विज्ञापन
7 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया. केंद्रीय कैबिनेट में नौ नए मंत्री शामिल किए गए. नए चेहरों में मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख रह चुके सत्यपाल सिंह, पूर्व गृह सचिव रह चुके आरके सिंह, पूर्व आईएफएस अधिकारी हरदीप पुरी, और पूर्व आईएएस अधिकारी अल्फोंस कन्नाथनम के नाम प्रमुख हैं. इस ख़बर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
 

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से जुड़े ताज़ातरीन अपडेट्स यहां देखें :

श्रीलंका को दूसरा झटका, दिलशान मुनावीरा (4) भी भुवनेश्‍वर के शिकार बने, स्‍कोर 40/2 
श्रीलंका को पहला झटका, निरोशन डिकवेला (2) को भुवनेश्‍वर ने आउट किया, स्‍कोर 14/1
सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके कहा- अपने पुराने प्यारे दोस्त पीयूष गोयल का रेलवे मंत्रालय का जिम्मा दिए जाने पर स्वागत करता हूं. रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए वह मेरी हर तरह से मदद ले सकते हैं.
INDvsSL 5th ODI: श्रीलंका टीम के कप्‍तान उपुल थरंगा ने टॉस जीता, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. 

अनंत हेगड़े कौशल विकास राज्यमंत्री, गजेंद्र शेखावत कृषि राज्यमंत्री बनाए गए
गिरिराज लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, शिवप्रताप शुक्ला वित्त राज्यमंत्री बनाए गए
वीरेंद्र कुमार अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री, अश्विनी चौबे स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाए गए
वाणिज्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षामंत्री बनाया गया है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी महिला को रक्षा मंत्रालय दिया गया है. जेएनयू की छात्रा रहीं निर्मला सीतारमण के काम से पीएम मोदी खुश थे और उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय में रहते हुुए कई अहम मंत्रालय समझौते किए हैं.

राज्यवर्द्धन राठौड़ को युवा और खेल मंत्रालय दिया गया, वह सूचना प्रसारण राज्यमंत्री भी रहेंगे.
कैबिनेट विस्तार : केजे अल्फांस को पर्यावरण मंत्रालय दिया गया. पुरी, सिंह, अल्फांस स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री होंगे. कलराज मिश्र का मंत्रालय गिरिराज सिंह के पास गया. 
कैबिनेट विस्तार : उमा भारती को दिया गया स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय. 

हरदीप पुरी को आवास और शहरी विकास दिया गया

आरके सिंह को बिजली और वैकल्पिक ऊर्जा का जिम्मा सौंपा
कांग्रेस ने कैबिनेट विस्तार पर कहा- निर्मला से उम्मीद है कि वह रक्षा मंत्रालय का हाल वाणिज्य की तरह न कर दें.  निर्मला के रहते आयात निर्यात में जबरदस्त कमी आई. 
नरेंद्र तोमर को ग्रामीण विकास और खनन मंत्रालय दिया. पंचायती विकास मंत्री भी वही होंगे.  
कैबिनेट विस्तार : गडकरी को गंगा और जल संसाधन मंत्रालय का जिम्मा दिया. सड़क परिवहन उन्हीं के पास रहेगा

स्मृति ईरानी सूचना प्रसारण मंत्रालय दिया गया
कैबिनेट विस्तार : सुरेश प्रभु होंगे देश के नए वाणिज्य मंत्री.
कैबिनेट विस्तार : निर्मला सीतारमण होंगी देश की नई रक्षा मंत्री. देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री होंगी.






उमा भारती बोलीं, मैं नाराज नहीं. मेरा प्रोग्राम पहले से तय था. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नही हुई थीं उमा. 

कैबिनेट विस्तार : रक्षा मंत्रालय अरुण जेटली से वापस लिया जाएगा, वह वित्त मंत्री बने रहेंगे. उनकी जगह अब किसे दी जाएगी डिफेंस मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी फिलहाल तय नहीं. 
आरके सिंह ने कहा- अभी तो हमने शपथ ली है. क्या जिम्मेदारी मिलेगी... पता नहीं. पहले स्टडी करुंगा, फिर बोलूंगा. 
कैबिनेट विस्तार पर JDU के केसी त्यागी ने कहा, यह बीजेपी का 'आतंरिक फेरबदल' था, न कि NDA का. इसलिए हम इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे. 
कैबिनेट विस्तार :  किसके पास कौन सा मंत्रालय

अरुण जेटली के पास ही बने रहेंगे वित्त और रक्षा मंत्रालय

कैबिनेट विस्तार :  किसके पास कौन सा मंत्रालय

पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय दिया गया. 
पीएम मोदी चीन के लिए रवाना हुए. चीन में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं पीएम.
कैबिनेट विस्तार के बाद पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को ट्वीट करके  दी बधाई. बोले- उनके अनुभवसे  मंत्रिपरिषद को बहुमूल्य योगदान मिलेगा.



दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चला कर कम से कम 15 हजार अवैध इमारतें हटवाने वाले पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अलफोन्स कन्नाथनम अब मोदी मंत्रिपरिषद के विस्तार का हिस्सा बने हैं. 
जापान सरकार ने पुष्टि की नॉर्थ कोरिया ने न्यूक्लियर टेस्ट किया : एएफपी 
2019 के चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने मंत्रिमंडल में बदलाव किया है. मोदी कैबिनेट में आज बदलाव हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल किए हैं. राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को मंत्री बनाया गया है. 




मोदी कैबिनेट का तीन सालों में तीसरा विस्तार पूरा हुआ. राष्ट्रपति भवन में 9 मंत्रियों ने ली शपथ. 4 मंत्रियों को दिया गया प्रमोशन. 
कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, केजे अल्फांसो ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ. केरल काडर के आईएएस रह चुके हैं

कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, गजेंद्र सिंह शेखावत ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ. जोधपुर से लोकसभा सदस्य हैं. 

कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, हरदीप सिंह पुरी ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ. सुरत्रा परिषद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख रह चुके हैं.

कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, आरके सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार के आरा से लोकसभा सदस्य हैं. 

कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, अनंत कुमार हेगड़े ने मंत्री पद की शपथ ली



कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्य मंत्री बनाए गए

कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, अश्विनी कुमार चौबे ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार के बक्सर से लोकसभा सदस्य हैं. राज्य मंत्री बनाए गए.

कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी, शिव प्रसाद शुक्ला ने मंत्री पद की शपथ ली. य़ूपी से राज्यसभा के सदस्य हैं. 

कैबिनेट फेरबदल : मुख्तार अब्बास नकवी समेत निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल ने ली शपथ

कैबिनेट फेरबदल : राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू, धर्मेंद्र प्रधान ले रहे हैं शपथ, कैबिनेट मंत्री बनाए गए
कैबिनेट फेरबदल : पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा
हमारे रिपोटर्स का कहना है, सुषमा स्वराज या फिर सुरेश प्रभु को रक्षा मंत्रालय दिया जा सकता है

4 मंत्रियों को प्रमोशन मिलने की खबरों के बीच धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी खिलखिलाकर अभिवादन करते हुए दिखे

उमा भारती भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगी शामिल, उन्होंने कहा- वह शहर से बाहर हैं
राष्ट्रपति भवन पहुंचे नए मंत्री, थोड़ी देर में कैबिनेट विस्तार शुरू होगा

पूर्व आईपीएस सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह बागपत का सम्मान है, देश के पुलिसकर्मियों का सम्मान है.
पूर्व आईपीएस सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह बागपत का सम्मान है, देश के पुलिस कर्मयों का सम्मान है.
शिवसेना नाखुश, राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होगी शामिल (ANI)
जम्मू कश्मीर : पुंछ के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन
नए मंत्रियों से मिल रहे हैं पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण, नकवी पीएम आवास पहुंचे
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे. शपथ ग्रहण साढ़े दस बजे होगा.
आरके सिंह ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया और कहा कि मेरी क्षमता पर यकीन करने के लिए धन्यवाद. साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग अभी तय नहीं है.
मोदी कैबिनेट फेरबदल : 4 मंत्रियों को आज कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है- निर्मला सीतारमण, एमए नकवी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान
तीन साल में तीसरी बार होने जा रहे पीएम मोदी के कैबिनेट के नए मंत्री आज सुबह 10:30 बजे शपथ लेंगे. विस्तार में जेडीयू-शिवसेना को जगह नहीं दी गई है. 
नए मंत्रियों की संभावित सूची : 


यूपी में सीएनजी के कीमतों में बढ़ोतरी. आईजीएल ने 3.52 रुपये प्रति किग्रा का ऐलान किया (ANI)
पीएम मोदी आज चीन में BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होंगे. ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत चीन के शियामेन में हो रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे नए बनने जा रहे मंत्रियों से नाश्ते पर मुलाकात करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक हरदीप पुरी, सतपाल सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, अश्विनी चौबे, वीरेंद्र कुमार, शिव प्रताप शुक्ला, अनंत कुमार हेगड़े, आरके सिंह और गजेंद्र सिंह नए मंत्री के रूप में लेंगे शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में आज बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में नौ नए मंत्री शामिल किए जाएंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com