विज्ञापन
6 years ago

लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर हुए चुनाव के लिए सात दौर के मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना होगी. मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों पर गुरुवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के मतों का सत्यापन करने के लिए वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जाएगा. कुल 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज मतगणना के बाद होगा. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था. लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है. मतगणना प्रक्रिया के तहत सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के दिग्गज नेता शामिल हैं.

2014 से 2019 आते आते सेक्‍युलरिज्‍म की जमात ने बोलना बंद कर दिया है. इस चुनाव में एक भी रानजीतिक दल सेक्‍युलरिज्‍म का नकाब पहन कर जनता को गुमराह नहीं कर पाया.

ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो 4-5 साल से पैसों कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है. ये उसके आशीर्वाद की विजय है. ये विजय उन बेघरों की विजय है जो जीवन भर कच्चे मकान में रहे और आज अपने पक्के घर में रह रहे हैं. ये उन लोगों की विजय है : पीएम मोदी
- ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है. ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है : पीएम मोदी
दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए हैं. दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी अपनी नम्रता, आदर्श को नहीं छोड़ेंगे : पीएम मोदी

कर्नाटक के टुमकुर लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा भारतीय जनता पार्टी के जी एस वासवराज से 13 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए हैं.

आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है. इस लोकसभा चुनाव में जो विजयी हुए हैं, उन सभी विजेताओं को मैं हृदयपूर्वक बधाई देता हूं : पीएम मोदी
इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है. ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है : पीएम मोदी
मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और लोकतंत्र के इतिहास में लोकतंत्र के लिए मरना, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी : पीएम मोदी
2019 के मतदान का आंकड़ा अपने-आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है : पीएम नरेंद्र मोदी
आज देश की कोटी-कोटी नागरिकों ने इस फ़कीर की झोली को भर दिया. मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुका कर नमन करता हूं : पीएम मोदी

देश के लोगों ने इस फकीर की झोली को भर दिया : लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी मुख्‍यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा.
इतनी हिंसा के बाद भी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीतीं. यह बताता है कि आने वाले दिनों में राज्‍य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है. 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. ये सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिला है: अमित शाह
पांच साल के अंदर नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों का जीवन स्तर उठाने के लिए आजादी के 70 साल के बाद पहली बार सार्थक कदम उठाए. करोड़ों गरीब परिवारों का आशीर्वाद उनका जनसमर्थन हमारी विजय का संबल बना है : अमित शाह
करोड़ों कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे चुनाव अभियान में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की वो हमारी जीत का आधार बनी : अमित शाह
आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है : अमित शाह

महाविजय के महानायक हैं पीएम नरेंद्र मोदी : बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह
बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

सेंसेक्स 298.82 अंक घटकर 38,811.39 अंक पर और निफ्टी 80.85 अंक गिरकर 11,657.05 अंक पर बंद.
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, ट्वीट कर कहा, 'सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत'

यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है. मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं : अमित शाह
बीजेपी ने कमलनाथ का इस्‍तीफा मांगा, मध्‍य प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष ने NDTV से कहा - जनादेश को देखते हुए इस्तीफा दें कमलनाथ.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करीब दो बजे बीजेपी ऑफ़िस आएंगे, पीएम मोदी करीब पांच बजे बीजेपी ऑफ़िस आएंगे.
पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से 36,205 मत से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त को देखते हुए सेंसेक्‍स में शुरुआती कारोबार में 600 अंकों से ज्‍यादा की तेजी.
बीजेपी के सभी जीतने वाले उम्मीदवारों को दिल्ली पहुंचने का निर्देश, पार्टी आलाकमान ने कहा 25 मई तक दिल्ली पहुंचें. जीत का प्रमाणपत्र लेते ही दिल्ली पहुंचने का निर्देश.
लोकसभा चुनाव 2019 : वोटों की गिनती शुरू,जल्‍द आएगा पहला रुझाान.

नागपुर में नितिन गडकरी के घर को बीजेपी के रंग में रंग दिया गया है.
बीजेपी जीत के प्रति आश्वस्त, दिल्ली बीजेपी ने बीस हजा़र कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया, शाम को पीएम मोदी की अगवानी के लिए पहुंचेंगे कार्यकर्ता.
पश्चिम बंगाल में मतगणना के दौरान हिंसा रोकने के लिए मतगणना स्थलों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने राज्य में पहले से मौजूद सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 82 कंपनियों के अतिरिक्त 200 कंपनियों को तैनात किया है. बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर देश की बाकी संसदीय सीटों के साथ गुरुवार को मतगणना होगी. मतगणना प्रक्रिया के दौरान तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी जबकि सबसे अंदरुनी सुरक्षा घेरा केंद्रीय बलों की निगरानी में रहेगा.
लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क कर दिया है. मंत्रालय का कहना है कि कुछ पक्षों द्वारा किए गए हिंसा भड़काने के आह्वान को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. मंत्रालय ने ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कानून-व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए कहा है. मंत्रालय ने कहा है कि स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com