विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 28 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गुरुवार को असम में रहेंगे. वे वहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी गुरवार को प्रातः 11 बजे उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन-सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा मेरठ में मोदीपुरम के पास होगी. इसके पश्चात प्रधानमंत्री दोपहर सवा एक बजे रुद्रपुर (उत्तराखंड) के मोदी मैदान में जन-सभा को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे वे जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के भालवाल  में अखनूर ब्रिज के पास रैली को संबोधित करेंगे.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को दोपहर दो बजे असम के कालियाबोर में और अपराह्न साढ़े तीन बजे जोरहट में जन सभाओं को संबोधित करेंगे.ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश की 100 से अधिक लोकसभा सीटों पर आम लोगों से सीधा संवाद कर चुके हैं. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर से दिया टिकट.

मुझे समझ नहीं आता कि क्या ये वही कांग्रेस है, जिसमें रहकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद भारत की कल्पना की थी : पीएम मोदी

11 अप्रैल को जब आप कमल के फूल के सामने वाले ईवीएम का बटन दबाएंगे, तो उसकी आवाज देश के भीतर जमे आतंकियों और उनके साथियों में तो खलबली मचाएगी ही और साथ में सीमा पार भी उसकी गूंज सुनाई देगी : पीएम मोदी
डोगरों की शौर्यगाथा और हम भाजपा के लोगों की रगों में दौड़ रही प्रेमनाथ डोगरा जी की त्याग और तपस्या हमें नई स्फूर्ति दे रही हैं : पीएम मोदी

मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब में पूरे देश से आशीर्वाद लेने निकला हूं तो पहले दिन जम्मू में मुझे माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है : पीएम मोदी
विजयवाड़ा में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं यहां आंध्र प्रदेश के लोगों से चंद्रबाबू नायडू को वोट देने की अपील करने आया हूं.'

तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्‍ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से दिया इस्‍तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी.

लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और लिस्‍ट. नासिर कुरैशी मुरादाबाद से, भागवत सरन गंगवार बरेली से, पूजा पाल उन्‍नाव से, श्‍याम सुंदर यादव झांसी से और नथुनी प्रसाद कुशवाहा कुशीनगर से होंगे उम्‍मीदवार.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म 'राम की जन्मभूमि' की रिलीज में हस्तक्षेप से इनकार किया. यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है.
रामपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार जया प्रदा के खिलाफ की गई टिप्‍पणी को लेकर राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने सपा नेता फिरोज खान को भेजा नोटिस.

दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला एक अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रखा. अंतरिम राहत तब तक जारी रहेगी.

कांग्रेस ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अवैध प्रवासियों को बसाया, असम की भाजपा सरकार ने उन्हें बाहर करने का साहस किया : अमित शाह
झारखंड : अर्थशास्‍त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्‍यां द्रेज जिन्‍हें गढ़वा में बिना इजाजत एक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था, उन्‍हें रिहा कर दिया गया है.

पटना साहिब से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, सिचुएशन कुछ भी हो लोकेशन वही होगा.

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने की राहुल गांधी से मुलाकात.


कीर्ति आजाद को कांग्रेस देगी टिकट, बेतिया सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें.

शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे. आपको बता दें कि वे आज कांग्रेस में शामिल होने वाले थे, लेकिन डेट टल गई है. 
रूद्रपुर में बोले पीएम मोदी, घर में घुसकर मारा तो भी सवाल किये गए.
 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा. 
दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निलंबित पंजाब के नेता हरिंदर सिंह खालसा बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की.
कांग्रेस ने कहा, शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी में शामिल होने पर कोई लड़ाई नहीं, बस थोड़ी सी देरी. 2 बजे के बाद तय हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मेरठ की रैली में कहा, आपको सबूत चाहिये या सपूत चाहिये. 
शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे. ज्वाइनिंग की डेट टली. बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न के कांग्रेस ज्वाइन करने पर कोई संशय नहीं है, लेकिन कांग्रेस आरजेडी में जो पेंच फंसा है, उसकी वजह से आज ज्वाइनिंग टल गई है. 
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'राम की जन्मभूमि' की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक को अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम राजेश श्रीवास्तव है. आपको बता दें कि इस मामले में तुगलक रोड थाने में केस दर्ज हुआ था. 
कर्नाटक : जेडीएस नेता और मंत्री सीएस पुट्टाराजू के घर इनकम टैक्स विभाग का छापा जारी.
डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि ए-सैट मिसाइल प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए 100 वैज्ञानिकों ने दिन-रात काम किया.

जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है. अब तक 2 शव बरामद किये गए हैं. खोज अभियान जारी है.
दिल्ली के करोलबाग में आग लगने से चार कारें हुईं जलकर खाक.यह घटना करोलबाग के कार रिपेयर मार्केट में रात करीब डेढ़ बजे हुई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com