददाता के अनुसार, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, और जल्द सुनवाई की मांग की. देश के प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े ने कहा, आज सुनवाई नहीं होगी, आप रजिस्ट्रार के पास जाएं.
UK में बोरिस जॉनसन ने आम चुनाव में बहुमत हासिल किया : BBC
नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

NDTV संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रपति के मुहर लगाने के बाद नागरिकता संशोधन कानून, 2019 को चुनौती देने वाली पहली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल. वकील एहतेशाम हाशमी द्वारा दायर की गई याचिका में एक्ट को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि एक्ट धर्म के आधार पर भेदभाव करता है.
BSE सेंसेक्स 284 अंक उछला, NSE निफ्टी 12,000 के पार

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, मजबूत विदेशी संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना रहा, और जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 284 अंक उछला, जबकि निफ्टी भी 12,000 के ऊपर खुलने के बाद बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स सुबह 9:29 बजे पिछले सत्र से 238.32 अंक, यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 40,820.03 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 63.70 अंक, यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 12,035.50 पर बना हुआ था.
उत्तराखंड : बर्फबारी के चलते सुकी टॉप व राडी टॉप के निकट गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे तथा सुवाखोली-मसूरी-देहरादून हाईवे ब्लॉक हो गए हैं.

डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील, गुवाहाटी में प्रदर्शनकारी कर रहे हैं अनशन

गुवाहाटी से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के विरोध में प्रदर्शनों के बाद डिब्रूगढ़ में लगे अनिश्चितकालीन कर्फ्यू में शुक्रवार को पांच घंटे की ढील दी गई, वहीं, गुवाहाटी में प्रभावशाली छात्र संगठन अखिल असम छात्र संघ (AASU) द्वारा आहूत किए गए अनशन के लिए चांदमारी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए.
'निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े आपराधिक मामलों की लम्बे समय से लम्बित सुनवाई' को लेकर तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद के. रवींद्र कुमार ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

ज़मानत मिलने के एक दिन बाद हिरासत से रिहा किए गए आसिफ अली जरदारी

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) द्वारा पार्क लेन और फर्जी खातों के मामलों में चिकित्सा आधार पर जमानत मिलने के एक दिन बाद पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) से हिरासत से रिहा कर दिया गया है. 'डॉन न्यूज़' के मुताबिक, रिहाई के बाद गुरुवार को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के नेता को राजधानी के जरदारी हाउस में ले जाया गया. PPP नेता के शुक्रवार को कराची जाने की उम्मीद है.
कश्मीर में राजमार्ग बनाने के लिए दमदमा साहिब गुरुद्वारा तोड़ने पर राजी हुआ सिख समुदाय

श्रीनगर से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कश्मीर में सिख समुदाय ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर को बारामूला से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 72 साल पुराने गुरुद्वारे दमदमा साहिब को तोड़े जाने पर गुरुवार को सहमत हो गया. इस राजमार्ग का निर्माण एक दशक से अटका हुआ था. सिख समुदाय और श्रीनगर जिला प्रशासन के बीच हुए एक समझौते के अनुसार नया गुरुद्वारा पास में एक वैकल्पिक स्थल पर बनाया जाएगा. श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने गतिरोध तोड़ने के लिए व्यक्तिगत रूप से चर्चा में हस्तक्षेप किया. एक अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त और गुरुद्वारा प्रबंधन की मौजूदगी में गुरुद्वारा दमदमा साहिब को तोड़ने का काम शुरू हुआ. जब तक नई जगह पर गुरुद्वारा बन नहीं जाता, तब तक यह एक अस्थायी स्थान में रहेगा.
रुझानों में लेबर पार्टी की करारी हार के आसार दिखने के बाद पार्टी नेता जेरेमी कॉरबिन ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है.

दिल्ली: इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो एलपी मार्सुडी भारत आ गए हैं. वह आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
गुवाहाटी: असम विधानसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता (LoP) देवव्रत सैकिया ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी से गुरुवार को उनके निवास पर मुलाकात की.
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में गुरुवार को 250 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया.
गौतम बुद्ध नगर में जेवर हवाई अड्डे के लिए लगभग 6,800 पेड़ काटे जाने हैं. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा, "वन विभाग ने 6,800 पेड़ों को काटने की अनुमति दी है, हम उन्हें 68,000 पेड़ लगाने के लिए पैसा देंगे."
असम विधानसभा में देवव्रत सैकिया, विपक्ष के नेता (LoP): मैंने विधानसभा अध्यक्ष से असम के लोगों की चिंताओं पर चर्चा करने के लिए राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया.
झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी ने कहा था 'मेक इन इंडिया' लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह 'रेप इन इंडिया' है. उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर वह एक दुर्घटना की शिकार हुई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा.''

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: